हिन्दुस्तान मेल, इंदौर। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 2 के वार्ड 30 में कृष्णबाग कॉलोनी में गंदगी का अंबार लगा है। यहां ड्रेनेज का पानी सड़कों पर बहता रहता है। इसी गंदगी के बीच रहवासियों को गुजरना होता है। पार्षद और उनके पति से रहवासियों ने कई बार शिकायत की, लेकिन कोई हल नहीं निकला। बता दें कि वार्ड में ड्रेनेज का कार्य भी चल रहा है, इसके बावजूद यहां कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उधर, मालवीय नगर में जहां से ड्रेनेज का कार्य शुरू हुआ था, वहां अभी तक सड़क की मरम्मत नहीं हुई। कृष्णबाग कॉलोनी में कई बार पार्षद को ड्रेनेज की सफाई का कहा गया, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया। नगर निगम में भी शिकायत की गई, लेकिन कोई हल नहीं निकला।