हिंदुस्तान मेल, इंदौर। चुनावी साल में सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण के लिए नई व्यवस्था की गई है। अब प्रतिदिन सीएम हेल्पलाइन दिवस मनाया जाएगा, वहीं सभी शासकीय कार्यालयों को सुव्यवस्थित तथा साफ-सुथरा करने के लिए विशेष अभियान भी चलाया जाएगा। चुनाव के मद्देनजर सरकार और प्रशासन जनता को राहत पहुंचाने की जतन में जुटे हैं। इसी कड़ी में सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों पर खास फोकस बना हुआ है। प्रकरणों के निराकरण के लिए नई व्यवस्था की गई है। इंदौर जिले में सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण के लिए इस माह प्रतिदिन सीएम हेल्पलाइन दिवस मनाया जाएगा। इसके तहत सभी विभागों के अधिकारी अपने कार्यालयों में लंबित सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का विशेष रूप से निराकरण प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित करेंगे, साथ ही जिले में सभी शासकीय कार्यालयों को सुव्यवस्थित तथा साफ-सुथरा करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी स्वयं किसी भी कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण कर इस कार्य को देखेंगे। यह जानकारी सोमवार कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित समय-सीमा के पत्रों के निराकरण (टीएल) की बैठक में दी गई। बैठक में अपर कलेक्टर अभय बेड़ेकर, अजय देव शर्मा, राजेश राठौर, सपना लोवंशी और आरएस मंडलोई सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।