रविवार देर रात पटेल ब्रिज पर कचरा फेंकने को लेकर हुए विवाद और सरेराह मारपीट के तीन और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। ये वीडियो युवकों की पिटाई के ठीक पहले के बताए जा रहे हैं। वीडियो में नगर निगम कर्मी ब्रिज पर खड़े युवकों के पास आते ही कचरा फैलाने के नाम पर बदसलूकी करते दिख रहे हैं। युवकों द्वारा जब यह बताया गया कि कचरा कहां है तो निगमकर्मी नहीं बता पाए, लेकिन पहले 500, फिर 1000 और फिर 10 हजार रुपए का चालान बनाने के नाम पर विवाद करने लगे। इसके बाद विवाद बढ़ा तो निगम के दूसरे कर्मचारी भी वहां पहुंचे और युवकों की पिटाई कर दी।
वीडियो में विवाद की शुरुआत
16 सेकंड के एक वीडियो में निगमकर्मी कह रहा है कि तुम कचरा फैला रहे हो। इस पर युवक कह रहे हैं कि कचरा कहां है बताओ। युवकों ने निगमकर्मी से पूछा कि आप कौन से जोन से हैं। इस पर निगमकर्मी ने कोई जवाब नहीं दिया।
दूसरे वीडियो में निगमकर्मी पर पैसे मांगने का आरोप
47 सेकंड के दूसरे वीडियो में युवक राहगीरों से कह रहे हैं कि निगमकर्मी हमसे पैसे मांग रहे हैं। इस पर एक निगमकर्मी कहते नजर आ रहा है कि 80 हजार कमाता हूं, ऐसी बात मत करो। युवकों ने कहा कि कितने पैसे चाहिए बताओ तो निगमकर्मी ने साथी से कहा कि पीसीआर बुलाओ। 1.14 मिनट के तीसरे वीडियो में निगमकर्मी तीन युवकों सुनील यादव, दीपक जाट व मोनू को अलग-अलग पकड़कर पीटते नजर आ रहे हैंं। इसमें ये खुद को छुड़ाकर दूसरे साथी को बचाने की कोशिश करते हैं।
55 सेकंड के एक अन्य वीडियो में निगमकर्मी सुनील यादव, दीपक जाट व मोनू पर टूट पड़ते हैं और लगातार डंडे बरसा रहे हैं।