Hindustanmailnews

साफ-सफाई में कोताही नहीं… गंदगी करने वालों को बख्शें नहीं : भार्गव

वहीं, महापौर द्वारा नवलखा बस स्टैंड, तीन इमली बस स्टैंड, साजन नगर, शिव मोती नगर, चितावाद रोड एवं आसपास के क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य प्रभारी अश्विनी शुक्ल, अपर आयुक्त सिद्धार्थ जैन, महापौर परिषद् सदस्य मनीष शर्मा मामाश्री, पार्षद मृदुल अग्रवाल, झोनल अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई एवं अन्य उपस्थित थे। इस दौरान बस सफाई के दौरान गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने के दिए निर्देश गए। बस स्टैंड परिसर में कचरा एवं गंदगी पाए जाने पर तत्काल सफाई कराने और लगातार मॉनिटरिंग करने के लिए को भी कहा। बस द्वारा कचरा-गंदगी फैलाने पर बस संचालकों के विरुद्ध भी कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए। कर्मचारियों की भी जानकारी ली गई। इसके अलावा नवलखा बस स्टैंड क्षेत्र में स्थित दुकानों में अनिवार्य रूप से डस्टबिन रखने, क्षेत्रीय पार्षद को लगातार क्षेत्र में मॉनिटरिंग करने एवं कमी पाए जाने पर आवश्यक कार्रवाई करने को भी कहा गया। महापौर ने महिला सफाई मित्र से भी बात की। महिला सफाई मित्र ने बताया कि सफाई रोज होती है, पर बस वाले गंदगी कचरा फैलाते हैं… जिस पर महापौरने संबंधित अधिकारी को कचरा फैलाने वालों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
प्याऊ की स्थिति ठीक नहीं – महापौर ने तीन इमली चौराहा स्थित बस स्टैंड परिसर का निरीक्षण करते हुए परिसर में स्थित पानी के प्याऊ की स्थिति ठीक नहीं होने पर अपर आयुक्त दिव्यांक सिंह को प्याऊ को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए गए। महापौर ने शिव मोती नगर स्थित उद्यान में किए जा रहे विकास कार्य एवं सौंदर्यीकरण कार्यों का भी अवलोकन किया।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights