Hindustanmailnews

इंदौर

जनसुनवाई में हर किसी की सुनी पीड़ा और निराकरण भी हुआजरूरतमंदों को मिला संबल तो दिव्‍यांगजनों को मिली ट्रायसिकल और स्‍कूटी

हिन्दुस्तान मेल, इंदौर
कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में जरूरतमंदों को संबल मिला। आमजन की समस्‍याएं गंभीरता से सुनकर उसका निराकरण किया गया। जरूरतमंदों को आवश्‍यकतानुसार आर्थिक सहायता भी उपलब्‍ध कराई। साथ ही दिव्‍यांगजनों को बैटरी चलित ट्रायसिकल और नि:शक्‍त महिला को व्हील चेयर उपलब्‍ध कराई गई, वहीं दिव्यांगजनों को स्कूटी प्रदाय करने के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर कार्यालय में आयोजित इस बार की जनसुनवाई भी जरूरतमंदों के लिए वरदान साबित हुई। उम्मीद लगाकर पहुंचे आवेदकों को निराशा का सामना नहीं करना पड़ा। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने अफसरों के साथ पीड़ितों की समस्या सुनी और उसका हरसंभव निराकरण भी किया। कलेक्टर के समक्ष एक दिव्‍यांग बालिका यशस्‍वी जादौन पहुंची। बालिका ने कलेक्‍टर को बताया कि वह दिव्‍यांग है और बीकॉम की पढ़ाई की है और वर्तमान में आईटीआई कम्‍प्‍यूटर की पढ़ाई कर रही है। उसे जाने-आने में बहुत परेशानी आती है। परिवार की आर्थिक स्थिति भी ऐसी नहीं है कि वह वाहन ले सकें। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने समस्या को गंभीरता से सुनकर उसका निराकरण किया और उसे स्कूटी वाहन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में दिव्‍यांग शम्‍भूलाल और महबूब खान को बैटरी चलित ट्रायसिकल उपलब्‍ध कराई गई। तरह अन्य जरूरतमंदों को रेडक्रॉस के माध्यम से तात्कालिक आर्थिक सहायता स्वीकृत की गयी। जनसुनवाई में अधिकारियों ने भी सैकड़ों नागरिकों की समस्याओं को सुना और उनकी समस्याओं का मौके पर ही यथासंभव निराकरण किया।

जनसुनवाई में हर किसी की सुनी पीड़ा और निराकरण भी हुआजरूरतमंदों को मिला संबल तो दिव्‍यांगजनों को मिली ट्रायसिकल और स्‍कूटी Read More »

बिना ड्यूटी तनख्वाह लेने वाले केसनिया को नोटिस

इंदौर। ‘हिन्दुस्तान मेल’ हमेशा अपनी खबरों में ईमानदारी और साहस से सच्चाई को रखता आया है। इसी ईमानदारी का परिणाम है कि कार्रवाई भी की जाती है। हिन्दुस्तान मेल में 29 अप्रैल, 2023 को ‘कर हस्ताक्षर खा तनख्वाह’ शीर्षक से प्रकाशित खबर ने अपना असर पुरजोर तरीके से दिखाया है। दरअसल स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी संजय केसनिया को बिना अपनी ड्यूटी किए ही तनख्वाह दी जा रही थी और उनके काम में सिविल सर्जन अधिकारी डॉ. प्रदीप गोयल का भी सहयोग था। इस खबर की चर्चा बड़े अधिकारियों के कानों तक भी पहुंची। इसी कारण कार्यालय क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं इंदौर संभाग ने कार्रवाई करते हुए संजय केसनिया को एक आदेश जारी किया है। इस आदेश में हिन्दुस्तान मेल के समाचार के शीर्षक का प्रमुखता से उल्लेख करते हुए संजय केसनिया से तीन दिन में जवाब मांगा है। केसनिया अब बुरी तरह से फंस चुके हैं, क्योंकि उन पर केवल बिना ड्यूटी के तनख्वाह लेने का आरोप ही नहीं है, बल्कि और भी गंभीर आरोप है। कुछ लोगों का कहना है- केसनिया लोगों से पैसे खाकर उन्हें नौकरी लगवाने का लालच देते हैं। ऐसे ही कुछ लोगों ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की है। उन लोगों का आरोप है कि संजय केसनिया ने उन्हें नौकरी लगवाने का लालच दिया और अपनी पत्नी महिमा केसनिया के अकाउंट में पैसे डलवाए। उन लोगों ने यूपीआई के माध्यम से पैसे ट्रांसफर किए जाने के स्क्रीन शॉट भी हिन्दुस्तान मेल के संवाददाता को दिए हैं। जब इस संवाददाता ने संजय केसनिया से बात करना चाही तो उनका मोबाइल बंद था।

बिना ड्यूटी तनख्वाह लेने वाले केसनिया को नोटिस Read More »

वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से लैस वंदे भारत ट्रेन को लेकर लोगों में दिखा उत्साह…….

इंदौर। वंदे भारत ट्रेन को लेकर हर स्टेशन पर लोगों की दीवानगी नजर आई। लोगों में ट्रेन के साथ सेल्फी लेने की होड़ मची हुई थी। वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से लैस यह ट्रेन मंगलवार को भोपाल में के रानी कमलापति (भोपाल) स्टेशन से चलकर दोपहर 3.10 बजे इंदौर के प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर आई तो तालियों की गड़गड़ाहट और ढोलक की थाप गूंजने लगी। लोगों ने फूल बरसाकर स्वागत किया। ट्रेन सीहोर, सुजालपुर, मक्सी और उज्जैन होते हुए इंदौर पहुंची। सांसद शंकर लालवानी उज्जैन से इंदौर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने यात्रियों से बात भी की। इंदौर में लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष सुमित्रा महाजन समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने ट्रेन का स्वागत किया। पहले दिन ट्रेन में यात्रा फ्री होने से लोगों ने भरपूर फायदा उठाया। स्थिति यह थी कि सुपर फास्ट ट्रेन लोकल ट्रेन बन गई थी।
सीहोर में रतलाम रेल मंडल के पहले स्टेशन पर भोपाल से आ रही वंदे भारत को रिसीव करने इंदौर के अधिकारी पहुंचे थे। हर स्टेशन पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ रही। लोगों ने सेल्फी भी खूब ली। इंदौर में लोक कलाकारों ने प्रस्तुति देकर ट्रेन का स्वागत किया। लाइव कार्यक्रम में जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल से इंदौर जाने वाले ट्रेन को हरी झंडी दिखाई तो सभी की नजरें पटरियों पर टिक गईं। कुछ ही देर में ट्रेन आई तो यहां खूब स्वागत सत्कार हुआ। ट्रेन में सुविधाएं वर्ल्ड क्लास नजर आईं। लगा मानो किसी फ्लाइट में सवारी कर रहे हों। स्टेशनों पर रूकते-रूकते ट्रेन इंदौर पहुंची, जहां लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष सुमित्रा महाजन समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया। लोगों ने किराया ज्यादा होने की शिकायत की।
रेलवे पीआरओ खेमराज मीणा ने बताया कि भोपाल से इंदौर के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन में कुल आठ कोच है। इसमें सात कोच इकोनॉमी और एक कोच एक्जीक्यूटिव क्लास का है। इकोनॉमी क्लास का इंदौर से भोपाल का किराया 810 रुपए और एक्जीक्यूटिव क्लास का 1510 रुपए होगा। वापसी में भोपाल से इंदौर का किराया इकोनॉमी क्लास में 910 रुपए और एक्जीक्यूटिव क्लास का 1610 रुपए होगा। किराए में चाय व नाश्ता शामिल है।

वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से लैस वंदे भारत ट्रेन को लेकर लोगों में दिखा उत्साह……. Read More »

500 किलो खजूर, 100 किलो मोगरा से सजा दरबार

इंदौर के रणजीत हनुमान मंदिर में मंगलवार को भगवान का भव्य और सुंदर श्रृंगार किया गया। 500 किलो लाल खजूर और 100 किलो मोगरे के फूलों से बाबा का दरबार सजा। मंदिर में हुए इस भव्य श्रृंगार को भक्तों ने अपने मोबाइल में भी कैद किया।
मंगलवार और शनिवार को भगवान का भव्य श्रृंगार किया जाता है। इस श्रृंगार में करीब दो से तीन घंटे का वक्त लगता है। जय रणजीत भक्त मंडल के सदस्यों और मंदिर के पुजारी द्वारा ये भव्य श्रृंगार किया जाता है। आज हुए इस श्रृंगार में भी करीब दो घंटे से ज्यादा का समय लगा। शाम करीब 5 बजे भगवान के भ‌व्य श्रृंगार की शुरूआत की गई थी। भक्त मंडल के सदस्यों द्वारा ही 500 किलो लाल खजूर और 100 किलो मोगरे के फूलों की व्यवस्था की गई। रणजीत हनुमान के साथ ही मंदिर परिसर में बने राम दरबार में भी फूलों और लाल खजूर से श्रृंगार किया गया। श्रृंगार के बाद रात 8.30 बजे भगवान की आरती की गई। खास बात यह है कि मंदिर में मंगलवार और शनिवार को हजारों की संख्या में भक्त भगवान के दर्शन करने आते है। सुबह से ही भक्तों के आने का सिलसिला शुरू होता है, जो मंगलवार और शनिवार को देर रात तक जारी रहता है। इन दोनों ही दिन रात करीब 9.30 बजे से सुंदरकांड मंदिर परिसर में किया जाता है। जिसमें भक्त शामिल होते है। सुंदरकांड रात करीब 12.30 बजे तक चलता है और इसकी बाद भगवान की आरती की जाती है।

500 किलो खजूर, 100 किलो मोगरा से सजा दरबार Read More »

सिका-54 में नारकोटिक्स दिवस पर सेमिनार………………….

नशे से दूरी ही भली… करेंगे न करने देंगे……………

जागरूकता ही अंतिम निवारक उपाय है। ‘नशे को ना कहें’ की शपथ लें और इसके दुष्परिणामों को समझें, तभी हम मुसीबतों से बच सकते हैं। यह कहना रहा सिका 54 में मौजूद गणमान्यजन का, जो नारकोटिक्स दिवस पर सेमिनार को संबोधित कर रहे थे।
सिका 54 में नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय नारकोटिक्स दिवस मनाया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमलता अग्रवाल इस महत्वपूर्ण मुद्दे के सूक्ष्म पहलुओं पर प्रकाश डालने के लिए बतौर अतिथि वक्ता मौजूद थीं। उन्होंने छात्रों को उन तरीकों और साधनों के बारे में बताया, जिनके माध्यम से किसी को ऐसे रैकेट में शामिल तत्वों द्वारा उन्हें शिकार बनाया जा सकता है। उन्होंने नशीली दवाओं के दुरुपयोग की प्रकृति और साइबरनेटिक्स के साथ इसके संबंध पर प्रकाश डाला। यह स्पष्ट है कि जागरूकता ही अंतिम निवारक उपाय है।
इस अवसर पर डीएसपी संतोष हाड़ा ने विद्यार्थियों से इन कुप्रथाओं के प्रति सचेत रहने की अपील की। सिका एज्यूकेशनल ट्रस्ट के अध्यक्ष पी. बाबूजी ने छात्रों को उन सभी परिस्थितियों से बचने के लिए दृढ़ संकल्पित होने की सलाह दी, जो नशीली दवाओं के दुरुपयोग का कारण बन सकती हैं। प्रिंसिपल सुजा एस. मैथ्यू ने इस दासता पर काबू पाने के लिए सभी निवारक उपाय करने का आश्वासन दिया। वाइस-प्रिंसिपल प्राची गर्ग ने विद्यार्थियों से ‘नशे को ना कहें’ की शपथ लेने को कहा।
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ जागरूकता पैदा करने वाली नाटिका प्रस्तुत की गई। बारहवीं कक्षा की छात्रा प्रिशा कपारिया ने सामाजिक बुराई के बारे में जानकारी साझा की।
छात्र नशीली दवाओं के दुरुपयोग की बुराई के खिलाफ सावधानी बरतने और ऐसा कोई भी मामला सामने आने पर हर सहायता प्रणाली का उपयोग करने के संकल्प के साथ आगे आए। कार्यक्रम में ट्रस्टी कार्तिक शास्त्री और एसएम अय्यर उपस्थित थे।

सिका-54 में नारकोटिक्स दिवस पर सेमिनार…………………. Read More »

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights