जनसुनवाई में हर किसी की सुनी पीड़ा और निराकरण भी हुआजरूरतमंदों को मिला संबल तो दिव्यांगजनों को मिली ट्रायसिकल और स्कूटी
हिन्दुस्तान मेल, इंदौर
कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में जरूरतमंदों को संबल मिला। आमजन की समस्याएं गंभीरता से सुनकर उसका निराकरण किया गया। जरूरतमंदों को आवश्यकतानुसार आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराई। साथ ही दिव्यांगजनों को बैटरी चलित ट्रायसिकल और नि:शक्त महिला को व्हील चेयर उपलब्ध कराई गई, वहीं दिव्यांगजनों को स्कूटी प्रदाय करने के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर कार्यालय में आयोजित इस बार की जनसुनवाई भी जरूरतमंदों के लिए वरदान साबित हुई। उम्मीद लगाकर पहुंचे आवेदकों को निराशा का सामना नहीं करना पड़ा। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने अफसरों के साथ पीड़ितों की समस्या सुनी और उसका हरसंभव निराकरण भी किया। कलेक्टर के समक्ष एक दिव्यांग बालिका यशस्वी जादौन पहुंची। बालिका ने कलेक्टर को बताया कि वह दिव्यांग है और बीकॉम की पढ़ाई की है और वर्तमान में आईटीआई कम्प्यूटर की पढ़ाई कर रही है। उसे जाने-आने में बहुत परेशानी आती है। परिवार की आर्थिक स्थिति भी ऐसी नहीं है कि वह वाहन ले सकें। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने समस्या को गंभीरता से सुनकर उसका निराकरण किया और उसे स्कूटी वाहन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में दिव्यांग शम्भूलाल और महबूब खान को बैटरी चलित ट्रायसिकल उपलब्ध कराई गई। तरह अन्य जरूरतमंदों को रेडक्रॉस के माध्यम से तात्कालिक आर्थिक सहायता स्वीकृत की गयी। जनसुनवाई में अधिकारियों ने भी सैकड़ों नागरिकों की समस्याओं को सुना और उनकी समस्याओं का मौके पर ही यथासंभव निराकरण किया।




