इंदौर के रणजीत हनुमान मंदिर में मंगलवार को भगवान का भव्य और सुंदर श्रृंगार किया गया। 500 किलो लाल खजूर और 100 किलो मोगरे के फूलों से बाबा का दरबार सजा। मंदिर में हुए इस भव्य श्रृंगार को भक्तों ने अपने मोबाइल में भी कैद किया।
मंगलवार और शनिवार को भगवान का भव्य श्रृंगार किया जाता है। इस श्रृंगार में करीब दो से तीन घंटे का वक्त लगता है। जय रणजीत भक्त मंडल के सदस्यों और मंदिर के पुजारी द्वारा ये भव्य श्रृंगार किया जाता है। आज हुए इस श्रृंगार में भी करीब दो घंटे से ज्यादा का समय लगा। शाम करीब 5 बजे भगवान के भव्य श्रृंगार की शुरूआत की गई थी। भक्त मंडल के सदस्यों द्वारा ही 500 किलो लाल खजूर और 100 किलो मोगरे के फूलों की व्यवस्था की गई। रणजीत हनुमान के साथ ही मंदिर परिसर में बने राम दरबार में भी फूलों और लाल खजूर से श्रृंगार किया गया। श्रृंगार के बाद रात 8.30 बजे भगवान की आरती की गई। खास बात यह है कि मंदिर में मंगलवार और शनिवार को हजारों की संख्या में भक्त भगवान के दर्शन करने आते है। सुबह से ही भक्तों के आने का सिलसिला शुरू होता है, जो मंगलवार और शनिवार को देर रात तक जारी रहता है। इन दोनों ही दिन रात करीब 9.30 बजे से सुंदरकांड मंदिर परिसर में किया जाता है। जिसमें भक्त शामिल होते है। सुंदरकांड रात करीब 12.30 बजे तक चलता है और इसकी बाद भगवान की आरती की जाती है।