इंदौर। वंदे भारत ट्रेन को लेकर हर स्टेशन पर लोगों की दीवानगी नजर आई। लोगों में ट्रेन के साथ सेल्फी लेने की होड़ मची हुई थी। वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से लैस यह ट्रेन मंगलवार को भोपाल में के रानी कमलापति (भोपाल) स्टेशन से चलकर दोपहर 3.10 बजे इंदौर के प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर आई तो तालियों की गड़गड़ाहट और ढोलक की थाप गूंजने लगी। लोगों ने फूल बरसाकर स्वागत किया। ट्रेन सीहोर, सुजालपुर, मक्सी और उज्जैन होते हुए इंदौर पहुंची। सांसद शंकर लालवानी उज्जैन से इंदौर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने यात्रियों से बात भी की। इंदौर में लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष सुमित्रा महाजन समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने ट्रेन का स्वागत किया। पहले दिन ट्रेन में यात्रा फ्री होने से लोगों ने भरपूर फायदा उठाया। स्थिति यह थी कि सुपर फास्ट ट्रेन लोकल ट्रेन बन गई थी।
सीहोर में रतलाम रेल मंडल के पहले स्टेशन पर भोपाल से आ रही वंदे भारत को रिसीव करने इंदौर के अधिकारी पहुंचे थे। हर स्टेशन पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ रही। लोगों ने सेल्फी भी खूब ली। इंदौर में लोक कलाकारों ने प्रस्तुति देकर ट्रेन का स्वागत किया। लाइव कार्यक्रम में जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल से इंदौर जाने वाले ट्रेन को हरी झंडी दिखाई तो सभी की नजरें पटरियों पर टिक गईं। कुछ ही देर में ट्रेन आई तो यहां खूब स्वागत सत्कार हुआ। ट्रेन में सुविधाएं वर्ल्ड क्लास नजर आईं। लगा मानो किसी फ्लाइट में सवारी कर रहे हों। स्टेशनों पर रूकते-रूकते ट्रेन इंदौर पहुंची, जहां लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष सुमित्रा महाजन समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया। लोगों ने किराया ज्यादा होने की शिकायत की।
रेलवे पीआरओ खेमराज मीणा ने बताया कि भोपाल से इंदौर के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन में कुल आठ कोच है। इसमें सात कोच इकोनॉमी और एक कोच एक्जीक्यूटिव क्लास का है। इकोनॉमी क्लास का इंदौर से भोपाल का किराया 810 रुपए और एक्जीक्यूटिव क्लास का 1510 रुपए होगा। वापसी में भोपाल से इंदौर का किराया इकोनॉमी क्लास में 910 रुपए और एक्जीक्यूटिव क्लास का 1610 रुपए होगा। किराए में चाय व नाश्ता शामिल है।