Hindustanmailnews

इंदौर

चलती स्कूली वैन में लगी आग, चालक ने बच्चों को सुरक्षित निकाला

एरोड्रम थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह चलती स्कूली वैन में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। वैन बच्चों से भरी हुई थी। आग देखते ही चालक ने तत्काल वैन रोककर बच्चों को बाहर निकाला, तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया। मौके पर मौजूद बीएसएफ जवानों और राहगीरों की मदद से आग पर काबू पाया गया।
दरअसल, सुबह करीब 7 बजे बीएसएफ कैंपस के सामने चलती स्कूल वैन में आग लग गई। घटना के वक्त वैन में आधा दर्जन स्कूली बच्चे बैठे थे। वैन के पिछले हिस्से में आग लगने से धुआं भर गया। आग फैलने से पहले ही चालक ने बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। घटना देख बीएसएफ कर्मचारी मदद के लिए पहुंचे, तब तक वैन का पिछला हिस्सा आग की चपेट में आ गया था। बीएसएफ जवान और वहां से गुजर रहे लोगों ने भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान लोग वैन में लगी गैस टंकी में ब्लास्ट होने के भय से दहशत में नजर आए। खास बात यह है कि जिस स्थान पर घटना हुई, वहां से कुछ ही दूरी पर ही थाना है, लेकिन पुलिस को घटना की भनक तक नहीं लगी। जब फायर ब्रिगेड थाने पहुंची, तब थाना स्टाफ सक्रिय हुआ। तब तक चालक वैन लेकर जा चुका था।

चलती स्कूली वैन में लगी आग, चालक ने बच्चों को सुरक्षित निकाला Read More »

भूमाफिया इस्लाम पटेल पर दर्ज हैं धोखाधड़ी सहित 7 केस

हिन्दुस्तान मेल, इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा क्राइम कंट्रÑोल और भूमाफियाओं पर कार्रवाई के मिले निर्देश के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है। पुलिस बदमाशों, नशेड़ियों के साथ ही अब भूमाफियाओं पर कार्रवाई कर रही है। आज सुबह जिला प्रशासन, पुलिस विभाग और नगर निगम ने संयुक्त कार्रवाई कर खजराना थाना क्षेत्र में भूमाफिया इस्लाम पटेल के करोड़ों रुपए के अवैध आलीशान फार्म हाउस को जमींदोज कर दिया। खजराना थाना प्रभारी दिनेश वर्मा का कहना है, इस्लाम पटेल पर मारपीट सहित जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा करने के मामले में धोखाधड़ी सहित कुल 7 अपराध दर्ज हैं, जिस पर जिलाबदर की कार्रवाई भी की गई थी और इसी के तहत जिला प्रशासन की अनुशंसा पर नगर निगम और पुलिस विभाग ने यहां पर संयुक्त रूप से कार्रवाई कर सीलिंग की जमीन को आजाद कराया है।

भूमाफिया इस्लाम पटेल पर दर्ज हैं धोखाधड़ी सहित 7 केस Read More »

3 महीने बाद भी कोई नतीजा नहीं फटाफट जांच और कार्रवाई भी………

इंदौर। सरकार कैसी हो, संगठन का उस पर दबाव कैसा हो… ये देखने-समझने के लिए किसी सर्वे की जरूरत नहीं है। पिछले तीन माह में इंदौर में हुई दो घटनाओं से इसे समझा जा सकता है। जनहानि वाला हादसा स्नेह नगर के मंदिर में हुआ था, जहां बावड़ी को ढंककर बनाया चबूतरा ढह जाने से 36 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी।
इस मामले में तीन माह बाद भी जिला प्रशासन किसी आरोपी की गिरफ्तारी की हिम्मत नहीं जुटा पाया है। दूसरा मामला 15 जून की रात पलासिया थाना पर ड्रग तस्करी के आरोपी की गिरफ्तारी में पुलिस की ढिलाई के विरुद्ध चक्काजाम कर बजरंग दल का जंगी प्रदर्शन का है। वाहन चालकों को चक्काजाम की परेशानी से राहत के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया था। इस मामले में संगठन के दबाव का असर ही रहा कि शासन ने तुरत-फुरत जांच के आदेश देने के साथ ही पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई कर डाली। पोलिटिकल प्रेशर, बजरंगियों के प्रदर्शन, सरकार की सख्ती का असर इतना प्रभावी रहा कि दो साल से फरार लेकिन छुट्टे सांड की तरह शहर में घूमने वाले आरोपी बिलाल खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सरकार की कार्रवाई से खफा ‘खाकी के मान’ का मुद्दा उछलने के बाद बहुत संभव है जिन अधिकारियों पर एक्शन लिया गया है, उन्हें भी अन्य किन्हीं जिलों में पॉवरफुल बना दिया जाए।
स्नेह नगर वाले बावड़ी हादसे का शिकार हुए 36 लोगों की मौत रामनवमी के दिन ही हुई थी। इनके परिजन को न्याय दिलाने के लिए किसी राम भक्त, बजरंगी ने सरकार को बाध्य करने जैसी तत्परता नहीं दिखाई। उस क्षेत्र की विधायक और खुद को शहर का मित्र बताने वाले महापौर ने भी सामूहिक उठावने में शामिल होने जितनी ही संवेदना दिखाई। मंदिर बावड़ी पर अवैध निर्माण करने वालों की सांसद से नजदीकी का ही असर है कि पुलिस किसी पर हाथ डालने की हिम्मत नहीं कर पाई है। नगर निगम ने मंदिर को अवैध निर्माण मानकर तोड़ने की तत्परता दिखाने की ऐसी भूल कर दी कि उस परिसर में बिना नक्शा मंजूरी के फिर से मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन भी हो गया। मामला कोर्ट में विचाराधीन होने के बाद भी जब जिला प्रशासन आंखें मूंद ले तो फिर से हो रहे निर्माण को रोकने की हिम्मत कौन दिखा सकता है! बजरंगियों पर लाठीचार्ज के मामले में सरकार के बैकफुट पर आने, फटाफट जांच कराने का ही नतीजा था कि कथित तौर पर दोषी पाए गए पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई कर डाली, लेकिन बावड़ी हादसे की जांच रिपोर्ट का क्या हुआ… यह पूछना सरकार को भी याद नहीं रहता! अब जब चुनाव सिर पर होंगे, तब इन दोनों मामलों में दोनों ही दल अपने स्तर पर लाभ उठाने का कोई मौका नहीं छोड़ेंगे!

3 महीने बाद भी कोई नतीजा नहीं फटाफट जांच और कार्रवाई भी……… Read More »

श्रीकृष्ण की कलाओं से प्रेरित होकर इंदौर के कलाकार बनाएंगे 16 विश्व रिकॉर्ड

इंदौर में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। कहते हैं, सपने जब भी देखो बड़े देखो। इंदौर की प्रतिभाओं ने भी समय-समय पर खुद को साबित किया है। भगवान श्रीकृष्ण की अलग-अलग कलाओं से जोड़कर इंदौर के कलाकार कुल 16 वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में हैं। इन कलाकारों का समूह ‘टीम-7’ और ‘रिश्ते पब्लिक रिलेशंस’ जैसे प्लेटफार्म द्वारा यह वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जा रहा है।
टीम-7 के प्रोजेक्ट हेड इंद्रनिल मजूमदार और रिश्ते पब्लिक रिलेशंस के फाउंडर अंकित परमार ने श्रीकृष्ण की 16 कलाओं पर रिकॉर्ड बनाने के लिए शहर के सबसे उम्दा और निखरे हुए कलाकारों का समूह बनाया है। इंदौर में पहले से 3 वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुके इंद्रनील मजूमदार कहते हैं कि वे इंदौर का नाम वैश्विक स्तर पर रोशन करना चाहते हैं। खास बात यह है कि वर्ल्ड रिकॉर्ड भगवान श्रीकृष्ण की 16 कलाओं पर आधारित होने वाला है, जो देश के अलग-अलग शहरों में जाकर बनाए जाएंगे।
वहीं, एक वर्ल्ड रिकार्ड इंदौर में अलग से बनाया जाएगा, जिसमें इंदौर में 150 युवा आर्टिस्ट मिलकर 1 घंटे के अंदर 5 सेंटीमीटर के टूटे ग्लास पर 300 लोगों के लाइव पोर्ट्रेट बनाने वाले हैं। मजूमदार ने बताया, मैं पहले तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुका हूं और साथ ही एक वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए मैंने अटेम्प्ट भी किया है, लेकिन अब मैं 16 नए वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी कर रहा हूं। जो भगवान श्री कृष्ण की 16 कलाओं पर आधारित होने वाला है। विशेष बात है कि यह 16 वर्ल्ड रिकॉर्ड देश के अलग-अलग हिस्सों में बनने वाले हैं। यह वर्ल्ड रिकॉर्ड बनने से पहले भगवान श्रीकृष्ण की 16 कलाओं पर आधारित एक शॉर्ट मूवी भी बनाई गई है, जो इंदौर आईनॉक्स पर मुफ्त दिखाई जाएगी। 7 मिनट की इस शार्ट मूवी को भगवान श्रीकृष्ण की 16 कलाओं से आम जनमानस को मिलने वाली शिक्षा से जोड़कर तैयार किया गया है। यह सारे वर्ल्ड रिकॉर्ड 15 से 20 जुलाई के बीच में बनाए जाएंगे।
इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को बनाने से पहले इंदौर में पहली बार ऐसा इवेंट किया जा रहा है, जहां 150 आर्टिस्ट 5 सेंटीमीटर के टूटे हुए ग्लास में वहीं मौजूद 300 लोगों के पोर्ट्रेट बनाने वाले हैं। वह भी 1 घंटे के अंदर। रिश्ते पीआर की मदद से 7 कलाकार मिलकर ये कार्य कर रहे हैं, जिसमें रिश्ते पीआर के अंकित परमार समेत तेजस्विनी कांबले, प्रद्युम्न शर्मा, पूजा पटेल, शिवानी जायसवाल, रिया सक्सेना और दिव्यश्री ठाकुर जैसे कलाकार शामिल हैं।

श्रीकृष्ण की कलाओं से प्रेरित होकर इंदौर के कलाकार बनाएंगे 16 विश्व रिकॉर्ड Read More »

ट्रेजर टाउनशिप मामले में आया नया मोड़, दूसरे पक्ष ने कहा मल्टी को बदनाम करने की की जा रही कोशिश

‘मेरा घर बिकाऊ है…’ पोस्टर लगाने वालों को मिल रही धमकियां………..

राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के ट्रेजर टाउनशिप में ‘मेरा घर बिकाऊ है’ पोस्टर मामले में अब नया मोड़ आ गया है। इसमें कुछ परिवार वालों द्वारा पोस्टर लगाने वाले 25 परिवारों पर आरोप लगाते हुए मल्टी के रहवासी प्रशांत पांडे के खिलाफ ही बिल्डिंग के रहवासियों ने थाने पर आवेदन देकर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए देर शाम थाने पर आवेदन दिया।
वहीं, पिछले 2 दिनों से क्षेत्र के ट्रेजर टाउनशिप में ह्ल मेरा घर बिकाऊ है ह्ल जैसे पोस्टर लगाने वाले परिवारों ने अब अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों पर धमकी देने का आरोप लगाया है। इनका कहना है कि पोस्टर लगाने के बाद हमें धमकियां मिल रही हैं, भय के कारण हमनें पोस्टर हटा लिए हैं। वहीं, पुलिस ने शिकायत के बाद मल्टी में थाने के वरिष्ठ अफसरों के नंबरों का बोर्ड लगा दिया है। साथ ही कहा है कि कोई भी अवैध गतिविधि होने पर सूचना दें। वहीं दूसरी ओर बिल्डिंग के कुछ रहवासियों ने देर शाम थाने पहुंचकर टीआई को रहवासी संघ एसोसिएशन से जुड़े प्रशांत पांडे के खिलाफ आवेदन दिया है। इनका कहना है कि करीब 7 वर्षों से यहां वे रह रहे हैं। किसी भी तरह का कोई असामाजिक तत्व या गतिविधि संचालित नहीं होती है, उसके बावजूद 25 परिवारों द्वारा इस तरह के पोस्टर लगाकर बिल्डिंग को बदनाम किया जा रहा है। फिलहाल मामले में टीआई का कहना है कि दोनों ही पक्षों की सुनवाई की जा रही है, यदि कोई असामाजिक तत्व या फिर कोई अवैध गतिविधि संचालित होती है तो उचित कार्रवाई की जाएगी
मल्टी में दुरुस्त हुईं सुविधाएं
मल्टी में पेपर ब्लॉक और सीसीटीवी कैमरे सहित साफ-सफाई जिला प्रशासन पुलिस विभाग और अन्य विभागों की हरकत में आते ही सुविधाएं दुरुस्त की गई हैं। साथ ही मल्टी के तमाम रहवासियों से प्रशासनिक विभाग चर्चा कर उनकी समस्याओं को दूर करने में लगा है। दूसरी ओर अब मल्टी के दोनों ही रहवासियों को आमने-सामने बिठाकर आने वाले समय में विभाग द्वारा चर्चा कराई जाएगी, ताकि मल्टी में शांति व्यवस्था कायम की जा सके।

ट्रेजर टाउनशिप मामले में आया नया मोड़, दूसरे पक्ष ने कहा मल्टी को बदनाम करने की की जा रही कोशिश Read More »

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights