Hindustanmailnews

ट्रेजर टाउनशिप मामले में आया नया मोड़, दूसरे पक्ष ने कहा मल्टी को बदनाम करने की की जा रही कोशिश

‘मेरा घर बिकाऊ है…’ पोस्टर लगाने वालों को मिल रही धमकियां………..

राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के ट्रेजर टाउनशिप में ‘मेरा घर बिकाऊ है’ पोस्टर मामले में अब नया मोड़ आ गया है। इसमें कुछ परिवार वालों द्वारा पोस्टर लगाने वाले 25 परिवारों पर आरोप लगाते हुए मल्टी के रहवासी प्रशांत पांडे के खिलाफ ही बिल्डिंग के रहवासियों ने थाने पर आवेदन देकर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए देर शाम थाने पर आवेदन दिया।
वहीं, पिछले 2 दिनों से क्षेत्र के ट्रेजर टाउनशिप में ह्ल मेरा घर बिकाऊ है ह्ल जैसे पोस्टर लगाने वाले परिवारों ने अब अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों पर धमकी देने का आरोप लगाया है। इनका कहना है कि पोस्टर लगाने के बाद हमें धमकियां मिल रही हैं, भय के कारण हमनें पोस्टर हटा लिए हैं। वहीं, पुलिस ने शिकायत के बाद मल्टी में थाने के वरिष्ठ अफसरों के नंबरों का बोर्ड लगा दिया है। साथ ही कहा है कि कोई भी अवैध गतिविधि होने पर सूचना दें। वहीं दूसरी ओर बिल्डिंग के कुछ रहवासियों ने देर शाम थाने पहुंचकर टीआई को रहवासी संघ एसोसिएशन से जुड़े प्रशांत पांडे के खिलाफ आवेदन दिया है। इनका कहना है कि करीब 7 वर्षों से यहां वे रह रहे हैं। किसी भी तरह का कोई असामाजिक तत्व या गतिविधि संचालित नहीं होती है, उसके बावजूद 25 परिवारों द्वारा इस तरह के पोस्टर लगाकर बिल्डिंग को बदनाम किया जा रहा है। फिलहाल मामले में टीआई का कहना है कि दोनों ही पक्षों की सुनवाई की जा रही है, यदि कोई असामाजिक तत्व या फिर कोई अवैध गतिविधि संचालित होती है तो उचित कार्रवाई की जाएगी
मल्टी में दुरुस्त हुईं सुविधाएं
मल्टी में पेपर ब्लॉक और सीसीटीवी कैमरे सहित साफ-सफाई जिला प्रशासन पुलिस विभाग और अन्य विभागों की हरकत में आते ही सुविधाएं दुरुस्त की गई हैं। साथ ही मल्टी के तमाम रहवासियों से प्रशासनिक विभाग चर्चा कर उनकी समस्याओं को दूर करने में लगा है। दूसरी ओर अब मल्टी के दोनों ही रहवासियों को आमने-सामने बिठाकर आने वाले समय में विभाग द्वारा चर्चा कराई जाएगी, ताकि मल्टी में शांति व्यवस्था कायम की जा सके।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights