हिन्दुस्तान मेल, इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा क्राइम कंट्रÑोल और भूमाफियाओं पर कार्रवाई के मिले निर्देश के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है। पुलिस बदमाशों, नशेड़ियों के साथ ही अब भूमाफियाओं पर कार्रवाई कर रही है। आज सुबह जिला प्रशासन, पुलिस विभाग और नगर निगम ने संयुक्त कार्रवाई कर खजराना थाना क्षेत्र में भूमाफिया इस्लाम पटेल के करोड़ों रुपए के अवैध आलीशान फार्म हाउस को जमींदोज कर दिया। खजराना थाना प्रभारी दिनेश वर्मा का कहना है, इस्लाम पटेल पर मारपीट सहित जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा करने के मामले में धोखाधड़ी सहित कुल 7 अपराध दर्ज हैं, जिस पर जिलाबदर की कार्रवाई भी की गई थी और इसी के तहत जिला प्रशासन की अनुशंसा पर नगर निगम और पुलिस विभाग ने यहां पर संयुक्त रूप से कार्रवाई कर सीलिंग की जमीन को आजाद कराया है।