एरोड्रम थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह चलती स्कूली वैन में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। वैन बच्चों से भरी हुई थी। आग देखते ही चालक ने तत्काल वैन रोककर बच्चों को बाहर निकाला, तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया। मौके पर मौजूद बीएसएफ जवानों और राहगीरों की मदद से आग पर काबू पाया गया।
दरअसल, सुबह करीब 7 बजे बीएसएफ कैंपस के सामने चलती स्कूल वैन में आग लग गई। घटना के वक्त वैन में आधा दर्जन स्कूली बच्चे बैठे थे। वैन के पिछले हिस्से में आग लगने से धुआं भर गया। आग फैलने से पहले ही चालक ने बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। घटना देख बीएसएफ कर्मचारी मदद के लिए पहुंचे, तब तक वैन का पिछला हिस्सा आग की चपेट में आ गया था। बीएसएफ जवान और वहां से गुजर रहे लोगों ने भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान लोग वैन में लगी गैस टंकी में ब्लास्ट होने के भय से दहशत में नजर आए। खास बात यह है कि जिस स्थान पर घटना हुई, वहां से कुछ ही दूरी पर ही थाना है, लेकिन पुलिस को घटना की भनक तक नहीं लगी। जब फायर ब्रिगेड थाने पहुंची, तब थाना स्टाफ सक्रिय हुआ। तब तक चालक वैन लेकर जा चुका था।