Hindustanmailnews

Author name: Hindustanmailnews

गणेश मंदिर के सामने नया ​सर्विस रोड, ताकि एक्सीडेंट जोन न बने

गणेश मंदिर के सामने आरकेएमपी की ओर से आने वाले वाहनों के निकलने के लिए सर्विस रोड बना दी गई है। मेट्रो के पिलर के उस पार से बनाई गई, इस रोड को सीधे सावरकर सेतु से जोड़ दिया गया है। यही नहीं जीजी फ्लाईओवर की बाउंड्री को आगे बढ़ाते हुए मेट्रो के पिलर से जोड़ दिया गया है। ऐसे में अब आरकेएमपी तरफ से आने वाले सभी वाहन पिलर के उस ओर से निकलने लगे हैं। इसका फायदा यह हुआ कि इन वाहनों को अब जीजी फ्लाईओवर की ओर से नहीं गुजरना होगा।
इससे पहले आरकेएमपी की ओर से आने वाले वाहन मेट्रो के पिलर के दाईं ओर से निकल रहे थे। चूंकि, यहां सड़क की चौड़ाई कम थी, ऐसे में इस ओर का ट्रैफिक लगभग जीजी फ्लाईओवर की एप्रोच रोड पर पहुंच रहा था। ऐसे में जब जीजी फ्लाईओवर पर ट्रैफिक शुरू होगा, तो दोनों ओर का ट्रैफिक यहां मिक्स होने से एक्सीडेंटल जोन बनने की स्थिति बन रही थी। इसी के मद्देनजर इस हिस्से को बाउंड्री बनाकर ब्लॉक कर दिया गया है।
गौरतलब है कि हबीबगंज नाके वाले हिस्से में रेल पटरियों के ऊपर मेट्रो का स्टील ब्रिज बनना था। यहां सात महीने तक स्ट्रक्चर लगाकर काम किया जा रहा था। इसके चलते पीडब्ल्यूडी की ओर से सड़क के ​इस हिस्से का निर्माण नहीं किया गया ​था। अगर सड़क बन भी जाती तो इसका उपयोग संभव नहीं था। दूसरा स्टील ब्रिज की लॉन्चिंग के लिए यहां भारी क्रेन आदि का उपयोग किया गया था। ऐसे में सड़क बर्बाद होना भी तय ​था।

दोनों ओर के वाहन मिक्स होने की आशंका पीडब्ल्यूडी ने बनाई सात मीटर चौड़ी सड़क
इस सर्विस लेन का निर्माण पीडब्ल्यूडी के ब्रिज सेक्शन की ओर से कराया गया है। यहां सड़क की चौड़ाई सात मीटर और लंबाई 80 मीटर है। मेट्रो के पिलर्स के बीच होने वाले निर्माण के लिए मेट्रो की ओर से करीब 5 करोड़ रुपए पीडब्ल्यूडी को दिए गए हैं। उक्त राशि से तीन किमी हिस्से में यह काम किया जाना है। ऐसे में उक्त निर्माण पीडब्ल्यूडी और मेट्रो के पैसे से किया गया है। नया रोड बनने से यहां से गुजरने वाले वाहनों को पहले के मुकाबले दोगुनी चौड़ी सड़क मिलेगी। यही नहीं, पिलर के पास टर्न होने की नौबत नहीं आएगी। ऐसे में वाहन पहले के मुकाबले तेजी से निकलेंगे। यानी यहां वाहनों को रुकने की जरूरत नहीं होगी। इसका सीधा फायदा यह होगा कि यहां बार बार लगने वाले जाम से राहत मिलेगी।
इनका कहना है…
मेट्रो के पीयर्स के आगे वाले हिस्से में सड़क बन गई है। अब ट्रैफिक सड़क के इसी हिस्से से निकलेगा। ब्रिज से ​पीयर्स के बीच वाले हिस्से को बंद कर दिया है। अब यहां एक्सीडेंटल जोन नहीं बनेगा।
-जावेद शकील, ईई, पीडब्ल्यूडी (ब्रिज सेक्शन)

गणेश मंदिर के सामने नया ​सर्विस रोड, ताकि एक्सीडेंट जोन न बने Read More »

भोपाल में रातें सर्द… पारा 15 डिग्री पर, आज धुंध संभव, पचमढ़ी रहा प्रदेश में६ सबसे ठंडा

प्रदेश में ठंड की शुरूआत हो गई है। बुधवार को भोपाल में रात का तापमान 15 डिग्री दर्ज किया गया। इस सीजन की सबसे ठंडी रात है। यहां 24 घंटे में रात का पारा 1.6 डिग्री तक लुढ़का। दिन का तापमान 31.6 डिग्री रहा। मंगलवार के मुकाबले इसमें 0.9 डिग्री की गिरावट आई। प्रदेश की बात करें तो हिल स्टेशन पचमढ़ी सबसे ठंडा रहा। पारा लुढ़क कर 11.2 डिग्री पर आ गया।
वहीं, ग्वालियर में रात का तापमान 17.5 डिग्री रहा। खास बात यह है कि अभी ग्वालियर के मुकाबले भोपाल अधिक ठंडा है। नरसिंहपुर को छोड़कर प्रदेश के किसी भी शहर में रात का तापमान 20 डिग्री से ज्यादा नहीं रहा। प्रदेशभर में रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई।
वजह… अर्थ रेडिएशन, हवा की रफ्तार घटी
मौसम वैज्ञानिक प्रमेंद्र कुमार रैकवार ने बताया कि मंगलवार शाम ढलने के बाद हवा का रुख उत्तरी हो गया था। आसमान भी साफ था। उन्होंने कहा कि इस कारण अर्थ रेडिएशन (दिन में होने वाली तपिश शाम को आसमान की ओर लौटती है) तेजी से हुआ। हवा की रफ्तार भी 10 किमी प्रति घंटे थी। इस वजह से रात के तापमान में गिरावट हुई।

7 जिलों में 15…मंडला में
पारा रहा 14.6 डिग्री
7 जिलों में रात का तापमान 15 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया। पचमढ़ी के बाद मंडला सबसे ठंडा शहर रहा। यहां तापमान 14.6 डिग्री दर्ज किया गया। विंध्य और बुंदेलखंड ​इलाकों में उत्तर से आई ठंडी हवा का ज्यादा असर नहीं रहा। भोपाल संभाग, महाकौशल के जिलों में ठंडी हवा ज्यादा चली। उमरिया जिले में हवा की रफ्तार सबसे ज्यादा दर्ज की गई।
हफ्तेभर बाद बदलेगा मौसम
मौसम वैज्ञानिक प्रमेंद्र कुमार ने बताया कि गुरुवार सुबह भोपाल सहित कई शहरों में धुंध छाने की संभावना है। अनुमान है कि आसमान साफ रहने से तापमान में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं होगी। एक हफ्ते बाद रात के तापमान में 3 से 4 डिग्री तक गिरावट होने का अनुमान है। इसी दौरान तेज ठंड का पहला दौर शुरू होगा।

भोपाल में रातें सर्द… पारा 15 डिग्री पर, आज धुंध संभव, पचमढ़ी रहा प्रदेश में६ सबसे ठंडा Read More »

वन विहार महंगा, सफारी के लिए अब 300 की जगह देने पड़ेंगे 1000 रुपए

भोपाल के वन विहार नेशनल पार्क में घूमना महंगा हो गया है। टू-व्हीलर पर 2 सवारी घूमने पर अब 60 की जगह 80 रुपए देने होंगे। पैदल, कार-जीप या जिप्सी, मिनी बस और बड़ी बस से घूमने पर 5 रुपए से 200 रुपए तक ज्यादा देने होंगे। विदेशियों को दोगुना चार्ज देना होगा। हालांकि, अभी ये रेट लागू नहीं किए गए हैं। यह नेशनल पार्क राजधानी के बीचोंबीच स्थित है, जहां टाइगर, शेर, तेंदुआ, लकड़बग्घा, हिरण, बारहसिंघा सहित 1600 से अधिक जानवर हैं। हर रोज हजारों टूरिस्ट नेशनल पार्क में पहुंचकर इन जानवरों का दीदार करते हैं। पहले यहां सफेद बाघिन भी थी, जिसकी हाल ही में मृत्यु हो गई थी, बावजूद इसके पर्यटकों की संख्या में कोई कमी नहीं आई है। इसी बीच अब घूमने के लिए नए रेट जारी किए गए हैं।
हर तीन साल में होती है 10 फीसदी वृद्धि- बता दें कि नेशनल पार्कों में हर तीन साल में 10 फीसदी तक शुल्क वृद्धि होती है। इस बार भी सरकार ने 1 नवंबर से नया शुल्क लागू कर दिया है। ऐसा ही बदलाव रालामंडल अभयारण्य, इंदौर और मुकुंदपुर चिड़ियाघर, मैहर में भी किया गया है।
अब 25 से 2200 रुपए तक किराया- वन विहार समेत अन्य तीन नेशनल पार्कों में अब न्यूनतम शुल्क 25 और अधिकतम 2200 रुपए तक हो गया है। बड़ी बस में सफर कर घूमने का मजा लेने पर 2200 रुपए चार्ज लगेगा, जो पहले 2000 रुपए था। वहीं, पैदल भ्रमण पर 20 की जगह अब 25 रुपए देने होंगे।
मार्निंग वॉक के लिए भी आएंगे नए रेट- मार्निंग वॉक के लिए आने वाले टूरिस्टों से अभी नया शुल्क नहीं लिया जा रहा है। वन विहार के डिप्टी डायरेक्टर एसके सिन्हा ने बताया कि फिलहाल पुराने रेट ही लागू हैं। जैसे ही नए रेट आएंगे, इन्हें लागू किया जाएगा। विदेशी पर्यटकों से डबल शुल्क वसूला जा सकता है, हालांकि, अभी इसके आदेश नहीं मिले हैं।
वन विहार में इस तरह के जानवर-
बाड़े में: सिंह (लॉयन), बाघ (टाइगर), तेंदुआ, भालू, हायना (लकड़बग्घा), मगरमच्छ, गौर (बायसन), पहाड़ी कछुए, जलीय कछुए और घड़ियाल।
क्वारेंटाइन सेंटर में: तेंदुआ और अफ्रीकन कछुए।
खुले में घूमने वाले : चीतल, सांभर, नीलगाय, जंगली सूअर, मोर, सियार, लंगूर, काला हिरण, चौसिंगा, सेही, बारहसिंघा, जंगली बिल्ली, चिंकारा के अलावा पेंगोलिन आदि।

वन विहार महंगा, सफारी के लिए अब 300 की जगह देने पड़ेंगे 1000 रुपए Read More »

मस्क को मिला ट्रम्प की जीत का इनाम…एक ही दिन में 2.23 लाख करोड़ की कमाई

अमेरिका के चुनाव में डोनाल्ड ट्रम्प दूसरी बार राष्ट्रपति चुने गए हैं, वहीं उनके राष्ट्रपति बनने का फायदा उनका साथ दे रहे एलन मस्क को भी मिला है। परिणाम ने मस्क को छप्परफाड़ कमाई दी है। चुनाव जीतने के बाद अपने पहले भाषण में एलन मस्क का जिक्र किया था। उन्होंने मस्क को उनके सपोर्ट के लिए धन्यवाद दिया था।
टेस्ला, स्पेसएक्स और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के मालिक एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप का इन चुनावों में जबर्दस्त सपोर्ट किया था। एक्स पर ट्रंप के सपोर्ट वाले उनके पोस्ट जमकर वायरल हुए। अब उन्हें इसका जबर्दस्त इनाम मिला है। एक ही दिन में उनकी नेटवर्थ में 26.5 बिलियन डॉलर यानि 2,23,236 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है। इससे मस्क की नेटवर्थ बढ़कर 290 अरब डॉलर हो गई है।
टेस्ला के शेयर में भारी उछाल के चलते मस्क की नेटवर्थ में यह इजाफा हुआ। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं। इस साल अब तक उनकी नेटवर्थ में 61.3 अरब डॉलर का इजाफा हो चुका है।

मस्क को मिला ट्रम्प की जीत का इनाम…एक ही दिन में 2.23 लाख करोड़ की कमाई Read More »

विधानसभा में 370 पर बैनर दिखाने पर जमकर बवाल

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में सदन की कार्रवाई के दौरान गुरुवार को भी आर्टिकल 370 को लेकर जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान विधायकों के बीच मारपीट शुरू हो गई। यह हंगामा आर्टिकल 370 की वापसी के प्रस्ताव पर हुआ। इस दौरान पोस्टर भी फाड़े गए। भारी बवाल के बाद सदन की कार्रवाई कुछ देर के लिए स्थगित कर दी गई। बताया जा रहा है कि विधायक इंजीनियर राशिद के भाई खुर्शीद अहमद शेख ने सदन में आर्टिकल 370 का बैनर दिखाया, जिसमें इसकी बहाली की मांग की गई थी। बैनर दिखाए जाने का विधानसभा में विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने विरोध किया। इस पोस्टर को देखकर बीजेपी के विधायक भड़क गए। उन्होंने उनके हाथ से बैनर छीन लिया। इसके बाद पक्ष और विपक्ष के विधायकों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। बीजेपी विधायकों ने शेख खुर्शीद के हाथ से बैनर लेकर फाड़ दिया। इसके बाद सदन को थोड़ी देर के लिए स्थगित कर दिया गया।
बीजेपी नेता रवींद्र रैना ने कहा- जम्मू कश्मीर के अंदर जो नई सरकार बनी है, कांग्रेस पार्टी और नेशनल कॉन्फ्रेंस जिन्होंने मिलकर यहां सरकार बनाई है, सरकार बनाते ही उन्होंने देशद्रोही एजेंडे पर काम करना शुरू किया है। दोनों पार्टियां जिस प्रकार विवादास्पद एक प्रस्ताव को चोरी-छिपे विधानसभा में पेश किया और तुरंत बिना किसी चर्चा के पास करके विधानसभा की कार्रवाई समाप्त की। एनसी की सरकार जम्मू-कश्मीर के अंदर पाकिस्तान के एजेंडे को आगे बढ़ाने की साजिश कर रही है। ये आतंकवादियों और अलगाववादियों के एजेंडे पर काम कर रहे हैं। जब देश के संसद में 5 अगस्त, 2019 को बहुमत के साथ उस धारा को समाप्त कर दिया गया तो आज इन्होंने भारत माता की पीठ पर खंजर घोंपने की साजिश की है। बीजेपी किसी सूरत देशद्रोही एजेंडे को लागू नहीं होने देगी।

विधानसभा में 370 पर बैनर दिखाने पर जमकर बवाल Read More »

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights