Hindustanmailnews

वन विहार महंगा, सफारी के लिए अब 300 की जगह देने पड़ेंगे 1000 रुपए

भोपाल के वन विहार नेशनल पार्क में घूमना महंगा हो गया है। टू-व्हीलर पर 2 सवारी घूमने पर अब 60 की जगह 80 रुपए देने होंगे। पैदल, कार-जीप या जिप्सी, मिनी बस और बड़ी बस से घूमने पर 5 रुपए से 200 रुपए तक ज्यादा देने होंगे। विदेशियों को दोगुना चार्ज देना होगा। हालांकि, अभी ये रेट लागू नहीं किए गए हैं। यह नेशनल पार्क राजधानी के बीचोंबीच स्थित है, जहां टाइगर, शेर, तेंदुआ, लकड़बग्घा, हिरण, बारहसिंघा सहित 1600 से अधिक जानवर हैं। हर रोज हजारों टूरिस्ट नेशनल पार्क में पहुंचकर इन जानवरों का दीदार करते हैं। पहले यहां सफेद बाघिन भी थी, जिसकी हाल ही में मृत्यु हो गई थी, बावजूद इसके पर्यटकों की संख्या में कोई कमी नहीं आई है। इसी बीच अब घूमने के लिए नए रेट जारी किए गए हैं।
हर तीन साल में होती है 10 फीसदी वृद्धि- बता दें कि नेशनल पार्कों में हर तीन साल में 10 फीसदी तक शुल्क वृद्धि होती है। इस बार भी सरकार ने 1 नवंबर से नया शुल्क लागू कर दिया है। ऐसा ही बदलाव रालामंडल अभयारण्य, इंदौर और मुकुंदपुर चिड़ियाघर, मैहर में भी किया गया है।
अब 25 से 2200 रुपए तक किराया- वन विहार समेत अन्य तीन नेशनल पार्कों में अब न्यूनतम शुल्क 25 और अधिकतम 2200 रुपए तक हो गया है। बड़ी बस में सफर कर घूमने का मजा लेने पर 2200 रुपए चार्ज लगेगा, जो पहले 2000 रुपए था। वहीं, पैदल भ्रमण पर 20 की जगह अब 25 रुपए देने होंगे।
मार्निंग वॉक के लिए भी आएंगे नए रेट- मार्निंग वॉक के लिए आने वाले टूरिस्टों से अभी नया शुल्क नहीं लिया जा रहा है। वन विहार के डिप्टी डायरेक्टर एसके सिन्हा ने बताया कि फिलहाल पुराने रेट ही लागू हैं। जैसे ही नए रेट आएंगे, इन्हें लागू किया जाएगा। विदेशी पर्यटकों से डबल शुल्क वसूला जा सकता है, हालांकि, अभी इसके आदेश नहीं मिले हैं।
वन विहार में इस तरह के जानवर-
बाड़े में: सिंह (लॉयन), बाघ (टाइगर), तेंदुआ, भालू, हायना (लकड़बग्घा), मगरमच्छ, गौर (बायसन), पहाड़ी कछुए, जलीय कछुए और घड़ियाल।
क्वारेंटाइन सेंटर में: तेंदुआ और अफ्रीकन कछुए।
खुले में घूमने वाले : चीतल, सांभर, नीलगाय, जंगली सूअर, मोर, सियार, लंगूर, काला हिरण, चौसिंगा, सेही, बारहसिंघा, जंगली बिल्ली, चिंकारा के अलावा पेंगोलिन आदि।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights