Hindustanmailnews

मस्क को मिला ट्रम्प की जीत का इनाम…एक ही दिन में 2.23 लाख करोड़ की कमाई

अमेरिका के चुनाव में डोनाल्ड ट्रम्प दूसरी बार राष्ट्रपति चुने गए हैं, वहीं उनके राष्ट्रपति बनने का फायदा उनका साथ दे रहे एलन मस्क को भी मिला है। परिणाम ने मस्क को छप्परफाड़ कमाई दी है। चुनाव जीतने के बाद अपने पहले भाषण में एलन मस्क का जिक्र किया था। उन्होंने मस्क को उनके सपोर्ट के लिए धन्यवाद दिया था।
टेस्ला, स्पेसएक्स और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के मालिक एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप का इन चुनावों में जबर्दस्त सपोर्ट किया था। एक्स पर ट्रंप के सपोर्ट वाले उनके पोस्ट जमकर वायरल हुए। अब उन्हें इसका जबर्दस्त इनाम मिला है। एक ही दिन में उनकी नेटवर्थ में 26.5 बिलियन डॉलर यानि 2,23,236 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है। इससे मस्क की नेटवर्थ बढ़कर 290 अरब डॉलर हो गई है।
टेस्ला के शेयर में भारी उछाल के चलते मस्क की नेटवर्थ में यह इजाफा हुआ। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं। इस साल अब तक उनकी नेटवर्थ में 61.3 अरब डॉलर का इजाफा हो चुका है।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights