Hindustanmailnews

अंतर्राष्ट्रीय

बॉथरूम-स्टोर रूम में छिपाए थे ट्रम्प ने खुफिया डॉक्यूमेंट्स

वॉशिंगटन, एजेंसी
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ सीक्रेट्स डॉक्यूमेंट्स केस में लगाए गए 37 आरोप शुक्रवार को सार्वजनिक कर दिए गए। इनमें से 31 चार्ज राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े दस्तावेजों को जान-बूझकर अपने पास रखने के हैं। इसके अलावा उन पर झूठे बयान देने, डॉक्यूमेंट्स होने की बात छिपाने, न्याय में बाधा डालने जैसे आरोप लगाए गए हैं।
बीबीसी के मुताबिक 49 पेज के आरोप पत्र में बताया गया है कि ट्रम्प ने ये डॉक्यूमेंट्स अपने बॉथरूम, बॉथरूम शावर की जगह पर, आॅफिस, स्टोर रूम और बेडरूम में छिपाए थे। प्रॉसिक्यूटर्स ने ये भी कहा कि एफबीआई की जांच में बाधा डालने के लिए ट्रम्प ने अपने वकीलों को फाइलें छिपाने या नष्ट करने का आदेश दिया था। अमेरिका के इतिहास में ये पहला मौका है, जब किसी पूर्व राष्ट्रपति पर फेडरल चार्ज लगाए गए हैं। हालांकि ट्रम्प पर लगे आरोपों के बावजूद राष्ट्रपति चुनाव के लिए उनकी दावेदारी पर कोई कानूनी खतरा नहीं होगा। अगर उन्हें सजा हो जाए, तब भी कानूनी तौर पर वे राष्ट्रपति का चुनाव लड़ पाएंगे।

बॉथरूम-स्टोर रूम में छिपाए थे ट्रम्प ने खुफिया डॉक्यूमेंट्स Read More »

लंदन में 143 करोड़ में बिकी टीपू सुल्तान की तलवार…..

लंदन में टीपू सुल्तान की 18वीं सदी में बनी तलवार 143 करोड़ रुपए में बिकी है। इसकी जानकारी नीलामी कराने वाले आॅक्शन हाउस बोनहम्स ने दी है। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि नीलामी से मिलने वाली रकम उम्मीद से सात गुना ज्यादा है। वहीं, ये तलवार अब तक की सबसे महंगी बिकने वाली भारतीय और इस्लामिक आॅब्जेक्ट यानी वस्तु बन गई है।
आॅक्शन हाउस की साइट के मुताबिक तलवार को टीपू की हार के बाद उनके बेडरूम से निकाला गया था। ये तलवार टीपू सुल्तान के अहम हथियारों में शामिल थी। इसके हैंडल पर सोने से शासक की तलवार लिखा हुआ है। 4 मई 1799 को टीपू सुल्तान की हार के बाद सेरिंगापाटम से उनके कई हथियारों को लूटा गया था। इनमें ये तलवार भी शामिल थी। आॅक्शन हाउस के मुताबिक टीपू की तलवार को ब्रिटिश आर्मी आॅफिसर मेजर जनरल डेविड बायर्ड को टोकन के तौर पर गिफ्ट किया गया था।
टीपू सुल्तान की तलवार के अलावा एक दूसरी नीलामी में चीन के आखिरी राजा एसिन गिओरो पुई की घड़ी भी बेची गई है। इसे 51 करोड़ रुपए में खरीदा गया। रिपोर्ट में बताया गया कि इसे खरीदने वाला एशियाई मूल का व्यक्ति है, जो फोन के जरिए जुड़ा हुआ था।

लंदन में 143 करोड़ में बिकी टीपू सुल्तान की तलवार….. Read More »

ओमिक्रॉन के एक्सबीबी वैरिएंट से जून में आएगा पीक

बीजिंग, एजेंसी
चीन में कोरोना की नई लहर आ गई है। कोरोना के एक्सबीबी वैरिएंट से बचने के लिए चीन तेजी से वैक्सीन बनाने में जुट गया है। नई लहर के चलते जून के अंत तक चीन में हर हफ्ते कोरोना के साढ़े 6 करोड़ से ज्यादा मामले सामने आ सकते हैं। ग्वांगडोंग प्रांत के ग्वांगझू में चल रही 2023 ग्रेटर बे एरिया साइंस फोरम में चीन के टॉप रेस्पिरेटरी एक्‍सपर्ट झोंग नानशान ने ये दावा किया है।
चीन इस वैरिएंट से निबटने के लिए 2 नई वैक्सीन पर काम कर रहा है। नानशान ने बताया कि एक्सबीबी ओमिक्रॉन का ही एक वैरिएंट है। एक्सपर्ट्स को पहले ही अप्रैल के अंत और मई की शुरुआत में कोरोना की एक छोटी लहर आने की आशंका थी। अनुमान के मुताबिक, मई के अंत तक चीन में इस वैरिएंट की वजह से हर हफ्ते करीब 4 करोड़ केस आएंगे। इसके बाद जून में केस पीक पर होंगे। 2020 में जब कोरोना पीक पर था, तब चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने मिलिट्री अस्पताल और लैब का दौरा करके वैक्सीन की प्रोग्रेस रिपोर्ट ली थी।

पिछली लहर से ज्यादा खतरनाक होगी नई वेव
चीन ने करीब 6 महीने पहले जीरो कोविड पॉलिसी हटा दी थी। चाइना सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के मुताबिक, एक्सबीबी म्यूटेंट की संक्रमण दर फरवरी में 0.2 प्रतिशत से बढ़कर अप्रैल के अंत में 74.4 प्रतिशत और फिर मई की शुरुआत में 83.6 प्रतिशत हो गई है। नानशान ने कहा- कोरोना की ये नई लहर पिछले साल के अंत में आई लहर से ज्यादा खतरनाक और तेजी से संक्रमण फैलाने वाली होगी। इसे देखते हुए ही सरकार ने 2 नई वैक्सीन को मंजूरी दे दी है। ये जल्द ही बाजार में उपलब्ध होंगी। इसके अलावा 3-4 और वैक्सीन की टेस्टिंग जारी है।
एक्सबीबी वैरिएंट के हिसाब से बूस्टर वैक्सीन बनाने की सलाह
एक्सपर्ट के मुताबिक, चीन ज्यादा असरदार टीके बनाने में दूसरे देशों से आगे चल रहा है, वहीं डब्ल्यूएचओ के एक एडवाइजरी ग्रुप ने सभी देशों को कोरोना की बूस्टर वैक्सीन एक्सबीबी वैरिएंट के हिसाब से तैयार करने की सलाह दी है। डब्ल्यूएचओ ने कहा- नई वैक्सीन को इस हिसाब से बनाया जाना चाहिए कि वो एक्सबीबी 1.5 और एक्सबीबी। 1.16 वैरिएंट के मुकाबले के लिए एंटीबॉडीज बना सके।

ओमिक्रॉन के एक्सबीबी वैरिएंट से जून में आएगा पीक Read More »

पाकिस्तान: इमरान खान की पार्टी की समर्थक खदीजा शाह गिरफ्तार, जिन्ना हाउस पर हमले की अगुवाई करने का आरोप

जिन्ना हाउस पर हमले के मामले में पाकिस्तान-तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) की समर्थक फैशन डिजाइनर खदीजा शाह को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थकों ने नौ मई को जिन्ना हाउस पर हमला कर दिया था। पंजाब पुलिस ने मंगलवार को कहा कि लाहौर कोर कमांडर हाउस पर हमले की ‘मुख्य संदिग्ध’ खदीजा शाह को हिरासत में लिया गया है। 

खदीजा शाह ने अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण नहीं किया, जबकि उन्होंने पहले दावा किया था कि वह खुद उनके सामने पेश होंगी। उनके पति और परिवार के अन्य सदस्यों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। पीटीआई प्रमुख इमरान खान को इसी महीने नौ मई को अल-कादिर ट्रस्ट मामले में गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद पूरे पाकिस्तान हिंसक विरोध प्रदर्शन शुरु हो गए थे। उनकी पार्टी के नेताओं और समर्थकों ने जिन्ना हाउस में घुसकर आग लगा दी थी और कई सैन्य प्रतिष्ठानों पर भी हमला किया था। 

पंजाब के अंतरिम मुख्यमंत्री मोहसिन नकवी ने पिछले हफ्ते घोषणा की थी कि सैन्य प्रतिष्ठान पर हमले के मामले में शामिल महिलाओं को हर कीमत पर गिरफ्तार किया जाएगा। ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ की खबर के मुताबिक,आत्मसमर्पण से कुछ दिन पहले  सोशल मीडिया पर वायरल एक ऑडियो क्लिप में शाह को यह बताते हुए सुना जा सकता है कि उनके परिवार को इन दिनों कितनी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है। उन्होंने स्वीकार किया कि वह पीटीआई की समर्थक हैं और लाहौर कोर कमांडर हाउस के बाहर प्रदर्शन का हिस्सा थीं लेकिन उन्होंने लोगों को हिंसा के लिए उकसाने सहित कुछ भी गलत करने से इनकार किया।
 

खदीजा शाह ने रविवार को एक वॉयस नोट जारी करते हुए कहा कि वह पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करने जा रही हैं और उन्होंने अपनी गलती स्वीकार कर ली है। शाह ने स्वीकार किया कि उन्होंने गुस्से और भावना में सैन्य नेतृत्व के खिलाफ ‘अनुचित’ ट्वीट किए थे, लेकिन अब उन्हें हटा दिया गया है। उन्होंने कहा, ‘मैं पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करने जा रही हूं। मैंने यह फैसला इसलिए लिया क्योंकि पिछले पांच दिन मेरे लिए काफी मुश्किल रहे हैं।

पाकिस्तान: इमरान खान की पार्टी की समर्थक खदीजा शाह गिरफ्तार, जिन्ना हाउस पर हमले की अगुवाई करने का आरोप Read More »

पंचमुखी हनुमान मंदिर की मूर्तियों में तोड़फोड़

प्रशासन द्वारा सुपर कॉरिडोर पर स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर की गोशाला तोड़ने के बाद वहां पर गुरुवार रात को मूर्तियों में भी तोड़फोड़ कर दी गई। यहां भेरूजी की नाक, शनि महाराज के हाथ-पाव, बगलामुखी माताजी की पूरी मूर्ति तथा सेन समाज के भगवान के हाथ-पैर तोड़ दिए। तोड़फोड़ के विरोध में हिंदू जागरण मंच मैदान में आ गया है। उसने चेतावनी दी है कि 24 घंटे में मूर्ति तोड़ने वाले आरोपियों को नहीं पकड़ा गया तो साधु-संतों के साथ आंदोलन किया जाएगा। उधर, मंदिर में हुई तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार सुपर कॉरिडोर पर एरोड्रम थाना क्षेत्र में आने वाले श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर में स्थापित साधु-संतों सहित भगवानों की प्रतिमाओं को अज्ञात बदमाशों द्वारा नुकसान पहुंचाने की घटना सामने आई है। इस पूरे मामले में साधु-संतों द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि गांधीनगर गृह निर्माण संस्था के सदस्य और अफसरों की मिलीभगत के चलते टेकरी पर स्थापित मंदिर की जमीन को हड़पना चाहती है और इसी के चलते इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है। इसी के साथ हिंदू संगठनों के तमाम कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे और कड़ी कार्रवाई की मांग रखते हुए नारेबाजी करते हुए अनशन करने की चेतावनी भी दी है। यदि कड़ी कार्रवाई नहीं की जाती है तो आने वाले दिनों में प्रदर्शन किया जाएगा। इसकी जानकारी लगते ही अधिकारियों सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित किया गया। पूरे मामले में बताया जा रहा है कि पहले भी गांधीनगर संस्था से जुड़े लोगों द्वारा अपने क्षेत्र में आने वाली गोशाला को तोड़ा गया था, उस समय भी काफी विवाद हुआ था। प्रतिमाओं में सेन समाज के महाराज की भी एक प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया गया। जाल खेड़ा तहसील समाज के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और आक्रोश जाहिर करते हुए कार्रवाई की मांग की है। इसी के साथ मौके पर अभी भी हंगामा जारी है तो वहीं प्रशासनिक अफसरों से लेकर पुलिस अधिकारी तक साधु-संतों को समझाइश दे रहे हैं।
मंदिर में प्रतिमाओं को नुकसान अज्ञात बदमाशों द्वारा पहुंचाया गया है, जिसको लेकर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तोड़फोड़ सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया जा रहा है। साधु-संतों का आरोप है कि गांधी नगर गृह निर्माण संस्था द्वारा यह कृत्य किया गया है। जांच की जाएगी। मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे करीब 1 माह से बंद है जिसके कारण मंदिर को नुकसान पहुंचाने वाले की तलाश की जा रही है।
-राजीव भदौरिया, एसीपी

पंचमुखी हनुमान मंदिर की मूर्तियों में तोड़फोड़ Read More »

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights