प्रशासन द्वारा सुपर कॉरिडोर पर स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर की गोशाला तोड़ने के बाद वहां पर गुरुवार रात को मूर्तियों में भी तोड़फोड़ कर दी गई। यहां भेरूजी की नाक, शनि महाराज के हाथ-पाव, बगलामुखी माताजी की पूरी मूर्ति तथा सेन समाज के भगवान के हाथ-पैर तोड़ दिए। तोड़फोड़ के विरोध में हिंदू जागरण मंच मैदान में आ गया है। उसने चेतावनी दी है कि 24 घंटे में मूर्ति तोड़ने वाले आरोपियों को नहीं पकड़ा गया तो साधु-संतों के साथ आंदोलन किया जाएगा। उधर, मंदिर में हुई तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार सुपर कॉरिडोर पर एरोड्रम थाना क्षेत्र में आने वाले श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर में स्थापित साधु-संतों सहित भगवानों की प्रतिमाओं को अज्ञात बदमाशों द्वारा नुकसान पहुंचाने की घटना सामने आई है। इस पूरे मामले में साधु-संतों द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि गांधीनगर गृह निर्माण संस्था के सदस्य और अफसरों की मिलीभगत के चलते टेकरी पर स्थापित मंदिर की जमीन को हड़पना चाहती है और इसी के चलते इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है। इसी के साथ हिंदू संगठनों के तमाम कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे और कड़ी कार्रवाई की मांग रखते हुए नारेबाजी करते हुए अनशन करने की चेतावनी भी दी है। यदि कड़ी कार्रवाई नहीं की जाती है तो आने वाले दिनों में प्रदर्शन किया जाएगा। इसकी जानकारी लगते ही अधिकारियों सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित किया गया। पूरे मामले में बताया जा रहा है कि पहले भी गांधीनगर संस्था से जुड़े लोगों द्वारा अपने क्षेत्र में आने वाली गोशाला को तोड़ा गया था, उस समय भी काफी विवाद हुआ था। प्रतिमाओं में सेन समाज के महाराज की भी एक प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया गया। जाल खेड़ा तहसील समाज के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और आक्रोश जाहिर करते हुए कार्रवाई की मांग की है। इसी के साथ मौके पर अभी भी हंगामा जारी है तो वहीं प्रशासनिक अफसरों से लेकर पुलिस अधिकारी तक साधु-संतों को समझाइश दे रहे हैं।
मंदिर में प्रतिमाओं को नुकसान अज्ञात बदमाशों द्वारा पहुंचाया गया है, जिसको लेकर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तोड़फोड़ सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया जा रहा है। साधु-संतों का आरोप है कि गांधी नगर गृह निर्माण संस्था द्वारा यह कृत्य किया गया है। जांच की जाएगी। मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे करीब 1 माह से बंद है जिसके कारण मंदिर को नुकसान पहुंचाने वाले की तलाश की जा रही है।
-राजीव भदौरिया, एसीपी