Hindustanmailnews

लंदन में 143 करोड़ में बिकी टीपू सुल्तान की तलवार…..

लंदन में टीपू सुल्तान की 18वीं सदी में बनी तलवार 143 करोड़ रुपए में बिकी है। इसकी जानकारी नीलामी कराने वाले आॅक्शन हाउस बोनहम्स ने दी है। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि नीलामी से मिलने वाली रकम उम्मीद से सात गुना ज्यादा है। वहीं, ये तलवार अब तक की सबसे महंगी बिकने वाली भारतीय और इस्लामिक आॅब्जेक्ट यानी वस्तु बन गई है।
आॅक्शन हाउस की साइट के मुताबिक तलवार को टीपू की हार के बाद उनके बेडरूम से निकाला गया था। ये तलवार टीपू सुल्तान के अहम हथियारों में शामिल थी। इसके हैंडल पर सोने से शासक की तलवार लिखा हुआ है। 4 मई 1799 को टीपू सुल्तान की हार के बाद सेरिंगापाटम से उनके कई हथियारों को लूटा गया था। इनमें ये तलवार भी शामिल थी। आॅक्शन हाउस के मुताबिक टीपू की तलवार को ब्रिटिश आर्मी आॅफिसर मेजर जनरल डेविड बायर्ड को टोकन के तौर पर गिफ्ट किया गया था।
टीपू सुल्तान की तलवार के अलावा एक दूसरी नीलामी में चीन के आखिरी राजा एसिन गिओरो पुई की घड़ी भी बेची गई है। इसे 51 करोड़ रुपए में खरीदा गया। रिपोर्ट में बताया गया कि इसे खरीदने वाला एशियाई मूल का व्यक्ति है, जो फोन के जरिए जुड़ा हुआ था।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights