पीएससी इंटरव्यू के लिए जारी रोल नंबर में फर्जीवाड़े का आरोप
हिन्दुस्तान मेल, भोपाल। पीएससी 2019 के लिए कराई गई परीक्षा के परिणाम के बाद इंटरव्यू के लिए बुलाए गए नामों और रोल नंबर को लेकर एक बार फिर विवाद की स्थिति बन गई है। इस मामले में एक ही जिले के एक ही परीक्षा केंद्र के अभ्यर्थियों को सेलेक्शन के लिए इंटरव्यू में बुलाए जाने से इसमें फर्जीवाड़ा की संभावना साफ दिखाई देने लगी है। ऐसे में अभ्यर्थियों ने पीएससी के विरुद्ध सोशल मीडिया में करप्शन के आरोप भी लगाना शुरू कर दिए हैं। पीएससी द्वारा राज्य वन सेवा के अभ्यर्थियों के जो रोल नंबर जारी किए गए हैं, उसमें 19 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया है। 26 अप्रैल को जारी इस सूचना में जिन रोल नंबर वाले आवेदकों को इंटरव्यू के लिए बुलाया है, उसे देखने पर साफ नजर आता है कि ये सभी अभ्यर्थी एक ही जिले और परीक्षा केंद्र से संबंध रखते हैं। इंटरव्यू के लिए बुलाए गए अभ्यर्थियों के रोल नंबर 100004, 100009, 100015, 100016, 100017, 100018, 100019, 100023, 100026, 100027, 100042, 100045, 100062, 100063, 100071, 100072, 100076, 100078, 100083 हैं जो एक ही परीक्षा केंद्र से संबद्ध दिखाई देते हैं। ऐसे में परीक्षा की पारदर्शिता पर सवाल उठाए जा रहे हैं।
पीएससी इंटरव्यू के लिए जारी रोल नंबर में फर्जीवाड़े का आरोप Read More »