Hindustanmailnews

मध्य प्रदेश

Cheetah Death: कूनो में एक और चीते ने तोड़ा दम, मादा चीता धात्री की गई जान, अब तक 9 की मौत

Cheetah Death: मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से एक और चीते की मौत की खबर आ रही है। इस बार मादा चीता टिबलिसी ने दम तोड़ दिया है। 26 मार्च से और अब तक कुल 9 चीतों की मौत हो चुकी है। इनमें 3 शावक भी शामिल हैं। इन चीतों की मौत पर बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट ने भी चिंता जताई थी।

केंद्र सरकार के प्रोजेक्ट चीता को एक और झटका लगा है। कूनो नेशनल पार्क में एक मादा चीते की मौत हो गई है। 26 मार्च से अब तक 3 शावकों सहित 9 चीतों की मौत हो चुकी है। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने भी इस पर चिंता जाहिर की थी।

14 चीते स्वस्थ

बयान में आगे कहा गया कि कूनो नेशनल पार्क में रखे गए 14 चीते (7 नर, 6 मादा और एक शावक) स्वस्थ हैं। कूनो वन्यप्राणी चिकित्सक टीम एवं नामीबियाई विशेषज्ञ के द्वारा चीतों का लगातार स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है।

कूनो नेशनल पार्क में ही रहेंगे चीते

इससे पहले, केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा था कि चीते कूनो नेशनल पार्क में ही रहेंगे। उन्होंने कहा था कि हम अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों समेत विशेषज्ञों के संपर्क में हैं। हमारी टीम वहां का दौरा करेगी। चीतों को शिफ्ट नहीं किया जाएगा और वे कूनो में ही रहेंगे।

Cheetah Death: कूनो में एक और चीते ने तोड़ा दम, मादा चीता धात्री की गई जान, अब तक 9 की मौत Read More »

हर बूथ पर 51 प्रतिशत वोट हमारा लक्ष्य

कांग्रेस ने हमेशा देश और प्रदेश की जनता को ठगने का काम किया है। हमें 2003 की मिस्टर बंटाढार और 15 महीने वाली करप्टनाथ सरकार के काले कारनामों को जनता के बीच उजागर करना होगा। चुनाव नजदीक हैं और झूठ बोलने वाली ताकतें हमारे सामने खड़ी हैं। एक-एक कार्यकर्ता को सजग प्रहरी के रूप में खड़ा रहकर बूथ मजबूती के लिए काम करना होगा, परिश्रम की पराकाष्ठा करते हुए मैदान में उतरना होगा। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने सोमवार को गोविंदपुरा में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही।
माइक्रो मैनेजमेंट के साथ करें काम- प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इंदौर में थे। उन्होंने पार्टी के चुनाव अभियान का आगाज तो किया ही है, साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में संदेश भी दिया है। वही संदेश मैं आपको देना चाहता हूं।

भ्रष्टाचार के कारण गिरी थी कमलनाथ सरकार
उन्होंने कहा अपनी योजनाओं के सहारे चुनाव में जनता के बीच जाना होगा और हर बूथ पर 51 प्रतिशत वोट लाने पर काम करना होगा। कन्यादान योजना पर कमलनाथ सरकार ताला डाला। गरीबों से छत छीनने का काम किया था। यही कांग्रेस का असली चेहरा और चरित्र रहा है। कमलनाथ बताएं कि 1.28 लाख प्रधानमंत्री आवास का पैसा किस हैसियत से वापस किया था? कमलनाथ, आपकी सरकार के मंत्री कहते थे कि प्रदेश का सबसे बड़ा भू-माफिया, रेत माफिया और शराब माफिया दिग्विजय सिंह हैं। इसलिए आपकी सरकार गिरी थी। क्या कमलनाथ बताएंगे कि आपके पीए के घर से छापे में जो 280 करोड़ रुपए पकड़ा गया था, यह पैसा कहां से आया था? करप्टनाथ ने लगातार भ्रष्टाचार करते हुए प्रदेश को दुरावस्था में ला दिया था। सम्मेलन को विधायक कृष्णा गौर एवं जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी ने भी संबोधित किया।

हर बूथ पर 51 प्रतिशत वोट हमारा लक्ष्य Read More »

मंदिरों में भोलेनाथ का हुआ विशेष शृंगार, उमड़े श्रद्धालु

सावन माह के चौथे सोमवार पर शहरवासियों में शिव की भक्ति का उत्साह देखते ही बना। सुबह छह से रात 11 बजे तक शिवालयों में भक्तों का तांता लगा रहा। मंदिरों में भगवान भोलेनाथ के जयकारे गूंजने लगे थे। श्रद्धालुओं ने दूध, जल से भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया और बेल पत्र, धतूरा आदि अर्पित कर पूजा अर्चना की। मंदिरों में अलग-अलग स्वरूपों में भगवान भोलेनाथ का शृंगार किया। इस दौरान कहीं रंग गुलाल से भक्तों ने भगवान भोलेनाथ के साथ होली खेली तो कहीं रत्नों से शृंगार हुआ। फूलों से बंगला बनाया गया।
गुफा मंदिर में पुष्प-शृंगार
लालघाटी स्थित गुफा मंदिर में प्रदोष के मौके पर भगवान भोलेनाथ का विभिन्न प्रकार के फूलों सहित प्राकृतिक वस्तुओं से शृंगार हुआ। इस मौके पर मंदिर परिसर में सावन का मेला लगा। नेवरी लालघाटी स्थित मनकामेश्वर मंदिर में भी भगवान मनकामेश्वर का रात्रि में अर्धनारेश्वर स्वरूप में भोलेनाथ का शृंगार हुआ।
दीपकों से दमका बड़वाले महादेव मंदिर
चौथे सावन सोमवार व अधिकमास के मौके पर बड़वाले महादेव मंदिर में दिवाली उत्सव मनाया जाएगा। मंदिर के संजय अग्रवाल ने बताया कि मंदिर में बाबा बटेश्वर और मां गौरा के समक्ष दीपमालाएं सजीं, साथ ही पूरा मंदिर परिसर 3100 दीपों से जगमगाया। शृंगार दर्शन रात्रि आठ बजे से प्रारंभ हो जो देर रात तक चला।
5100 पार्थिव शिवलिंग अभिषेक
सलैया शिवा रायल पार्क फेस-दो श्री मंशापूर्ण महादेव मंदिर में 22 दिवसीय पार्थिव शिवलिंग निर्माण और रुद्राभिषेक कार्यक्रम हुआ। छप्पन भोग और भंडारा के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। 5100 पार्थिव शिवलिंग बनाए गए। आयोजक प्रताप सिंह यादव ने बताया कि आचार्य जितेंद्र शास्त्री महाराज और पंडित नितेश शर्मा, पंडित शिव कुमार शास्त्री के सानिध्य शिवलिंग बनाए गए।
इन मंदिरों में भी हुए अनुष्ठान- बिड़ला मंदिर में पूरे दिन दर्शनार्थियों की भीड़ लगी रही। इसी प्रकार सिद्धेश्वर मंदिर,पिपलेश्वर मंदिर, भवानी शिव मंदिर, पशुपतिनाथ मंदिर गोविंदपुरा, महाकाल मंदिर ईश्वर नगर, सोमेश्वर मंदिर पीडब्ल्यूडी क्वार्टर, झरनेश्वर मंदिर सहित अन्य मंदिरों में अभिषेक विशेष पूजा अर्चना हुई।

मंदिरों में भोलेनाथ का हुआ विशेष शृंगार, उमड़े श्रद्धालु Read More »

14 सप्‍ताह की गर्भवती थी ओवर डोज इंजेक्‍शन लेकर आत्‍महत्‍या करने वाली मेडिकल छात्रा

हिन्दुस्तान मेल, भोपाल
जीएमसी से गायनेकोलाजी में पीजी तृतीय वर्ष की पढ़ाई कर रही 27 वर्षीय डॉक्टर सरस्वती बाला ने रविवार रात अपने घर में खुदकुशी कर ली। पुलिस का दावा है कि उन्होंने एनेस्थीसिया का ओवर डोज इंजेक्शन लेकर यह जानलेवा कदम उठाया। पुलिस को मृतका के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। बेंगलुरु से स्वजन आज (मंगलवार को) भोपाल पहुंचेंगे जिसके बाद पोस्टमार्टम होगा।
कोहेफिजा थाना प्रभारी विजय सिंह सिसोदिया ने बताया कि वह पति जयवर्धन चौधरी के साथ रह रही थीं। पति जयवर्धन फिलहाल बेरोजगार हैं और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। दोनों ने 2021 में परिवार की सहमति से शादी की थी। पुलिस को सरस्वती के बेडरूम से बेहोशी की दवाइयां व इंजेक्शन की शीशी मिली है। आशंका जताई जा रही है कि सरस्वती ने इन दवाइयों का ओवरडोज लेकर यह कदम उठाया है। वह तीन भाई-बहन है, उसके पिता और भाई बेंगलूरू में ठेकेदारी करते हैे। जबकि पति अनंतपुर आंध्र प्रदेश का रहने वाला है।
शाहजहांनाबाद एसीपी उमेश तिवारी ने बताया कि मृतका सरस्वती की शादी वर्ष 2021 में जयवर्धन चौधरी से हुई थी। वह वर्तमान में करीब 14 सप्ताह की गर्भवती थीं। फिलहाल मृतका के स्वजनों के आने के बाद पति के बयान दर्ज होंगे, तब कारण सामने आ सकता है। पुलिस उसके साथ पढ़ने डॉक्टरों से पूछताछ कर खुदकुशी के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

14 सप्‍ताह की गर्भवती थी ओवर डोज इंजेक्‍शन लेकर आत्‍महत्‍या करने वाली मेडिकल छात्रा Read More »

सीएम का ऐलान… हफ्तेभर में एक दिन पुलिस को भी आराम

आयोजन: सीएम हाउस में पुलिस परिवार का समागम……….

मुख्यमंत्री ने पुलिसकर्मियों को वीकली आॅफ देने का ऐलान किया है। इसके लिए डीजीपी को आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री शुक्रवार रात सीएम हाउस में आयोजित पुलिस परिवार समागम कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं। कार्यक्रम में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, डीजीपी सुधीर सक्सेना, एसीएस होम डॉ. राजेश राजौरा और सीएम शिवराजसिंह की पत्नी साधना सिंह समेत कई पुलिस अधिकारी और उनके परिवार के लोग मौजूद रहे। इस दौरान सीएम ने पुलिस परिवारों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए।
बलिदान का किया उल्लेख – सीएम शिवराजसिंह चौहान ने अपने संबोधन में पुलिसकर्मियों के कार्यों, उनके बलिदान का उल्लेख भी किया, साथ ही महिला पुलिसकर्मियों के कार्यों की सराहना की। पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना ने पुलिसकर्मियों और उनके परिजन के लिए किए गए कार्यों और योजनाओं, जैसे- आवास, स्वास्थ्य सुविधाओं आदि के लिए सीएम शिवराजसिंह का आभार जताया।

सीएम ने ये बड़ी
घोषणाएं की…
’थानों में पदस्थ आरक्षक से उपनिरीक्षक स्तर तक के ऐसे अधिकारी-कर्मचारी, जिनके पास शासकीय वाहन नहीं हैं, उन्हें 15 लीटर पेट्रोल भत्ता हर महीने दिया जाएगा।
’ पौष्टिक आहार भत्ता के रूप में एक हजार रुपए हर महीने दिया जाएगा।
’ आरक्षक से लेकर प्रधान आरक्षक तक वर्दी के लिए मिलने वाला भत्ता 5000 किया जाएगा।
’ राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों को पांचवां वेतनमान दिया जाएगा।
’ भोजन भत्ता 100 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से दिया जाएगा।
’ 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी पुलिसकर्मियों का नि:शुल्क मेडिकल चेकअप किया जाएगा।
’ सभी पुलिसकर्मियों के लिए रोटेशन से साप्ताहिक अवकाश सुनिश्चित किया जाएगा।
’ पुलिसकर्मियों के लिए 25 हजार नए आवास बनाए जाएंगे।

सीएम का ऐलान… हफ्तेभर में एक दिन पुलिस को भी आराम Read More »

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights