Hindustanmailnews

14 सप्‍ताह की गर्भवती थी ओवर डोज इंजेक्‍शन लेकर आत्‍महत्‍या करने वाली मेडिकल छात्रा

हिन्दुस्तान मेल, भोपाल
जीएमसी से गायनेकोलाजी में पीजी तृतीय वर्ष की पढ़ाई कर रही 27 वर्षीय डॉक्टर सरस्वती बाला ने रविवार रात अपने घर में खुदकुशी कर ली। पुलिस का दावा है कि उन्होंने एनेस्थीसिया का ओवर डोज इंजेक्शन लेकर यह जानलेवा कदम उठाया। पुलिस को मृतका के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। बेंगलुरु से स्वजन आज (मंगलवार को) भोपाल पहुंचेंगे जिसके बाद पोस्टमार्टम होगा।
कोहेफिजा थाना प्रभारी विजय सिंह सिसोदिया ने बताया कि वह पति जयवर्धन चौधरी के साथ रह रही थीं। पति जयवर्धन फिलहाल बेरोजगार हैं और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। दोनों ने 2021 में परिवार की सहमति से शादी की थी। पुलिस को सरस्वती के बेडरूम से बेहोशी की दवाइयां व इंजेक्शन की शीशी मिली है। आशंका जताई जा रही है कि सरस्वती ने इन दवाइयों का ओवरडोज लेकर यह कदम उठाया है। वह तीन भाई-बहन है, उसके पिता और भाई बेंगलूरू में ठेकेदारी करते हैे। जबकि पति अनंतपुर आंध्र प्रदेश का रहने वाला है।
शाहजहांनाबाद एसीपी उमेश तिवारी ने बताया कि मृतका सरस्वती की शादी वर्ष 2021 में जयवर्धन चौधरी से हुई थी। वह वर्तमान में करीब 14 सप्ताह की गर्भवती थीं। फिलहाल मृतका के स्वजनों के आने के बाद पति के बयान दर्ज होंगे, तब कारण सामने आ सकता है। पुलिस उसके साथ पढ़ने डॉक्टरों से पूछताछ कर खुदकुशी के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights