Hindustanmailnews

मध्य प्रदेश

जनप्रतिनिधि ले रहे ओपीएसविरोध : अफसर-कर्मचारियों के लिए नई स्कीम

हिन्दुस्तान मेल, भोपाल
ओल्ड पेंशन स्कीम (ओपीएस) के मसले ने अब धीरे-धीरे जोर पकड़ लिया है। मप्र में भी इसकी मांग की ही जा रही है। रेलवे के कर्मचारियों ने भी मोर्चा खोल दिया है। दूसरी तरफ जिन माननीयों को इस पर निर्णय लेना है, वे खुद पुरानी पेंशन प्रणाली यानी ओपीएस का फायदा ले रहे हैं। पूर्व सांसदों और विधायकों को इस समय 20 हजार से लेकर 50 हजार रुपए तक औसतन पेंशन मिल रही है, जबकि 2004-05 के बाद भर्ती हुए कर्मचारियों व अधिकारियों को एनपीएस (न्यू पेंशन स्कीम) में जाना पड़ रहा है। विधायकों का मासिक वेतन भत्तों के साथ 1.10 लाख रुपए है। मंत्रियों का वेतन दो लाख रुपए तक जाता है।
हर बार विधायक-सांसद बनने पर बढ़ती है पेंशन- एक साथ 3 पेंशन भी। विधानसभा में यह नियम भी है कि कोई नेता जो कभी विधायक रहा, सांसद रहा या राजनीति में आने से पहले सरकारी मुलाजिम था, वह तीनों की पेंशन एक साथ ले सकता है। यदि कोई एक बार सांसद बन गया तो 25 हजार और विधायक बन गया तो 20 हजार रुपए पेंशन का हकदार हो जाता है। राज्यसभा सदस्य बने तो 6 साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद 27 हजार रुपए से पेंशन की शुरुआत होती है। हर साल इसमें कम से कम 500 रुपए का इजाफा होता है।
यह दोहरापन है : पूर्व मुख्य सचिव
मप्र के पूर्व मुख्य सचिव केएस शर्मा का कहना है कि ओपीएस की तुलना में एनपीएस में बहुत छोटी राशि पेंशन के रूप में मिलती है। जो कर्मचारी 35 से 40 साल सेवा देगा, उसे एनपीएस में और जो सिर्फ पांच साल विधायक या सांसद रहते हैं तो उन्हें पुरानी पेंशन व्यवस्था से पैसा मिले, यह दोहरापन है। इसे अनुचित भी कहा जाएगा। हर हालत में कर्मचारियों को भी ओपीएस में लाना चाहिए।
पूर्व सांसदों का वेतन बंद नहीं हुआ- महाराष्ट्र में कांग्रेस सांसद रहे बालू धानोरकर ने वित्तमंत्री सीतारमण से मांग की थी कि ऐसे पूर्व सांसदों की पेंशन बंद कर दी जाए जो आर्थिक रूप से संपन्न हैं। पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

जनप्रतिनिधि ले रहे ओपीएसविरोध : अफसर-कर्मचारियों के लिए नई स्कीम Read More »

दो घंटे का दौरा, छह चौराहों की खामियां देखींट्रैफिक सुधारने सड़क पर खुद उतरे कलेक्टर

नए भोपाल शहर के कई चौराहों पर सुबह एवं शाम के समय जाम लगना आम हो गया है। आए दिन की इस समस्या से राहगीरों को निजात दिलाने के लिए मंगलवार को कलेक्टर आशीष सिंह ने अन्य विभाग के अफसरों के साथ छह चौराहों का निरीक्षण किया। करीब दो घंटे के दौरे में उन्होंने ट्रैफिक में आ रहे अवरोधों को नजदीक से देखा। इसके बाद नगरनिगम एवं पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को चौराहों की खामी तलाशकर उन्हें दूर करने का कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के दिये निर्देश लिए। कलेक्टर ने सुबह 10 बजे से नेहरू नगर चौराहा, रंगमहल चौराहा, बागसेवनिया चौराहा, दानिश नगर चौराहा, राजीव गांधी चौराहा एवं बिट्टन मार्केट चौराहा का निरीक्षण किया। इस दौरान नगर निगम आयुक्त फ्रÞेंक नोबल ए, एडीएम हरेन्द्र नारायण सहित नगरनिगम, पीडब्ल्यूडी एवं ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने कहा कि इन चौराहों पर आये दिन ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती है। अव्यवस्था के कारण कई बार हादसे भी हो रहे हैं। इन समस्याओं से निजात पाने के लिये चौराहों का चौड़ीकरण किया जायेगा। ट्रैफिक को सुव्यवस्थित करने एवं जाम की समस्या से निजात पाने के लिये यह जरूरी भी है। साथ ही इन चौराहों का सुंदरीकरण भी होगा। उन्होंने चौराहों के चौड़ीकरण में डिवाइडर एवं फ्री टर्न को सुव्यवस्थित बनाने के निर्देश दिये, जिससे ट्रैफिक में किसी तरह का अवरोध नहीं आए। साथ ही जाम जैसी स्थिति उत्पन्न न हो। इस दौरान उन्होंने नगर निगम एवं पीडब्ल्यूडी को चौराहों के चौड़ीकरण एवं सुंदरीकरण के लिये की जाने वाली प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण कर कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिये।

दो घंटे का दौरा, छह चौराहों की खामियां देखींट्रैफिक सुधारने सड़क पर खुद उतरे कलेक्टर Read More »

आंवले के वृक्ष का पूजन किया, परिक्रमा कर मांगी परिवार की खुशहाली………

कार्तिक मास की नवमी पर मंगलवार को शहर में आंवला नवमी श्रद्धा और उमंग से मनाई गई। महिलाओं ने कार्तिक स्नान कर आंवले के तने के वृक्ष के नीचे कपूर और घी का दीपक जलाकर पूजा की। आंवला नवमी की पौराणिक कहानी सुनी। साथ ही श्रद्धाानुसार 11, 21, 51 व 108 परिक्रमा कर पति और पुत्र की लंबी उम्र की कामना की।
दादाजी धाम मंदिर में सामूहिक पूजन हुआ
दादाजी धाम मंदिर रायसेन रोड पटेल नगर में सामूहिक रूप से आंवला नवमी मनाई गई। महिलाएं ने व्रत रखकर परिवार की सुख समृद्धि और अच्छी सेहत की कामना की। आंवले के वृक्ष पर कच्चा धागा बांधकर पूजा-अर्चना की गई। वृक्ष की परिक्रमा के बाद सभी महिलाओं ने व्रत की कथा का वाचन किया एवं घर पर बने पकवान भोग लगाया गया।

महिला प्रकोष्ठ ने किया आंवला नवमी पर सामूहिक पूजन
गायत्री शक्तिपीठ पर महिला प्रकोष्ठ की बहनों के द्वारा श्री राम स्मृति उपवन में आवला के पेड़ की सामूहिक पूजा अर्चना, परिक्रमा की। इस दौरान सह भोज भी हुआ। महिला प्रकोष्ठ की प्रभारी मधु श्रीवास्तव ने बताया कि आंवला नवमी का बहुत महत्व है। आंवला नवमी को अक्षय नवमी या कूष्मांडा नवमी भी कहते हैं। इस दिन विष्णु भगवान और आंवले के पेड़ की पूजा की जाती है। धार्मिक मान्यता है कि इस दिन पूजन, स्नान दान करने वाले को अक्षय फलों की प्राप्ति होती है और जीवन की सभी बाधाओ से मुक्ति मिलती है। इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ की संध्या दीदी, रेखा तिवारी, माया नागर, ममता मिश्रा, रमा देशमुख, सविता वाजपेई, सुधा बोड़खे, दीप्ति राव, रेशम चौहान आदि मौजूद थीं।

आंवले के वृक्ष का पूजन किया, परिक्रमा कर मांगी परिवार की खुशहाली……… Read More »

स्कीम के बहाने ​​​​​​ज्वेलर्स ने की धोखाधड़ी, 15 शिकायतें

शहर की जामा मस्जिद पोस्ट आॅफिस वाली गली में स्थित प्रियंका ज्वेलर्स के खिलाफ 15 से अधिक शिकायतें हुई हैं। ग्राहकों ने दुकान के संचालक अंकित रस्तोगी के पास आभूषण गिरवी रखे थे। किसी ने नए गहने बनवाने रुपए जमा कराए थे। कुछ ग्राहक ऐसे भी सामने आए, जिन्होंने किसी स्कीम में झांसे में रुपए जमा करा दिए थे। लेकिन, अब दुकान बंद है और संचालक लोगों के फोन रिसीव नहीं कर रहा है। इस वजह से लोग थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करा रहे हैं। सोमवार रात से जिस तेजी से ग्राहकों की शिकायतें थाने पहुंच रही है, उससे अनुमान लगाया जा रहा है कि यह करोड़ों रुपए का मामला हो सकता है। हालांकि, अभी पुलिस ने जांच जारी होने की बात कहकर कुछ भी कहने से मना कर दिया है।
चौकसे नगर की महिला ने बताया कि संचालक ने ज्वेलरी देने की जगह एक चेक दे दिया। बैंक गए तो साइन गलत होने का कहकर रुपए देने से मना कर दिया। मैंने दो साल पहले एक तोले का हार बनवाया था। जिसके पैसे मैंने 2 साल पहले ही दे दिए थे। वह 2 साल से हमें हार नहीं दे रहा है, और जब हमने उन पर हार देने के लिए दबाव डाला तो उन्होंने हमें हार की बजाय एक चेक दे दिया। जब हमने चेक बैंक को दिया तो पता चला कि उस चेक पर गलत साइन किए हुए हैं।
3 दिन से बंद मिल रही दुकान- इमामी गेट पर रहने वाली महिला ने भी शिकायत दर्ज कराई है। महिला ने नाम जाहिर नहीं करने का कहते हुए बताया है कि मेरा परिवार लंबे समय से प्रियंका ज्वेलर्स से आभूषण बनवाता आ रहा है। 13 अगस्त 2023 को दुकान पर जाकर एक सोने का हार बनवाया। 12.50 ग्राम वजन के हार की कीमत 65,000 हजार रुपए थी। इसकी रसीद भी हमारे पास है। 3 दिनों से दुकान बंद है।
15 से अधिक शिकायतें- कोतवाली थाने से एएसआई गणेश ने बताया प्रियंका ज्वेलर्स के खिलाफ सोमवार देर रात से शिकायतें आ रही हैं। 15 से अधिक लोग शिकायतें कर चुके हैं। मुख्य रूप से सोना गिरवी रखकर ना लौटाना, या पैसे लेकर आभूषण ना देने जैसी शिकायतें हैं। मामले में अभी कुछ भी कह पाना संभव नहीं है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

स्कीम के बहाने ​​​​​​ज्वेलर्स ने की धोखाधड़ी, 15 शिकायतें Read More »

कलेक्टर ने सरकारी स्कूलों का किया औचक निरीक्षण, चार शिक्षक, एक बाबू निलंबित………

दीपावली और विधानसभा चुनाव की ड्यूटी से लौटकर सोमवार को स्कूलों में शिक्षकों में शत-प्रतिशत उपस्थिति होनी चाहिए थी, लेकिन शहर के कई शिक्षक व अन्य कर्मचारी स्कूलों से गायब रहे। इस दौरान सरकारी स्कूलों का औचक निरीक्षण कर कलेक्टर आशीष सिंह ने छह शिक्षकों, एक सहायक ग्रेड-3 और दो आउटसोर्स आॅपरेटरों के खिलाफ कार्रवाई कर दी। इनमें चार शिक्षक व एक सहायक ग्रेड-3 को निलंबित करने का निर्देश दिए हैं। वहीं दो शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस और दो आउटसोर्स आॅपरेटरों की सेवा समाप्ति के निर्देश दिए।
जिले के तीन स्कूलों में
पहुंचे कलेक्टर
बता दें कि इस दौरान कलेक्टर ने तीन स्कूलों का निरीक्षण किया और प्राचार्यों को निर्देश दिए कि परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं, इसलिए स्कूल समय से खुलें और सभी शिक्षक उपस्थित भी रहें। कलेक्टर सोमवार सुबह 11 बजे शासकीय उमावि रुनाहा पहुंचे। यहां आधे से अधिक शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। इसके बाद नजीराबाद एवं सूरजपूरा के शासकीय प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उनके निरीक्षण में कई शिक्षक और शिक्षिकाएं अनुपस्थित मिले। इस पर कलेक्टर ने नाराजगी जताते हुए अनुपस्थित शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसी के तहत जिला शिक्षा अधिकारी अंजनी कुमार त्रिपाठी ने चार शिक्षकों और एक लिपिक को निलंबित करने के साथ ही दो शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस एवं दो आउटसोर्स आपरेटर की सेवा समाप्ति के निर्देश दिए।
यहां गायब मिले शिक्षक
व कर्मचारी
कलेक्टर ने बैरसिया स्थित शासकीय उमावि रूनाहा का औचक निरीक्षण किया। वहां पर माध्यमिक शिक्षक सुशीला सोलंकी अनुपस्थित पाई गईं। उन्हें कलेक्टर ने निलंबित करने का आदेश दिया। निलंबन अवधि में उन्हें विकासखंड शिक्षा अधिकारी फंदा जिले में अटैच किया गया। उसी स्कूल के सहायक ग्रेड-3 के लिपिक शुभम सिंह को बिना सूचना के अनुपस्थित पाए जाने और शासकीय उमावि नजीराबाद की प्राथमिक शिक्षक कुमुद कुशवाह, मीना चतुर्वेदी, नानक प्रसाद अहिरवार को निलंबित किया गया है। इसी के साथ शासकीय उमावि नजीराबाद की प्राथमिक शिक्षक नीलम शर्मा एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक आरती त्रिपाठी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। विद्यालयों में निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले दो आउटसोर्स आपरेटर कान्हा मीणा एवं भजन गौर की सेवा समाप्त की गई है। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नजीराबाद की प्रभारी प्राचार्य झिनी सक्सेना की दो वेतनवृद्धि रोकी गई है।

कलेक्टर ने सरकारी स्कूलों का किया औचक निरीक्षण, चार शिक्षक, एक बाबू निलंबित……… Read More »

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights