Hindustanmailnews

दो घंटे का दौरा, छह चौराहों की खामियां देखींट्रैफिक सुधारने सड़क पर खुद उतरे कलेक्टर

नए भोपाल शहर के कई चौराहों पर सुबह एवं शाम के समय जाम लगना आम हो गया है। आए दिन की इस समस्या से राहगीरों को निजात दिलाने के लिए मंगलवार को कलेक्टर आशीष सिंह ने अन्य विभाग के अफसरों के साथ छह चौराहों का निरीक्षण किया। करीब दो घंटे के दौरे में उन्होंने ट्रैफिक में आ रहे अवरोधों को नजदीक से देखा। इसके बाद नगरनिगम एवं पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को चौराहों की खामी तलाशकर उन्हें दूर करने का कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के दिये निर्देश लिए। कलेक्टर ने सुबह 10 बजे से नेहरू नगर चौराहा, रंगमहल चौराहा, बागसेवनिया चौराहा, दानिश नगर चौराहा, राजीव गांधी चौराहा एवं बिट्टन मार्केट चौराहा का निरीक्षण किया। इस दौरान नगर निगम आयुक्त फ्रÞेंक नोबल ए, एडीएम हरेन्द्र नारायण सहित नगरनिगम, पीडब्ल्यूडी एवं ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने कहा कि इन चौराहों पर आये दिन ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती है। अव्यवस्था के कारण कई बार हादसे भी हो रहे हैं। इन समस्याओं से निजात पाने के लिये चौराहों का चौड़ीकरण किया जायेगा। ट्रैफिक को सुव्यवस्थित करने एवं जाम की समस्या से निजात पाने के लिये यह जरूरी भी है। साथ ही इन चौराहों का सुंदरीकरण भी होगा। उन्होंने चौराहों के चौड़ीकरण में डिवाइडर एवं फ्री टर्न को सुव्यवस्थित बनाने के निर्देश दिये, जिससे ट्रैफिक में किसी तरह का अवरोध नहीं आए। साथ ही जाम जैसी स्थिति उत्पन्न न हो। इस दौरान उन्होंने नगर निगम एवं पीडब्ल्यूडी को चौराहों के चौड़ीकरण एवं सुंदरीकरण के लिये की जाने वाली प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण कर कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिये।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights