Hindustanmailnews

कलेक्टर ने सरकारी स्कूलों का किया औचक निरीक्षण, चार शिक्षक, एक बाबू निलंबित………

दीपावली और विधानसभा चुनाव की ड्यूटी से लौटकर सोमवार को स्कूलों में शिक्षकों में शत-प्रतिशत उपस्थिति होनी चाहिए थी, लेकिन शहर के कई शिक्षक व अन्य कर्मचारी स्कूलों से गायब रहे। इस दौरान सरकारी स्कूलों का औचक निरीक्षण कर कलेक्टर आशीष सिंह ने छह शिक्षकों, एक सहायक ग्रेड-3 और दो आउटसोर्स आॅपरेटरों के खिलाफ कार्रवाई कर दी। इनमें चार शिक्षक व एक सहायक ग्रेड-3 को निलंबित करने का निर्देश दिए हैं। वहीं दो शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस और दो आउटसोर्स आॅपरेटरों की सेवा समाप्ति के निर्देश दिए।
जिले के तीन स्कूलों में
पहुंचे कलेक्टर
बता दें कि इस दौरान कलेक्टर ने तीन स्कूलों का निरीक्षण किया और प्राचार्यों को निर्देश दिए कि परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं, इसलिए स्कूल समय से खुलें और सभी शिक्षक उपस्थित भी रहें। कलेक्टर सोमवार सुबह 11 बजे शासकीय उमावि रुनाहा पहुंचे। यहां आधे से अधिक शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। इसके बाद नजीराबाद एवं सूरजपूरा के शासकीय प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उनके निरीक्षण में कई शिक्षक और शिक्षिकाएं अनुपस्थित मिले। इस पर कलेक्टर ने नाराजगी जताते हुए अनुपस्थित शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसी के तहत जिला शिक्षा अधिकारी अंजनी कुमार त्रिपाठी ने चार शिक्षकों और एक लिपिक को निलंबित करने के साथ ही दो शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस एवं दो आउटसोर्स आपरेटर की सेवा समाप्ति के निर्देश दिए।
यहां गायब मिले शिक्षक
व कर्मचारी
कलेक्टर ने बैरसिया स्थित शासकीय उमावि रूनाहा का औचक निरीक्षण किया। वहां पर माध्यमिक शिक्षक सुशीला सोलंकी अनुपस्थित पाई गईं। उन्हें कलेक्टर ने निलंबित करने का आदेश दिया। निलंबन अवधि में उन्हें विकासखंड शिक्षा अधिकारी फंदा जिले में अटैच किया गया। उसी स्कूल के सहायक ग्रेड-3 के लिपिक शुभम सिंह को बिना सूचना के अनुपस्थित पाए जाने और शासकीय उमावि नजीराबाद की प्राथमिक शिक्षक कुमुद कुशवाह, मीना चतुर्वेदी, नानक प्रसाद अहिरवार को निलंबित किया गया है। इसी के साथ शासकीय उमावि नजीराबाद की प्राथमिक शिक्षक नीलम शर्मा एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक आरती त्रिपाठी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। विद्यालयों में निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले दो आउटसोर्स आपरेटर कान्हा मीणा एवं भजन गौर की सेवा समाप्त की गई है। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नजीराबाद की प्रभारी प्राचार्य झिनी सक्सेना की दो वेतनवृद्धि रोकी गई है।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights