Hindustanmailnews

स्पोर्ट्स

ऑस्ट्रेलिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में चीन के वेंग होंग यांग सेहार गए एचएस प्रणय

सिडनी। भारत के एचएस प्रणय को रविवार को यहां आॅस्ट्रेलिया ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल के फाइनल में चीन के वेंग होंग यांग से तीन गेम तक चले रोमांचक मैच में हार का सामना करना पड़ा। केरल के रहने वाले 31 वर्षीय प्रणय ने पहला गेम गंवाने के बाद अच्छी वापसी की, लेकिन निर्णायक गेम में वह पांच अंक की बढ़त का फायदा नहीं उठा पाए और विश्व में 24वें नंबर के खिलाड़ी वेंग से 9-21, 23-21, 20-22 से हार गए। कोरिया ओपन (2022) और चीन ओपन (2019) का खिताब जीतने वाले यांग ने इस जीत के साथ ही मलेशिया मास्टर्स के फाइनल में इस भारतीय खिलाड़ी के खिलाफ मिली हार का बदला भी चुकता कर लिया। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच इससे पहले केवल एक मुकाबला हुआ था। प्रणय ने उस मैच में तीन गेम में जीत दर्ज करके मलेशिया मास्टर्स का खिताब जीता था। प्रणय ने इस सत्र में आठ में से छह मैचों में शुरूआती गेम में शिकस्त का सामना करने के बाद जीत दर्ज की है। उन्होंने इस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज एंथोनी गिंटिंग के खिलाफ भी पहला गेम गंवाने के बाद जीत दर्ज की थी। पहले गेम को आसानी से गंवाने वाले विश्व रैंकिंग में नौवें स्थान पर काबिज प्रणय के पास निर्णायक गेम में पांच अंक (19-14) की बढ़त थी लेकिन वेंग ने शानदार वापसी करते हुए जीत दर्ज की। प्रणय ने मैच में अच्छी शुरूआत की लेकिन वेंग ने दमदार स्मैश से स्कोर 6-6 कर दिया। चीन के खिलाड़ी ने इसके बाद दबदबा बनाते हुए 12 गेम प्वाइंट हासिल किये और प्रणय ने शटल को नेट पर खेल कर उनका काम आसान कर दिया।

ऑस्ट्रेलिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में चीन के वेंग होंग यांग सेहार गए एचएस प्रणय Read More »

शोएब ने इंस्टाग्राम बायो से हटाया सानिया का नाम

इस्लामाबाद, एजेंसी
पूर्व इंडियन टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के बीच तलाक की अटकलें एक बार फिर तेज हो गई हैं। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने अपने इंस्टाग्राम बायो में बदलाव किया है। शोएब ने सानिया मिर्जा का नाम अपने बायो से हटा दिया है। शोएब ने पहले अपने बायो में सानिया मिर्जा को मेंशन करते हुए लिखा था ‘हसबैंड टु ए सुपरवुमन’। उन्होंने अब यह लाइन अपने बायो से हटा दी है। इसकी जगह लिखा है- ‘लिव अनब्रोकन।’ इसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों जल्द ही एक-दूसरे से अलग हो सकते हैं।
नवंबर में भी आई थीं
तलाक की खबरें
पिछले साल नवंबर में शोएब मलिक से सानिया की तलाक की खबरें आई थीं। हालांकि उन दोनों की ओर से इस पर कुछ नहीं कहा गया। बाद में सानिया ने शोएब मलिक के साथ एक फोटो भी शेयर किया। साथ ही दोनों ने एक टॉक शो ‘मलिक-मिर्जा शो’ भी शुरू कर दिया। ऐसे में उनके तलाक की खबरें खुद खत्म हो गई थीं। अपने रिश्ते को लेकर अभी तक सानिया या शोएब ने खुलकर कुछ नहीं लिखा है। पिछले साल नवंबर में पाकिस्तानी मीडिया ने दावा किया था कि दोनों अलग-अलग रह रहे हैं। कोशिश कर रहे हैं कि बेटे की परवरिश मिलकर कर सकें। हालांकि इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं लिखा गया था।
5 महीने डेटिंग के बाद की थी शादी
सानिया-शोएब की पहली मुलाकात साल 2004-2005 में भारत में हुई थी। दोनों की ज्यादा बातचीत नहीं हुई। दोनों 2009-2010 में एक-दूसरे से आॅस्ट्रेलिया के शहर होबार्ट में फिर मिले। सानिया टेनिस खेलने पहुंची थीं और शोएब अपनी टीम के साथ क्रिकेट खेलने। इस समय पाकिस्तान की टीम आॅस्ट्रेलिया टूर पर थी। यहां जान-पहचान दोस्ती में बदली और फिर मुलाकातों का सिलसिला शुरू हो गया था। करीब 5 महीने तक एक-दूसरे को जानने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया। शादी की सभी रस्में हैदराबाद में हुईं। इसके बाद लाहौर में रिसेप्शन रखा गया। शादी के 8 साल बाद उनके बेटे इजहान का जन्म हुआ था। सानिया ने अपनी आत्मकथा ‘ऐस अगेंस्ट आॅड्स’ में लिखा है कि शोएब उनकी लाइफ में उस समय आए थे, जब वो अपनी प्रोफेशनल लाइफ में परेशानियों से जूझ रही थीं। हैदराबाद में 12 अप्रैल 2010 को सानिया और शोएब की शादी हुई थी। 15 अप्रैल को रिसेप्शन लाहौर में दिया गया था। दोनों का एक बेटा इजहान है। उसका जन्म 2018 में हुआ था।

शोएब ने इंस्टाग्राम बायो से हटाया सानिया का नाम Read More »

हर हाल में जीतना होगाटीम पर 17 साल बाद सीरीज गंवाने का खतरा मंडराया

भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला आज (मंगलवार को) खेला जाएगा। मैच शाम 7 बजे से वेस्टइंडीज के त्रिनिदाद एंड टौबेगो (पोर्ट आॅफ स्पेन) के ब्रायन लारा अकादमी स्टेडियम में होगा। सीरीज 1-1 से बराबर है। पहला मुकाबला भारत ने जीता, वहीं दूसरा मैच वेस्टइंडीज ने अपने नाम किया। भारतीय टीम पर 17 साल बाद वेस्टइंडीज से सीरीज हारने का खतरा मंडरा रहा है। इतना ही नहीं, यदि टीम इंडिया हार जाती है तो लगातार 13 सीरीज जीतने के बाद कोई सीरीज गंवाएगी।
भारत का मिडिल आॅर्डर कमजोर- भारत ने सीरीज की शुरुआत भले ही जीत से की हो, लेकिन दूसरे मैच में भारत को कमजोर मिडिल आर्डर की वजह से वेस्टइंडीज के खिलाफ पटखनी मिल गई। टीम इंडिया पहले वनडे से ही एक्सपेरिमेंट कर रही है। तब रोहित शर्मा 8वें नंबर पर बैटिंग करने उतरे थे और कोहली की बैटिंग ही नहीं आई थी। वहीं दूसरे वनडे में इन दोनों ही सीनियर खिलाड़ियों को आराम दे दिया गया। हालांकि, पहले दो वनडे में ईशान किशन और कुलदीप यादव ने शानदार प्रदर्शन किया है। किशन ने दोनों मैचों में अर्धशतक लगाए। कुलदीप ने 5 विकेट लिए।
वेस्टइंडीज ने की वापसी – पहले वनडे में करारी हार के बाद वेस्टइंडीज ने दूसरे वनडे में शानदार वापसी की। वेस्टइंडीज के स्पिनर गुडाकेश मोटी ने शानदार गेंदबाजी की है। उन्होंने 2 मैच में 5 विकेट लिए है। वहीं, कप्तान शाई होप ने एकतरफा बल्लेबाजी कर टीम में कप्तान की अहम भूमिका निभाई।
बारिश की 30 फीसदी संभावना- त्रिनिदाद के मौसम विभाग के मुताबिक मैच वाले दिन सुबह बादल छाए रहेंगे। बारिश होने की 30 फीसदी संभावना है। उमस रहेगी और तापमान 33 डिग्री तक होगा।
पिच रिपोर्ट – त्रिनिदाद की पिच फास्ट बॉलर्स के लिए अच्छी नहीं साबित होती है, लेकिन बॉलिंग में स्पिनर्स फिर अपना जादू दिखा कर बल्लेबाजों को परेशान कर सकते है।
संभावित प्लेइंग इलेवन
वेस्टइंडीज: ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, एलिक एथनाज, शाई होप (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, केसी कार्टी, रोमारियो शेफर्ड, यानिक कारिया, गुडाकेश मोटी, जेडन सील्स और अल्जारी जोसेफ।
भारत: हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक और मुकेश कुमार।

हर हाल में जीतना होगाटीम पर 17 साल बाद सीरीज गंवाने का खतरा मंडराया Read More »

IND vs WI: वनडे में इतिहास रचने की कगार पर रोहित शर्मा, 175 रन बनाते ही इस महान दिग्गज को छोड़ देंगे पीछे

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) विश्व क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं। सलामी बल्लेबाज के रूप में ‘हिटमैन’ ने भारत के लिए कई मैच जीते हैं।

इस बीच टीम इंडिया वेस्टइंडीज वनडे सीरीज के लिए तैयार है, जिसका पहला मैच आज शाम सात बजे से होने जा रहा है, इस दौरान रोहित की नजरें एक बड़े रिकॉर्ड पर टिकी होंगी, जो उन्हें सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और रिकी पोंटिंग जैसे दिग्गजों से आगे निकाल देगा।

रोहित शर्मा को मात्र 175 रन की दरकार दरअसल, रोहित शर्मा के नाम वर्तमान में भारत के लिए 50 ओवर के फॉर्मेट में 9825 रन हैं, वनडे क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने के लिए उन्हें मात्र 175 रन की दरकार है। अगर हिटमैन वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में यह उपलब्धि हासिल कर लेते हैं, तो सबसे तेज रन बनाने वालों की लिस्ट में रोहित शर्मा खुद को दूसरे स्थान पर पाएंगे।

विराट कोहली के नाम है सबसे तेज दस हजार रन बनाने का रिकॉर्ड इस लिस्ट का नेतृत्व कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली कर रहे हैं, जिन्होंने केवल 205 पारियों में वनडे क्रिकेट में 10,000 रन पूरे किए हैं। कोहली की तुलना में तेंदुलकर, गांगुली और पोंटिंग जैसे दिग्गजों को इस मुकाम तक पहुंचने में 259, 263 और 266 पारियां लगीं।

वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 10,000 रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली- 205- पारी सचिन तेंदुलकर- 259- पारी सौरव गांगुली- 263- पारी रिकी पोंटिंग- 266- पारी जैक्स कैलिस- 272- पारी एमएस धोनी- 273- पारी राहुल द्रविड़- 287- पारी

रोहित शर्मा ने वनडे मैचों में भारत के लिए 48.64 की औसत से रन बनाए हैं। भारत के लिए 50 ओवर के प्रारूप में उनके नाम 30 शतक और 48 अर्द्धशतक हैं। अनुभवी बल्लेबाज इस साल बल्ले से अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखने की उम्मीद कर रहे होंगे, खासकर यह देखते हुए कि भारत को घरेलू मैदान पर विश्व कप खेलना है।

IND vs WI: वनडे में इतिहास रचने की कगार पर रोहित शर्मा, 175 रन बनाते ही इस महान दिग्गज को छोड़ देंगे पीछे Read More »

साथियान ने शरत को हराया, दबंग दिल्ली टीटीसी और चेन्नई लायंस ने सेमीफाइनल में बनाई जगह

साथियान गनासेकरन बुधवार को अनुभवी अचंता शरथ कमल पर भारी पड़े और साथ ही साथियान की फ्रेंचाइजी दबंग दिल्ली टीटीसी मौजूदा चैंपियन चेन्नई लायंस पर 9-6 की जीत के साथ आगे का टिकट कटाया। दिल्ली के हाथों हार के बावजूद चेन्नई की टीम महालुंगे-बालेवाड़ी स्थित शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में जारी अल्टीमेट टेबल टेनिस के चौथे सीजन के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
दिल्ली फ्रेंचाइजी ने 42 अंकों के साथ अंतिम-4 में जगह बना ली है, जबकि चेन्नई लायंस के खाते में मौजूद 41 अंक उसे लीग के सेमीफाइनल में पहुंचाने के लिए पर्याप्त थे।
टेबल टेनिस फेडरेशन आॅफ इंडिया (टीटीएफआई) के तत्वावधान में आयोजित इस फ्रेंचाइजी-बेस्ड लीग की शुरुआत 2017 में हुई थी और इसके प्रमोटर नीरज बजाज और वीटा दानी हैं। यह अपनी शुरुआत से ही गेम चेंजर रहा है।
साथियान ने अनुभवी अचंता शरत कमल को 3-0 से हराकर बुधवार को न सिर्फ दिग्गजों का मुकाबला अपने नाम किया, बल्कि अपनी फ्रेंचाइजी को परफेक्ट स्टार्ट भी दिया। चेन्नई लायंस के लिए खेल रहे शरत और साथियान पहले गेम में एक दूसरे की बराबरी पर चल रहे थे। दोनों पैडलर्स हर अंक जीतने के लिए अपने अनुभव का इस्तेमाल कर रहे थे। अंत में, हालांकि दबंग दिल्ली टीटीसी के खिलाड़ी ने अपना धैर्य बनाए रखा और गोल्डन पॉइंट के जरिए पहला गेम जीत लिया।
कई बार के एशियाई खेलों के पदक जीत चुके शरत दूसरे गेम की शुरूआत में थके हुए दिखे। इसका फायदा उठाकर साथियान ने बढ़त ली और फिर 11-3 से गेम जीत लिया। तीसरे गेम में भी वह अपने सर्वश्रेष्ठ फार्म में नजर आए और दोनों फ्लैंक पर सटीक फोरहैंड शॉट्स के साथ इसे 11-6 से जीत लिया।
इसके बाद वर्ल्ड नंबर 30 यांग्जी लियू ने रोमांचक महिला एकल मैच में श्रीजा अकुला को 2-1 से हराकर चेन्नई लायंस को मुकाबले में वापस ला दिया।
मैच की शुरुआत में यांग्जी पीछे थी। इसका कारण यह था कि श्रीजा ने तेजी से अंक जुटाने के लिए अपने बेहतरीन बैकहैंड का भरपूर इस्तेमाल किया। हालांकि, आॅस्ट्रेलियाई पैडलर ने पैर जमाने के बाद अपना गियर बदल दिया और फिर शुरुआती गेम 11-8 से जीत लिया। श्रीजा ने हालांकि वापसी करते हुए अगला गेम 11-8 से जीत लिया और मैच को निर्णायक गेम में ले गईं। लियू ने आखिरी गेम 11-8 से जीतकर मैच अपने नाम कर लिया।
टाई का तीसरा मैच मिश्रित युगल था। इसमें साथियान और बारबोरा बालाजोवा ने जीत हासिल की। इन दोनों ने शरत और यांग्जी लियू को 2-1 से हराकर अपने फ्रेंचाइजी की बढ़त को मजबूत किया। साथियान और बारबोरा ने बेहतरीन कोआर्डिनेशन के साथ पहले दो गेम 11-7, 11-6 से जीते लेकिन वे तीसरा गेम 7-11 से हार गए।
इसके बाद दुनिया के 32वें नंबर के खिलाड़ी बेनेडिक्ट डूडा ने चौथे मैच में अपने आक्रामक स्किल से जॉन परसन को 2-1 (8-11, 11-6, 11-7) से हराकर मौजूदा चैंपियन को मुकाबले में बनाए रखा।
हालांकि, बारबोरा ने अगले मैच में, जो कि महिला एकल था, प्राप्ति सेन को 2-1 (11-6, 4-11, 11-9) से हराकर दबंग दिल्ली टीटीसी की आसान जीत सुनिश्चित कर दी।

साथियान ने शरत को हराया, दबंग दिल्ली टीटीसी और चेन्नई लायंस ने सेमीफाइनल में बनाई जगह Read More »

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights