IND vs ENG: ‘कल का कोई भरोसा नहीं… हम किसके लिए खेल रहे हैं?’, डियोगो जोटा की मौत से भावुक हुए सिराज – वीडियो वायरल

डिओगो जोटा की मौत से भावुक हुए सिराज, कहा – “कल का कोई भरोसा नहीं… हम किसके लिए खेल रहे हैं”
नई दिल्ली। पुर्तगाल के मशहूर फुटबॉलर और लिवरपूल क्लब के खिलाड़ी डिओगो जोटा की कार दुर्घटना में हुई अचानक मौत ने खेल जगत को गहरे सदमे में डाल दिया। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी इस खबर से बेहद आहत हुए। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा शनिवार को जारी किए गए एक वीडियो में सिराज ने अपनी भावनाएं साझा कीं।
सिराज ने बताया कि उन्हें जोटा की मौत की खबर उस वक्त मिली जब वे पिछले मैच के लिए जा रहे थे। वीडियो में सिराज कहते हैं, “मैं पुर्तगाल का फैन हूं क्योंकि सीआर7 (क्रिस्टियानो रोनाल्डो) उसी टीम से खेलते हैं। जब पता चला कि डिओगो जोटा की कार एक्सीडेंट में मौत हो गई, तो मैं बहुत भावुक हो गया। मैं तो चौंक गया कि ये कैसे हो गया।”
“जिंदगी का कोई भरोसा नहीं…” – सिराज
सिराज ने जोटा को श्रद्धांजलि स्वरूप इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन लिया गया एक विकेट उन्हें समर्पित किया। उन्होंने कहा, “मुझे ये पहले मैच में करना था लेकिन नहीं कर सका। जिंदगी बहुत अनिश्चित है। हमें नहीं पता हम किसके लिए लड़ रहे हैं, किसके लिए कर रहे हैं। कल का कोई भरोसा नहीं।”
लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान सिराज ने इंग्लैंड के बल्लेबाज जेमी स्मिथ को आउट कर जोटा को याद किया। उन्होंने विकेट के बाद जोटा की 20 नंबर की जर्सी का इशारा कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। स्मिथ ने 56 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 51 रन बनाए थे और ध्रुव जुरेल के हाथों कैच आउट हुए।
खेल जगत से उमड़ी संवेदनाएं
डिओगो जोटा की असमय मृत्यु ने सिर्फ प्रशंसकों को ही नहीं, बल्कि खिलाड़ियों को भी झकझोर दिया है। इससे पहले रियल मैड्रिड के स्टार फुटबॉलर किलियन एम्बाप्पे ने भी जोटा को श्रद्धांजलि दी थी, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई।