Hindustanmailnews

स्पोर्ट्स

IND vs ENG: ‘कल का कोई भरोसा नहीं… हम किसके लिए खेल रहे हैं?’, डियोगो जोटा की मौत से भावुक हुए सिराज – वीडियो वायरल

डिओगो जोटा की मौत से भावुक हुए सिराज, कहा – “कल का कोई भरोसा नहीं… हम किसके लिए खेल रहे हैं”

नई दिल्ली। पुर्तगाल के मशहूर फुटबॉलर और लिवरपूल क्लब के खिलाड़ी डिओगो जोटा की कार दुर्घटना में हुई अचानक मौत ने खेल जगत को गहरे सदमे में डाल दिया। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी इस खबर से बेहद आहत हुए। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा शनिवार को जारी किए गए एक वीडियो में सिराज ने अपनी भावनाएं साझा कीं।

सिराज ने बताया कि उन्हें जोटा की मौत की खबर उस वक्त मिली जब वे पिछले मैच के लिए जा रहे थे। वीडियो में सिराज कहते हैं, “मैं पुर्तगाल का फैन हूं क्योंकि सीआर7 (क्रिस्टियानो रोनाल्डो) उसी टीम से खेलते हैं। जब पता चला कि डिओगो जोटा की कार एक्सीडेंट में मौत हो गई, तो मैं बहुत भावुक हो गया। मैं तो चौंक गया कि ये कैसे हो गया।”

“जिंदगी का कोई भरोसा नहीं…” – सिराज

सिराज ने जोटा को श्रद्धांजलि स्वरूप इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन लिया गया एक विकेट उन्हें समर्पित किया। उन्होंने कहा, “मुझे ये पहले मैच में करना था लेकिन नहीं कर सका। जिंदगी बहुत अनिश्चित है। हमें नहीं पता हम किसके लिए लड़ रहे हैं, किसके लिए कर रहे हैं। कल का कोई भरोसा नहीं।”

लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान सिराज ने इंग्लैंड के बल्लेबाज जेमी स्मिथ को आउट कर जोटा को याद किया। उन्होंने विकेट के बाद जोटा की 20 नंबर की जर्सी का इशारा कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। स्मिथ ने 56 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 51 रन बनाए थे और ध्रुव जुरेल के हाथों कैच आउट हुए।

खेल जगत से उमड़ी संवेदनाएं

डिओगो जोटा की असमय मृत्यु ने सिर्फ प्रशंसकों को ही नहीं, बल्कि खिलाड़ियों को भी झकझोर दिया है। इससे पहले रियल मैड्रिड के स्टार फुटबॉलर किलियन एम्बाप्पे ने भी जोटा को श्रद्धांजलि दी थी, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई।

IND vs ENG: ‘कल का कोई भरोसा नहीं… हम किसके लिए खेल रहे हैं?’, डियोगो जोटा की मौत से भावुक हुए सिराज – वीडियो वायरल Read More »

Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा की दमदार वापसी, 84.52 मीटर दूर भाला फेंक कर दक्षिण अफ्रीका में जीता यह टूर्नामेंट

नीरज चोपड़ा की शानदार वापसी, दक्षिण अफ्रीका में भाला फेंककर जीता टूर्नामेंट

भारत के दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने दक्षिण अफ्रीका के पोटचेफस्ट्रूम में आयोजित पॉट इनविटेशनल ट्रैक प्रतियोगिता जीतकर अपने सत्र की शानदार शुरुआत की। उन्होंने वर्ल्ड एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल टूर चैलेंजर में 84.52 मीटर भाला फेंककर छह खिलाड़ियों के बीच पहला स्थान हासिल किया।

हालांकि, नीरज का यह प्रदर्शन उनके अब तक के सर्वश्रेष्ठ 89.94 मीटर से कम था, जो उन्होंने 2022 में दर्ज किया था। दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीका के डौव स्मिट 82.44 मीटर के थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रहे और अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ 83.29 मीटर के करीब पहुंचे। प्रतियोगिता में सिर्फ नीरज और स्मिट ही ऐसे खिलाड़ी रहे जिन्होंने 80 मीटर से अधिक का थ्रो किया। तीसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के डंकन रॉबर्टसन रहे, जिनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो 71.22 मीटर रहा।

जेलेज्नी की कोचिंग में नए मुकाम की ओर नीरज

नीरज चोपड़ा इस टूर्नामेंट में अपने नए कोच, चेक गणराज्य के महान भाला फेंक एथलीट जान जेलेज्नी की देखरेख में उतरे थे। जेलेज्नी तीन बार के ओलंपिक चैंपियन और विश्व रिकॉर्ड धारक हैं। नीरज ने पिछले साल अपने पूर्व कोच जर्मनी के क्लॉस बार्टोनिट्ज से अलग होकर जेलेज्नी के साथ काम करना शुरू किया है।

नीरज का लक्ष्य अब 90 मीटर की दूरी पार करना है, जो वह लंबे समय से हासिल करना चाहते हैं। जेलेज्नी की कोचिंग में वह इस लक्ष्य के और करीब पहुंचने की उम्मीद कर रहे हैं। गौरतलब है कि जेलेज्नी ने 1996 में 98.48 मीटर की दूरी तक भाला फेंककर विश्व रिकॉर्ड कायम किया था और अपने करियर में चार बार विश्व रिकॉर्ड तोड़ा है।

नीरज अब 16 मई को दोहा डायमंड लीग में एलीट प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर अपने सत्र को आगे बढ़ाएंगे।

Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा की दमदार वापसी, 84.52 मीटर दूर भाला फेंक कर दक्षिण अफ्रीका में जीता यह टूर्नामेंट Read More »

टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियां अंतिम चरण में, न्यूयॉर्क लाई जा रही है ‘ड्रॉप इन’ पिच

न्यूयॉर्क, एजेंसी। आईपीएल 2024 सीजन के बाद अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसी कड़ी में इस टूर्नामेंट में इस्तेमाल होने वाली ‘ड्रॉप इन’ पिचों को फ्लोरिडा से न्यूयॉर्क लाया जा रहा है। मालूम हो कि न्यूयॉर्क में ही भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप के ग्रुप चरण का मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच नौ जून को होगा। ‘ड्रॉप इन’ पिच वो होती है, जिसे मैदान या आयोजन स्थल से कहीं दूर बनाया जाता है और बाद में स्टेडियम में लाकर बिछा दिया जाता है। टी20 विश्व कप के लिए फ्लोरिडा में दिसंबर से 10 ड्रॉप इन पिचें बनाई जा रही हैं। ये पिचें एडिलेड ओवल टर्फ सोल्यूशंस के मार्गदर्शन में बनाई जा रही हैं, जिसकी अगुआई एडिलेड ओवल के मुख्य क्यूरेटर डेमियर हॉग कर रहे हैं।
आईसीसी के अनुसार, चार पिचें नासाउ स्टेडियम में लगाई जाएंगी, जबकि ऐसी छह पिच आसपास अभ्यास परिसर में लगेंगी। टूर्नामेंट के दौरान एडिलेड ओवल टर्फ सोल्यूशंस टीम न्यूयॉर्क में रहेगी जिससे पिच के रख रखाव में मदद कर सके। टी20 विश्व कप का आयोजन दो से 29 जून तक चलेगा। यह पहली बार है जब टूर्नामेंट की मेजबानी दो देशों में संयुक्त रूप से की जा रही है। इस बार टूर्नामेंट में सर्वाधिक 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं।
भारत सहित कई देशों ने
घोषित की टीमें
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रोहित शर्मा की अगुआई में 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की थी। इन 15 खिलाड़ियों के अलावा बोर्ड ने चार रिजर्व खिलाड़ियों के नाम भी घोषित किए थे। आईसीसी के अनुसार सभी टीमों को एक मई तक अपनी टीमों की घोषणा करनी थी। भारत के अलावा आॅस्ट्रेलिया, गत चैंपियन इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड ने भी अपनी-अपनी टीमें घोषित कर दी थी। हालांकि, पाकिस्तान ने अब तक टीम घोषित नहीं की है और माना जा रहा है कि टीम 23-24 मई को टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों के नाम का ऐलान करेगी। मालूम हो कि 24 मई तक सभी टीमें बदलाव कर सकती हैं।

टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियां अंतिम चरण में, न्यूयॉर्क लाई जा रही है ‘ड्रॉप इन’ पिच Read More »

प्रणय और राजावत का इंडिया ओपन बैडमिंटन में विजयी आगाज

भारतीय स्टार एसएस प्रणय और युवा शटलर प्रियांशु राजावत ने इंडिया ओपन बैडमिंटन में अपने अभियान का शानदार आगाज किया है। दोनों ने पहले दौर में अपने-अपने मुकाबले जीतकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया है।
मंगलवार को पहले दिन एकल वर्ग में चीन के फेंग और बिंग जाओ ने भी दूसरे दौर में प्रवेश किया। वहीं, मेंस डबल्स में मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन चैंपियन साउथ कोरिया के मिन-ह्युक और सेउंग जे ने भी जीत हासिल कर ली है। युवा शटलर प्रियांशु राजावत ने एक गेम से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए कॉमनवेल्थ गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट हमवतन लक्ष्य सेन को हराया। एशियन गेम्स के बॉन्ज विजेता एचएस प्रणय ने चीनी ताइपे के चाउ टीएन चेन को सीधे गेम में हरा दिया। राजावत ने अपने अनुभवी हमवतन को 16-21, 21-16, 21-13 से हराया। जबकि प्रणय ने चाउ को 21-6, 21-19 से हराकर इस सुपर 750 बैडमिंटन टूनार्मेंट के दूसरे राउंड में प्रवेश किया। दूसरे दौर में राजावत का सामना 8वीं वरीयता प्राप्त हमवतन खिलाड़ी एचएस प्रणय से होगा।
प्रणय ने सीधे गेम में वर्ल्ड नंबर-8 चाउ के खिलाफ हावी रहे और फिर दूसरे गेम में 11-16 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए लगातार 6 अंक जीतकर 17-16 की बढ़त ले ली और फिर 42 मिनट में मैच खत्म कर दिया। भारत के किरण जॉर्ज को चीनी ताइपे के वांग त्जु-वेई के खिलाफ 12-21, 15-21 से हार का सामना करना पड़ा। महिला युगल में रुतापर्णा पांडा और स्वेतापर्णा पांडा को हांगकांग की युंग नगा टिंग और युंग पुई लैम की जोड़ी के खिलाफ 6-21, 7-21 से हार का सामना करना पड़ा। मौजूदा मेंस डबल्स वर्ल्ड चैंपियन साउथ कोरिया के कांग मिन-ह्युक और सियो सेउंग जे ने मार्क लैम्सफस और मार्विन सेडेल पर 21-18, 21-14 की शानदार जीत के साथ अपने अभियान की शुरूआत की।

प्रणय और राजावत का इंडिया ओपन बैडमिंटन में विजयी आगाज Read More »

दूसरी जीत से भारत हॉकी ओलिंपिक क्वालिफायर के सेमीफाइनल में

भारत ने ऋकऌ विमेंस हॉकी क्वालिफायर के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारतीय टीम ने अपने से कम रैंक वाली इटली की टीम को 5-1 के बड़े अंतर से हराया। टीम इंडिया की ओर से 100वां मैच खेल रही उदिता ने डबल गोल किए। एक-एक गोल दीपिका, सलीमा और नवनीत के खाते में आए।
टॉप-4 में भारतीय टीम का मुकाबला जर्मनी से 18 जनवरी को होगा, क्योंकि टीम इंडिया ने पूल-बी में दूसरे स्थान पर रहते हुए लीग स्टेज क्लियर किया है। भारतीय टीम को पहले मुकाबले में अमेरिका के खिलाफ 0-1 की हार का सामना करना पड़ा, जबकि दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 3-1 से मात दी।
उदिता दुहन ने इस मुकाबले में 2 गोल दागे। उनके दोनों गोल पेनल्टी कॉर्नर (ढउ) के जरिए आए। उनके अलावा, दीपिका ने पेनल्टी स्ट्रोक (ढर) पर गोल दागा। सलीमा और नवनीत की स्टिक से फील्ड गोल (ऋॠ) गोल आए।
भारत की आक्रामक शुरूआत, हाफ टाइम के बाद हुए चार गोल
पिछले मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराने के बाद आत्मविश्वास से भारी भारतीय खिलाड़ियों ने पहले ही मिनट से आक्रामक रुख अपनाया। टीम को पहले ही मिनट में इसका फायदा पेनल्टी कॉर्नर के रूप में मिला। इसका फायदा उठाते हुए उदिता ने खाता खोला।
उसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पहले हाफ में शानदार मूव बनाए, लेकिन गोल नहीं कर सकीं। हाफ टाइम के बाद 41वें मिनट में भारतीय टीम को पेनल्टी स्ट्रोक का सुनहरा मौका मिला। यहां इटैलियन गोलकीपर से गलती हुई। इस पर दीपिका ने गोल करने में कोई गलती नहीं की और भारत की बढ़त 2-0 कर दी।
फिर तीसरे क्वार्टर के आखिरी और मैच के 45वें मिनट में सलीमा टेटे ने वर्ल्ड क्लास गोल करके स्कोर 3-0 कर दिया। आखिरी के 10 मिनट में नवनीत कौर ने मैदानी और उदिता ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दागा। यहां पर भारत की बढ़त 5-0 रही।
अंतिम क्षणों में इटली का खाता खुला
फाइनल हूटर (मैच समाप्ति का ऐलान) से ठीक पहले रेफरी की व्हिसिल बजी और इटली को पेनल्टी कॉर्नर दिया गया। लेकिन भारतीय डिफेंडर्स इस पेनल्टी कॉर्नर का सफल बचाव नहीं कर सकीं। इस तरह इटली के गोल का खाता खुल गया। कैमिला मैचिन ने पेनल्टी पर गोल कर हार के अंतर को कम कर दिया।
टॉप-3 टीमों को मिलेगा
ओलिंपिक टिकट
इस टूनार्मेंट में हिस्सा ले रही 3 टीमों को पेरिस ओलिंपिक 2024 का टिकट मिलेगा। इनमें दो फाइनलिस्ट टीमों को, जबकि एक ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली टीम शामिल रहेगी।

दूसरी जीत से भारत हॉकी ओलिंपिक क्वालिफायर के सेमीफाइनल में Read More »

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights