Hindustanmailnews

हर हाल में जीतना होगाटीम पर 17 साल बाद सीरीज गंवाने का खतरा मंडराया

भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला आज (मंगलवार को) खेला जाएगा। मैच शाम 7 बजे से वेस्टइंडीज के त्रिनिदाद एंड टौबेगो (पोर्ट आॅफ स्पेन) के ब्रायन लारा अकादमी स्टेडियम में होगा। सीरीज 1-1 से बराबर है। पहला मुकाबला भारत ने जीता, वहीं दूसरा मैच वेस्टइंडीज ने अपने नाम किया। भारतीय टीम पर 17 साल बाद वेस्टइंडीज से सीरीज हारने का खतरा मंडरा रहा है। इतना ही नहीं, यदि टीम इंडिया हार जाती है तो लगातार 13 सीरीज जीतने के बाद कोई सीरीज गंवाएगी।
भारत का मिडिल आॅर्डर कमजोर- भारत ने सीरीज की शुरुआत भले ही जीत से की हो, लेकिन दूसरे मैच में भारत को कमजोर मिडिल आर्डर की वजह से वेस्टइंडीज के खिलाफ पटखनी मिल गई। टीम इंडिया पहले वनडे से ही एक्सपेरिमेंट कर रही है। तब रोहित शर्मा 8वें नंबर पर बैटिंग करने उतरे थे और कोहली की बैटिंग ही नहीं आई थी। वहीं दूसरे वनडे में इन दोनों ही सीनियर खिलाड़ियों को आराम दे दिया गया। हालांकि, पहले दो वनडे में ईशान किशन और कुलदीप यादव ने शानदार प्रदर्शन किया है। किशन ने दोनों मैचों में अर्धशतक लगाए। कुलदीप ने 5 विकेट लिए।
वेस्टइंडीज ने की वापसी – पहले वनडे में करारी हार के बाद वेस्टइंडीज ने दूसरे वनडे में शानदार वापसी की। वेस्टइंडीज के स्पिनर गुडाकेश मोटी ने शानदार गेंदबाजी की है। उन्होंने 2 मैच में 5 विकेट लिए है। वहीं, कप्तान शाई होप ने एकतरफा बल्लेबाजी कर टीम में कप्तान की अहम भूमिका निभाई।
बारिश की 30 फीसदी संभावना- त्रिनिदाद के मौसम विभाग के मुताबिक मैच वाले दिन सुबह बादल छाए रहेंगे। बारिश होने की 30 फीसदी संभावना है। उमस रहेगी और तापमान 33 डिग्री तक होगा।
पिच रिपोर्ट – त्रिनिदाद की पिच फास्ट बॉलर्स के लिए अच्छी नहीं साबित होती है, लेकिन बॉलिंग में स्पिनर्स फिर अपना जादू दिखा कर बल्लेबाजों को परेशान कर सकते है।
संभावित प्लेइंग इलेवन
वेस्टइंडीज: ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, एलिक एथनाज, शाई होप (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, केसी कार्टी, रोमारियो शेफर्ड, यानिक कारिया, गुडाकेश मोटी, जेडन सील्स और अल्जारी जोसेफ।
भारत: हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक और मुकेश कुमार।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights