Hindustanmailnews

IND vs WI: वनडे में इतिहास रचने की कगार पर रोहित शर्मा, 175 रन बनाते ही इस महान दिग्गज को छोड़ देंगे पीछे

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) विश्व क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं। सलामी बल्लेबाज के रूप में ‘हिटमैन’ ने भारत के लिए कई मैच जीते हैं।

इस बीच टीम इंडिया वेस्टइंडीज वनडे सीरीज के लिए तैयार है, जिसका पहला मैच आज शाम सात बजे से होने जा रहा है, इस दौरान रोहित की नजरें एक बड़े रिकॉर्ड पर टिकी होंगी, जो उन्हें सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और रिकी पोंटिंग जैसे दिग्गजों से आगे निकाल देगा।

रोहित शर्मा को मात्र 175 रन की दरकार दरअसल, रोहित शर्मा के नाम वर्तमान में भारत के लिए 50 ओवर के फॉर्मेट में 9825 रन हैं, वनडे क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने के लिए उन्हें मात्र 175 रन की दरकार है। अगर हिटमैन वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में यह उपलब्धि हासिल कर लेते हैं, तो सबसे तेज रन बनाने वालों की लिस्ट में रोहित शर्मा खुद को दूसरे स्थान पर पाएंगे।

विराट कोहली के नाम है सबसे तेज दस हजार रन बनाने का रिकॉर्ड इस लिस्ट का नेतृत्व कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली कर रहे हैं, जिन्होंने केवल 205 पारियों में वनडे क्रिकेट में 10,000 रन पूरे किए हैं। कोहली की तुलना में तेंदुलकर, गांगुली और पोंटिंग जैसे दिग्गजों को इस मुकाम तक पहुंचने में 259, 263 और 266 पारियां लगीं।

वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 10,000 रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली- 205- पारी सचिन तेंदुलकर- 259- पारी सौरव गांगुली- 263- पारी रिकी पोंटिंग- 266- पारी जैक्स कैलिस- 272- पारी एमएस धोनी- 273- पारी राहुल द्रविड़- 287- पारी

रोहित शर्मा ने वनडे मैचों में भारत के लिए 48.64 की औसत से रन बनाए हैं। भारत के लिए 50 ओवर के प्रारूप में उनके नाम 30 शतक और 48 अर्द्धशतक हैं। अनुभवी बल्लेबाज इस साल बल्ले से अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखने की उम्मीद कर रहे होंगे, खासकर यह देखते हुए कि भारत को घरेलू मैदान पर विश्व कप खेलना है।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights