Hindustanmailnews

बॉलीवुड

सामंथा रुथ प्रभु के फैन ने बनवाया एक्ट्रेस का मंदिर

साउथ फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। सामंथा ने गत 28 अप्रैल को अपना 36वां जन्मदिन मनाया है, वहीं सामंथा ने कुछ दिनों पहले ही साउथ फिल्मों के मशहूर प्रोड्यूसर चिट्टीबाबू को लेकर भी कई तरह की बातें कही थीं। इसी बीच सामंथा के जन्मदिन के मौके पर उनके एक फैन ने अपने घर में उनका मंदिर बनवाया है। सामंथा रुथ प्रभु के नाम से बनवाया गया ये मंदिर इस समय सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है।
सामंथा रुथ प्रभु के एक जबर फैन ने एक्ट्रेस के जन्मदिन के खास मौके पर उनके नाम का एक मंदिर बनवा दिया है। ये शख्स आंध्रप्रदेश के बापटला जिले के अलापडू गांव का रहने वाला है। सामंथा के इस फैन का नाम तेनाली संदीप है। इस फैन ने मंदिर बनाने के बाद गत 28 अप्रैल यानि सामंथा के जन्मिदन के मौके पर उसमें रखी मूर्ति का अनावरण किया और केक भी काटा।
खबर के अनुसार मंदिर में लगी सामंथा की मूर्ति को देखने के लिए और एक्ट्रेस के जन्मदिन को सेलिब्रेट करने के लिए आसपास के गांवों के लोग तेनाली संदीप के घर पहुंचे थे, वहीं संदीप ने बताया कि वह काफी लंबे समय से सामंथा के लिए मंदिर बनवाने के बारे में सोच रहे थे। उनकी इच्छा एक बड़ा मंदिर बनाने की थी। सामंथा की एक्टिंग के अलावा संदीप को उनके धर्म से जुड़े कार्य करना भी काफी पसंद है, वहीं संदीप ने भी सामंथा के जन्मदिन के मौके पर गरीबों को खाना खिलाया। संदीप की इच्छा है कि वह एक दिन सामंथा रुथ प्रभु के साथ मुलाकात जरूर करेंगे।
जानकारी के अनुसार सामंथा रुथ प्रभु ने बहुत ही कम समय में साउथा फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। हर कोई उनकी एक्टिंग की तारीफ करता है। सामंथा रुथ प्रभु हिंदी वेब सीरीज ह्यद फैमिली मैन सीजन-2 में मनोज बाजपेयी के साथ काम कर चुकी हैं। ये वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है। वहीं जल्द ही सामंथा को प्रियंका चोपड़ा की फेमस इंग्लिश वेब सीरीज ‘सिटाडेल’ के हिंदी वर्जन में भी देखा जा सकेगा। इसमें सामंथा के साथ बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन भी नजर आएंगे।
सामंथा रुथ प्रभु मायोसिटिस नामक एक आॅटो इम्यून बीमारी से पीड़ित हैं। कुछ समय पहले ही वह अपने काम से ब्रेक लेकर इस बीमारी के इलाज के लिए साउथ कोरिया गई थीं। फिलहाल वह भारत लौट आई हैं और उन्होंने दोबारा अपना काम शुरू कर दिया है। हालांकि बीमारी का ट्रीटमेंट अभी जारी है।

सामंथा रुथ प्रभु के फैन ने बनवाया एक्ट्रेस का मंदिर Read More »

Jiah Khan Case: ‘अब खोने को और कुछ नहीं बचा…’ सुसाइड नोट में जिया के दर्दभरे अल्फाज ला देंगे आंखों में आंसू

जिया खान के सुसाइड ने सभी को सन्न कर दिया था। आज इस केस पर फैसला आने वाला है, ऐसे में अभिनेत्री का सुसाइड नोट वायरल हो रहा है।

बॉलीवुड में अपने छोटे से करियर में कई बड़ी फिल्मों में काम कर लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली अभिनेत्री जिया खान की आत्महत्या की खबर ने पूरे देश को शोक में डुबा दिया था। 25 साल की छोटी सी उम्र में जिया खान ने अपने फ्लैट पर 3 जून 2013 को मौत को गले लगा लिया था। अभिनेत्री को उनके कथित बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली पर ऐसा करने के लिए उन्हें उकसाने का आरोप लगा था, जिसके बाद अभिनेता को गिरफ्तार भी कर लिया गया था। लेकिन सूरज को जमानत पर रिहा कर दिया गया था। हालांकि, आज इस केस में अदालत अपना फैसला सुनाने वाली है। इससे पहले जिया खान का सुसाइड नोट एक बार फिर चर्चा का विषय बना हुआ है। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर जिया खान ने अपने सुसाइड नोट में क्या लिखा था…..

तुम मुझे रोजाना तड़पाते थे..
जिया खान के फ्लैट से जब अभिनेत्री की बॉडी बरामद की गई थी उस समय वहां पर एक्ट्रेस द्वारा लिखा गया एक छह पन्नों का सुसाइड नोट भी मिला था। इस सुसाइड नोट में जिया खान ने अपने दिल के हर उस दर्द को लिखा था, जिसके लिए वह परेशान थीं। खास बात यह है कि इसमें कही हर बात सूरज पंचोली की तरफ इशारा कर रही थी। जिया खान ने लिखा था, ‘पता नहीं, तुमसे यह बात कैसे कहूं। मगर अब खोने को कुछ भी नहीं बचा है। इसलिए सब कुछ बयां कर देने का यही सही वक्त है। वैसे भी मैं पहले ही सब कुछ खो चुकी हूं। अगर तुम इसे पढ़ रहे हो, तो इसका मतलब है कि मैं या तो जा चुकी हूं या इसकी तैयारी में हूं। मैं अंदर से बुरी तरह टूट चुकी हूं। तुम्हें शायद यह बात का पता न हो, मगर तुम्हारा मुझ पर ऐसा असर था कि मैं तुम्हें टूटकर प्यार करने लगी और उस इश्क में मैंने खुद को पूरी तरह भुला दिया, खो दिया। मगर तुम थे कि मुझे रोजाना तड़पाते रहते थे, तकलीफ देते रहते थे।’ 

 

सूरज को सब कुछ सौंप चुकी थीं जिया
जिया आगे लिखती हैं, ‘अब मुझे अपनी जिंदगी में रौशनी की एक लकीर भी नहीं दिखती। सुबह आंख खुलती है, पर बिस्तर से उठने का मन नहीं करता। कभी ऐसे भी दिन थे, जब मैं बस अपना सब कुछ, अपना आने वाला कल तुम्हारे साथ में देखती थी। एक उम्मीद थी कि हम साथ होंगे। मगर तुमने मेरे उन सपनों को चूर-चूर कर दिया। अब ऐसा लगता है कि जैसे मैं अंदर से मर चुकी हूं। मैंने कभी किसी से इतना प्यार नहीं किया था, किसी की इतनी परवाह नहीं की थी। मगर मुझे बदले में क्या मिला, तुम्हारे झूठ, तुम्हारी बेवफाई। मैं तुम्हारे लिए गिफ्ट लाती रही, तुम्हारी नजरों में खूबसूरत दिखने के लिए जतन करती रही, मगर तुम्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। प्रेग्नेंट होने का डर बना रहता था, फिर भी बिना हिचक तुम्हें सब कुछ सौंप दिया। मगर तुमने इन सबके बदले मुझे तकलीफ दी। इस दर्द ने मुझे पूरी तरह से मार दिया। मेरी रूह तक तबाह हो गई।’  

जिया को सता रहा था मानसिक और शारीरिक चोट का डर
‘अब हाल यह है कि न मैं खा पाती हूं, न सो पाती हूं, न सोच पाती हूं और न ही कुछ कर पाती हूं। हर चीज मेरी पकड़ से छूट रही है। करियर के बारे में तो अब सोचा भी नहीं जाता। जब मैं तुमसे पहली बार मिली थी, मेरे अंदर एक उत्साह था, उम्मीदें थीं और अनुशासन था। फिर मुझे तुमसे प्यार हो गया। मुझे लगा कि अब मेरे अंदर की सबसे शानदार खूबियों को दुनिया में पनाह मिलेगी। मुझे नहीं पता क्यों तकदीर हमें साथ और करीब लेकर आई। पहले ही इतनी तकलीफों, बलात्कारों, गालियों और यातनाओं को सहने के बाद मैं कम-से-कम इन सबकी हकदार तो नहीं थी। मुझे तुम्हारी नजरों में न तो प्यार नजर आया और न ही हमारे रिश्ते के लिए कोई कमिटमेंट। हर दिन मेरा यही डर बढ़ता रहा कि तुम मुझे मानसिक या शारीरिक रूप से चोट पहुंचा सकते हो। तुम्हारी जिंदगी बस औरतों और पार्टियों के इर्द गिर्द घूमती थी, जबकि मेरी जिंदगी मेरे काम और तुम्हारे बीच ही बसी थी। अगर मैं यहां रुकती हूं, तो तुम्हारी कमी खलेगी, तुम्हारी जरूरत महसूस होगी। इसलिए मैं अपने दस साल के करियर और उससे बुने गए सपनों को अलविदा कहकर जा रही हूं।’

दिन-रात झूठ बोलते थे सूरज
आगे अभिनेत्री ने लिखा था, ‘मेरे लिए यहां चीजें बेहतर होती दिख रही थीं, मगर इन सबके कोई मायने नहीं रह जाते अगर आप दिल टूट जाने की वजह से लगातार तकलीफ में हों तो। तकलीफ कि जिस शख्स से आप प्यार करते हैं, वो आपको गालियां देता है, धमकी देता है, मारता है और दूसरी लड़कियों के लिए आपसे धोखा देता है। मैं तुमसे प्यार करती थी इसलिए तुम्हारे घर आती थी। मगर तुम मूड बदलने पर मुझे बीच रात में धक्के देकर बाहर निकाल देते थे। मेरे मुंह पर दिन रात झूठ बोलते रहते थे। मेरे परिवार की बेइज्जती करते रहते थे। मैं तुमसे मिलने के लिए तड़पती थी और दीवानों की तरह तुम्हारी कार का पीछा करती थी। लेकिन तुम मेरी बहन से भी कभी नहीं मिले, जबकि मैं तुम्हारी बहन के लिए कितने गिफ्ट लेकर आती थी।’

जिया ने कराया था अबॉर्शन
आगे अभिनेत्री ने लिखा, ‘तुमने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी। यह सब सोचना इतना तकलीफ देता है कि मैंने दस दिनों तक तुम्हारा इंतजार किया और तुम्हें उस सफर से मेरे लिए एक तोहफा खरीदने की भी सुध नहीं रही। गोव ट्रिप मेरा बर्थडे प्रेजेंट थी। तुमने मुझे धोखा दिया, फिर भी मैं तुम पर पैसे खर्च करती रही। मैंने अबॉर्शन करवाया और इसके दर्द में तड़पती रही। मैंने तुम्हारे बर्थडे को स्पेशल बनाने के लिए क्या कुछ नहीं किया, मगर तुमने मेरे वापस लौटने के बाद मेरे क्रिसमस और बर्थडे पार्टी दोनों को चौपट कर दिया। वैलेंटाइन डे के दिन भी तुम मुझसे दूर दूर रहे। तुमने वादा किया था कि जैसे ही हमारे रिश्ते का एक साल पूरा हो जाएगा, तुम मेरे साथ सगाई करोगे। लेकिन नहीं, जिंदगी में तुम्हें सिर्फ पार्टी और औरतें चाहिए, तुम्हारी ख्वाहिश सिर्फ अपने लालची मकसदों को पूरा करने की है। मैं जिंदगी में बस एक ही चीज चाहती थी और वह तुम थे। मगर तुमने तो मेरी हर खुशी छीन ली। मैंने बिना किसी स्वार्थ के तुम्हारे ऊपर पैसा खर्च किया। जब मैं तुम्हारे लिए रोई, तो तुम्हारे चेहरे पर शिकन भी नहीं थी। इन सबके बाद इस दुनिया में मेरे जीने की कोई वजह नहीं रह जाती।’

लंबी नींद सोना चाहती थीं जिया
अपने इस दर्दभरे लेटर को खत्म करते हुए जिया लिखती हैं, ‘मैंने बस इतना चाहा था कि तुम मुझे वैसे ही प्यार करो, जैसे मैं तुमसे करती हूं। मैंने हमारे भविष्य के सपने देखे थे, तुम्हारी कामयाबी के सपने देखे थे। मगर अब मैं इस जगह को छोड़ रही हूं और मेरे पास सिर्फ टूटे सपने और झूठे खाली वादे हैं। मैं अब सोना चाहती हूं… ऐसी नींद, जिससे कभी न जागना पड़े। मेरे पास सब कुछ था, मगर अब कुछ भी नहीं है। तुम्हारे साथ थी, तभी अकेली हो चुकी थी। तुमने मुझे अकेला बना दिया, इनसिक्योर्ड। मैं ऐसी नहीं थी, मेरे अंदर बहुत कुछ था।’….

Jiah Khan Case: ‘अब खोने को और कुछ नहीं बचा…’ सुसाइड नोट में जिया के दर्दभरे अल्फाज ला देंगे आंखों में आंसू Read More »

हार्ट सर्जरी के बाद सुष्मिता सेन की तलवारबाजी

मुबंई। बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने हिट वेब सीरीज ‘आर्या-3’ की शूटिंग शुरू कर दी है। इसी शो की शूटिंग के दौरान सेट पर उन्हें हार्ट अटैक आया था। इसके बाद उनकी सर्जरी हुई। सर्जरी के बाद अब वो पूरी तरह से रिकवर हो चुकी हैं। मुश्किल घड़ी के दौरान उनकी बेटियों और एक्स-बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल ने भी उनका खूब साथ दिया। अब उन्होंने ‘आर्या’ के सेट से तलवारबाजी करते हुए अपना धाकड़ वीडियो शेयर किया है। सुष्मिता सेन इस समय जयपुर में ‘आर्या-3’ की शूटिंग कर रही हैं। पिछले महीने उन्होंने शूटिंग से तब ब्रेक लिया था, जब उन्हें हार्ट अटैक पड़ा था। सुष्मिता सेन को इसी साल फरवरी महीने में हार्ट अटैक आया था। उन्होंने मार्च में इस खबर को फैंस के साथ शेयर किया था और बताया था कि उनकी एंजियोप्लास्टी हो गई है।

हार्ट सर्जरी के बाद सुष्मिता सेन की तलवारबाजी Read More »

फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के घर पहुंची परिणीति हुर्इं स्पॉट

बॉलीवुड एक्ट्रेस परणीति चोपड़ा इन दिनों आप नेता राघव चड्ढा संग अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। माना जा रहा है कि परिणीति और राघव रिलेशनशिप में हैं और जल्दी ही शादी कर सकते हैं। इसी बीच परिणीति को हाल ही में फेमस फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के घर के बाहर स्पॉट किया गया, जिसका एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में एक्ट्रेस ब्लश करती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो में परिणीति स्टाइलिश लुक में नजर आ रही हैं। उन्होंने ब्लैक टॉप के साथ व्हाइट पैंट पहना हुआ है।
वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि ये अपनी शादी के कपड़ों का आॅर्डर देने आई हैं मनीष मल्होत्रा को। वहीं दूसरे ने लिखा, मुझे लगता है परिणीति पूरी तरह प्यार में हैं। इसके अलावा कई फैंस ने परिणीति को बधाइयां देनी शुरू कर दी हैं। राघव और परिणीति काफी समय से एक-दूसरे को पसंद करते हैं और उनका परिवार भी रिश्ते के लिए राजी है। हाल ही में मुंबई के एक रेस्टोरेंट के बाहर साथ देखा गया था। दोनों ने लंच और डिनर किया था, जिसके बाद से ही दोनों के रिलेशनशिप की खबरें लाइमलाइट में आई थी। हाल ही में परिणीति ने राघव चड्ढा के साथ शादी की अफवाहों के बारे में लाइफस्टाइल एशिया से बातचीत की थी। उन्होंने बताया है कि किस तरह से लोग उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर बेहद दिलचस्पी रख रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि वो इन अफवाहों पर जवाब तब देंगी, जब उन्हें सही लगेगा। परिणीति ने कहा- मीडिया के जरिए मेरे बारे में चर्चा करने और लाइन क्रॉस करने में बहुत थोड़ा सा अंतर होता है।

फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के घर पहुंची परिणीति हुर्इं स्पॉट Read More »

12 मई को रिलीज होगी सोनाक्षी सिन्हा की वेबसीरीज दहाड़

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ओटीटी पर डेब्यू करने जा रही हैं। उनकी पहली वेब सीरीज दहाड़ 12 मई को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रही है। सोनाक्षी वेब सीरीज दहाड़ में पुलिस अफसर के रोल में नजर आएंगी। अमेजॉन प्राइम और सोनाक्षी सिन्हा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से इस वेब सीरीज की पहली झलक शेयर की है। इसमें सोनाक्षी सिन्हा एक सख्त पुलिस अफसर के अंदाज में दिखाई दे रही हैं। इस वेब सीरीज में विजय वर्मा, सोनाक्षी सिन्हा के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। जोया अख्तर और रीमा कागती की बनाई गई यह वेब सीरीज भारत की पहली ऐसी वेब सीरीज है, जो बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में रिलीज की गई। फरवरी में इसका प्रीमियर होने के बाद अब यह अमेजॉन पर 12 मई को रिलीज होने के लिए तैयार है।

12 मई को रिलीज होगी सोनाक्षी सिन्हा की वेबसीरीज दहाड़ Read More »

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights