मुबंई। बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने हिट वेब सीरीज ‘आर्या-3’ की शूटिंग शुरू कर दी है। इसी शो की शूटिंग के दौरान सेट पर उन्हें हार्ट अटैक आया था। इसके बाद उनकी सर्जरी हुई। सर्जरी के बाद अब वो पूरी तरह से रिकवर हो चुकी हैं। मुश्किल घड़ी के दौरान उनकी बेटियों और एक्स-बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल ने भी उनका खूब साथ दिया। अब उन्होंने ‘आर्या’ के सेट से तलवारबाजी करते हुए अपना धाकड़ वीडियो शेयर किया है। सुष्मिता सेन इस समय जयपुर में ‘आर्या-3’ की शूटिंग कर रही हैं। पिछले महीने उन्होंने शूटिंग से तब ब्रेक लिया था, जब उन्हें हार्ट अटैक पड़ा था। सुष्मिता सेन को इसी साल फरवरी महीने में हार्ट अटैक आया था। उन्होंने मार्च में इस खबर को फैंस के साथ शेयर किया था और बताया था कि उनकी एंजियोप्लास्टी हो गई है।