साउथ फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। सामंथा ने गत 28 अप्रैल को अपना 36वां जन्मदिन मनाया है, वहीं सामंथा ने कुछ दिनों पहले ही साउथ फिल्मों के मशहूर प्रोड्यूसर चिट्टीबाबू को लेकर भी कई तरह की बातें कही थीं। इसी बीच सामंथा के जन्मदिन के मौके पर उनके एक फैन ने अपने घर में उनका मंदिर बनवाया है। सामंथा रुथ प्रभु के नाम से बनवाया गया ये मंदिर इस समय सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है।
सामंथा रुथ प्रभु के एक जबर फैन ने एक्ट्रेस के जन्मदिन के खास मौके पर उनके नाम का एक मंदिर बनवा दिया है। ये शख्स आंध्रप्रदेश के बापटला जिले के अलापडू गांव का रहने वाला है। सामंथा के इस फैन का नाम तेनाली संदीप है। इस फैन ने मंदिर बनाने के बाद गत 28 अप्रैल यानि सामंथा के जन्मिदन के मौके पर उसमें रखी मूर्ति का अनावरण किया और केक भी काटा।
खबर के अनुसार मंदिर में लगी सामंथा की मूर्ति को देखने के लिए और एक्ट्रेस के जन्मदिन को सेलिब्रेट करने के लिए आसपास के गांवों के लोग तेनाली संदीप के घर पहुंचे थे, वहीं संदीप ने बताया कि वह काफी लंबे समय से सामंथा के लिए मंदिर बनवाने के बारे में सोच रहे थे। उनकी इच्छा एक बड़ा मंदिर बनाने की थी। सामंथा की एक्टिंग के अलावा संदीप को उनके धर्म से जुड़े कार्य करना भी काफी पसंद है, वहीं संदीप ने भी सामंथा के जन्मदिन के मौके पर गरीबों को खाना खिलाया। संदीप की इच्छा है कि वह एक दिन सामंथा रुथ प्रभु के साथ मुलाकात जरूर करेंगे।
जानकारी के अनुसार सामंथा रुथ प्रभु ने बहुत ही कम समय में साउथा फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। हर कोई उनकी एक्टिंग की तारीफ करता है। सामंथा रुथ प्रभु हिंदी वेब सीरीज ह्यद फैमिली मैन सीजन-2 में मनोज बाजपेयी के साथ काम कर चुकी हैं। ये वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है। वहीं जल्द ही सामंथा को प्रियंका चोपड़ा की फेमस इंग्लिश वेब सीरीज ‘सिटाडेल’ के हिंदी वर्जन में भी देखा जा सकेगा। इसमें सामंथा के साथ बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन भी नजर आएंगे।
सामंथा रुथ प्रभु मायोसिटिस नामक एक आॅटो इम्यून बीमारी से पीड़ित हैं। कुछ समय पहले ही वह अपने काम से ब्रेक लेकर इस बीमारी के इलाज के लिए साउथ कोरिया गई थीं। फिलहाल वह भारत लौट आई हैं और उन्होंने दोबारा अपना काम शुरू कर दिया है। हालांकि बीमारी का ट्रीटमेंट अभी जारी है।