Hindustanmailnews

इंदौर

बादल और बारिश के कारण मई भी रहेगी ठंडी, गर्मी से मिलेगी राहत

हिन्दुस्तान मेल, इंदौर
इंदौर सहित पूरे देश में बिगड़े मौसम के कारण तपनभरा रहने वाला मई भी ठंडा रहेगा। यह हम नहीं, बल्कि मौसम विभाग का अनुमान कह रहा है। विभाग की मानें तो मई का शुरुआती 15 दिन बादल और बारिश की भेंट चढ़ सकती है। ऐसा नहीं है कि मई में मौसम खराब रहता है और तापमान में कमी ही रहती है। अब से 29 साल पहले इंदौर में 31 मई 1994 को तापमान 46 डिग्री तक पहुंचा था, जो इतिहास में दर्ज मई का सर्वाधिक तापमान है।
मौसम विभाग के अनुसार मई माह में औसत अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस रहता है। वहीं औसत न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री तक जाता है। शहर में इस माह में अक्सर लू भी देखने को मिलती है। ऐसा भी नहीं है कि मई में इस बार ही बारिश का माहौल बना हुआ है। इस माह में अक्सर बारिश देखने को मिलती है। इंदौर में मई की औसत वर्षा 13.4 मिलीमीटर है। मई में मौसम बदलने से कभी-कभी तापमान में काफी गिरावट भी देखने को मिलती है। अब से 142 साल पहले 3 मई 1881 को इंदौर में न्यूनतम तापमान 16.7 डिग्री तक चला गया था, जो मई का सबसे कम तापमान है।

पिछले 10 सालों में 2016
रहा सबसे गर्म
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 10 सालों में 2016 सबसे ज्यादा गर्म रहा है। इस दौरान 19 मई को अधिकतम तापमान 44.5 डिग्री तक पहुंचा था, वहीं 2021 में सबसे कम अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री रिकार्ड किया गया था। पिछले 10 सालों में सबसे ज्यादा न्यूनतम तापमान 2015 में 16 मई की रात 23.2 डिग्री के रूप में दर्ज किया गया था।
आधा मई ठंडा, आधा हो सकता है गर्म
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो इस साल मौसम बिगड़े होने के कारण पिछले कुछ दिनों से बारिश भी देखने को मिल रही है। यह मौसम आने वाले दिनों में भी बने रहने की उम्मीद है। इससे शुरुआती आधा मई तो ठंडा बाकी आधे मई में गर्मी पड़ सकती है।

बादल और बारिश के कारण मई भी रहेगी ठंडी, गर्मी से मिलेगी राहत Read More »

कमिश्नर साहब! लोगों के आक्रोश के बाद ललवानी देर रात गिरफ्तार

साहब! यह न्याय नहीं, अन्याय है। दो निर्दोषों की जान लेने वाला नशेड़ी कार चालक पैसों और पहुंच के बल पर महज 12 घंटे में ही थाने से छूट गया। यह कैसा न्याय है? शराबी ने मेरे मासूम अद्विक और दो बेटियों के पिता मेरे जेठ की जान ले ली, फिर भी आपकी पुलिस ने हत्यारे को कुछ ही घंटे में छोड़ दिया। यह पीड़ा उस मां की है, जिसके पांच साल के बच्चे की जान नशे में तेज रफ्तार कार चलाने वाले ने ले ली। दूसरा बेटा भी अस्पताल में जिंदगी और मौस से संघर्ष कर रहा है।
वायएन रोड पर पिछले दिनों हुए हादसे में मासूम सहित दो की मौत के बाद पुलिस की लचर कार्रवाई से गुस्साए सैकड़ों लोग परिजन के साथ सोमवार को उठावने के बाद विधायक रमेश मेंदोला के साथ पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे। उन्होंने पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर से मुलाकात की। कमिश्नर से मृतक नमकीन कारोबारी के भाई बोले- जान लेने वाला करोड़पति है, उसका इतना प्रभाव था कि वह मेडिकल रिपोर्ट भी बदलवाने में लगा था। पुलिस सामान्य धाराएं लगाकर उसे बचाना चाहती हैै। कमिश्नर मकरंद देउस्कर ने कहा कि मैं भी समझ रहा हूं कि मामला बहुत गंभीर है। दो लोगों की जान गई है। इसमें आप अब एसीपी को बयान दर्ज कराएं। वे इसे जांचेंगे। हम किसी भी हाल में इसमें कोई कोताही नहीं बरतेंगे। कमिश्नर ने कहा, आप एसीपी को बयान दर्ज कराएं। वे जांच करेंगे। हम किसी भी हाल में कोताही नहीं बरतेंगे।
मालूम हो, तुकोगंज थाना क्षेत्र में शनिवार रात नमकीन कारोबारी संदीप गुप्ता अपने परिवार के 3 बच्चों के साथ घर के नजदीक दुकान पर दो पहिया वाहन से जा रहे थे, तभी नशे में धुत कार चालक अजीत लालवानी ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कारोबारी और एक बच्चे की मौत हो गई थी, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के बाद मामूली धाराएं लगाकर मेडिकल कराया, फिर उसे छोड़ दिया। इससे परिजनों में आक्रोश था। वे अगले ही दिन कमिश्नर से मिले और अपनी नराजगी जताई। इसके बाद देर रात करीब 2 बजे अजीत ललवानी निवासी यशवंत कॉलोनी को दोबारा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

कमिश्नर साहब! लोगों के आक्रोश के बाद ललवानी देर रात गिरफ्तार Read More »

झुग्गी हटाने गए एसडीएम से पार्षद ने की बहस……

गांधी नगर में इन दिनों नगर निगम द्वारा दुकानों का निर्माण किया जा रहा है, यह दुकाने नई बस्ती में बनाई जा रही हैं। यहां आधा दर्जन झुग्गी वालों ने उस जमीन पर कब्जा कर झुग्गियां बना ली है। प्रशासन का अमला इन झुग्गियों को हटाने के लिए पहुंचा। इस दौरान पार्षद और एसडीएम के बीच तीखी बहस हो गई। सोमवार को हुजूर एसडीएम मनोज उपाध्याय दल-बल के साथ झुग्गियों को हटाने पहुंचे थे। वार्ड एक पार्षद लक्ष्मण सिंह ने कार्रवाई का विरोध किया। पार्षद का कहना था झुग्गी वाले दो-चार दिन में खुद हटा लेंगे। अभी बारिश हो रही है। ऐसे में कार्रवाई ठीक नहीं है। इस दौरान एसडीएम और पार्षद के बीच तीखी बहस हुई, एसडीएम ने कहा-आप शासकीय काम में बाधा डाल रहे हैं। पार्षद बोले प्रभावी लोगों के अतिक्रमणों को लेकर शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है। पार्षद का विरोध बारिश में और जेसीबी से कार्रवाई करने को लेकर था। पार्षद ने कहा- प्रशासन भले चार झुग्गियों को हटाने की बात कह रहा हो, लेकिन बड़ी संख्या में झुग्गी वालों को बेघर किया जाएगा। जहां, दुकानें बनाई जा रही है, वहां कोई भी दुकानें नहीं खरीदेगा।

झुग्गी हटाने गए एसडीएम से पार्षद ने की बहस…… Read More »

129 करोड़ से विकसित होगा हिरदाराम नगर स्टेशन…..

संत हिरदाराम नगर रेलवे स्टेशन जल्द ही भव्य एवं आधुनिक रूप में नजर आएगा। इसके अलावा यहां वंदे भारत का मेंटेनेंस हब भी बनाया जा रहा है। स्टेशन और मेंटेनेंस हब के विकास कार्यों के लिए रेलवे ने इसका ले-आउट प्लान बना लिया है। स्टेशन के बाहर का सुंदरीकरण, 12 फीट चौड़ा एफओबी भी बनेगा। इसके अलावा वर्तमान यात्री प्रतीक्षालय की जगह आधुनिक वेटिंग हॉल बनाने का प्रस्ताव है। मंडल के अधिकारियों ने बताया कि सकुर्लेटिंग एरिया का विकास, स्टेशन बिल्डिंग का सौंदर्यीकरण, हाई लेवल प्लेटफॉर्म एवं कवर ओवर शेड का निर्माण, एफओबी का नवीनीकरण, वेटिंग रूम एवं शौचालय का सुधार, पहुंच मार्गों का सुधार, द्वितीय प्रवेश द्वार, वन्दे भारत ट्रेन का अनुरक्षण डिपो का निर्माण किया जाएगा। ये कार्य 129 करोड़ की लगात से किए जाएंगे।
46 ट्रेनों की है व्यवस्था
संत हिदराम नगर स्टेशन पर रोजाना 46 ट्रेने हॉल्ट लेती हैं। इसके अलावा यहां रोजाना 1,500 से 2,000 हजार का रोजाना फुट फॉल भी है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार स्टेशन डेवलपमेंट के बाद यहां अन्य ट्रेनों के हॉल्ट भी बढ़ाए जाएंगे।
15 स्टेशनों का होगा कायाकल्प
अमृत भारत योजना के तहत भोपाल रेल मंडल के 15 स्टेशनों के विकास कार्य किए जाएंगे। जिसमें संत हिरदाराम नगर के अलावा, हरदा, खिरकिया, बानापुरा, इटारसी जक्शन, होशंगाबाद, सांची, विदिशा, गंजबासोदा, अशोकगनर, गुना, शिवपुरी, रूठियाई, ब्यावरा-राजगढ एवं शाजापुर जैसे स्टेशन शामिल हैं। वहीं प्रदेश की बात की जाए तो करीब 80 स्टेशनों का रीडेवलपमेंट होगा।

129 करोड़ से विकसित होगा हिरदाराम नगर स्टेशन….. Read More »

मामूली कहासुनी पर दिनदहाड़े हत्या…

लात मारने के लिए युवक उछला तो आरोपी ने सीने में चाकू मारा, बुआ के घर आया था युवक…

हीरानगर थाना क्षेत्र में बुआ के घर आए युवक की रविवार को दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। वारदात से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। युवक के रिश्तेदार तुरंत उसे अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया है। वारदात की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है, जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
हीरानगर पुलिस के मुताबिक, रितेश (26) पिता राजू जाधव निवासी श्याम नगर की हत्या हुई है। वह बुआ सरला जाधव के घर आया था। वहां आरोपी प्रथम उज्जैनी, विक्की चौहान का रितेश से किसी बात को लेकर विवाद हुआ। रितेश ने प्रथम को चांटा मारा तो आरोपी ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। बताया जाता है कि वाइटल पार्ट पर चाकू लगने से रितेश की मौत हुई है। दोनों पक्ष के आपराधिक रिकॉर्ड मिले हैं।

रंगदारी दिखाने आरोपी के पिता ने की थी बहस
मृतक की बुआ एमआर- 10 निवासी सरला जाधव ने बताया कि शाम करीब 4.15 बजे हमला करने वाले घर के बाहर से निकले थे, तब भतीजा कहता रहा कि बुआ इसने मुझे गाली क्यों दी? रितेश और आरोपी के बीच हाथापाई हो गई। इस दौरान एक आरोपी ने उसे पकड़ा और दूसरे ने चाकू मार दिया। हमला करने वाले घर के पीछे रहते हैं। उनका केबल का कारोबार है। प्रथम के पिता प्रकाश ने कुछ दिन पूर्व रितेश को रंगदारी दिखाने की बात पर बहस की थी। बुआ सरिता ने कहा कि प्रशासन हत्या करने वाले गुंडों के मकान तोड़े। जब तक मकान नहीं टूटेंगे अंतिम संस्कार नहीं करूंगी।

घटना सीसीटीवी में कैद
वारदात का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसमें दोनों पक्ष का विवाद दिख रहा है। रितेश एक युवक पर भागते हुए लात मार रहा है। कुछ महिलाएं बीच-बचाव करने पहुंची हैं। इस बीच रितेश पर चाकू से वार कर हमलावर भाग निकले। सीसीटीवी फुटेज को पुलिस ने जांच में शामिल किया है।

मामूली कहासुनी पर दिनदहाड़े हत्या… Read More »

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights