हिन्दुस्तान मेल, इंदौर
इंदौर सहित पूरे देश में बिगड़े मौसम के कारण तपनभरा रहने वाला मई भी ठंडा रहेगा। यह हम नहीं, बल्कि मौसम विभाग का अनुमान कह रहा है। विभाग की मानें तो मई का शुरुआती 15 दिन बादल और बारिश की भेंट चढ़ सकती है। ऐसा नहीं है कि मई में मौसम खराब रहता है और तापमान में कमी ही रहती है। अब से 29 साल पहले इंदौर में 31 मई 1994 को तापमान 46 डिग्री तक पहुंचा था, जो इतिहास में दर्ज मई का सर्वाधिक तापमान है।
मौसम विभाग के अनुसार मई माह में औसत अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस रहता है। वहीं औसत न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री तक जाता है। शहर में इस माह में अक्सर लू भी देखने को मिलती है। ऐसा भी नहीं है कि मई में इस बार ही बारिश का माहौल बना हुआ है। इस माह में अक्सर बारिश देखने को मिलती है। इंदौर में मई की औसत वर्षा 13.4 मिलीमीटर है। मई में मौसम बदलने से कभी-कभी तापमान में काफी गिरावट भी देखने को मिलती है। अब से 142 साल पहले 3 मई 1881 को इंदौर में न्यूनतम तापमान 16.7 डिग्री तक चला गया था, जो मई का सबसे कम तापमान है।
पिछले 10 सालों में 2016
रहा सबसे गर्म
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 10 सालों में 2016 सबसे ज्यादा गर्म रहा है। इस दौरान 19 मई को अधिकतम तापमान 44.5 डिग्री तक पहुंचा था, वहीं 2021 में सबसे कम अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री रिकार्ड किया गया था। पिछले 10 सालों में सबसे ज्यादा न्यूनतम तापमान 2015 में 16 मई की रात 23.2 डिग्री के रूप में दर्ज किया गया था।
आधा मई ठंडा, आधा हो सकता है गर्म
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो इस साल मौसम बिगड़े होने के कारण पिछले कुछ दिनों से बारिश भी देखने को मिल रही है। यह मौसम आने वाले दिनों में भी बने रहने की उम्मीद है। इससे शुरुआती आधा मई तो ठंडा बाकी आधे मई में गर्मी पड़ सकती है।