Hindustanmailnews

झुग्गी हटाने गए एसडीएम से पार्षद ने की बहस……

गांधी नगर में इन दिनों नगर निगम द्वारा दुकानों का निर्माण किया जा रहा है, यह दुकाने नई बस्ती में बनाई जा रही हैं। यहां आधा दर्जन झुग्गी वालों ने उस जमीन पर कब्जा कर झुग्गियां बना ली है। प्रशासन का अमला इन झुग्गियों को हटाने के लिए पहुंचा। इस दौरान पार्षद और एसडीएम के बीच तीखी बहस हो गई। सोमवार को हुजूर एसडीएम मनोज उपाध्याय दल-बल के साथ झुग्गियों को हटाने पहुंचे थे। वार्ड एक पार्षद लक्ष्मण सिंह ने कार्रवाई का विरोध किया। पार्षद का कहना था झुग्गी वाले दो-चार दिन में खुद हटा लेंगे। अभी बारिश हो रही है। ऐसे में कार्रवाई ठीक नहीं है। इस दौरान एसडीएम और पार्षद के बीच तीखी बहस हुई, एसडीएम ने कहा-आप शासकीय काम में बाधा डाल रहे हैं। पार्षद बोले प्रभावी लोगों के अतिक्रमणों को लेकर शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है। पार्षद का विरोध बारिश में और जेसीबी से कार्रवाई करने को लेकर था। पार्षद ने कहा- प्रशासन भले चार झुग्गियों को हटाने की बात कह रहा हो, लेकिन बड़ी संख्या में झुग्गी वालों को बेघर किया जाएगा। जहां, दुकानें बनाई जा रही है, वहां कोई भी दुकानें नहीं खरीदेगा।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights