Hindustanmailnews

इंदौर

डेढ़ साल के बच्चे पर चढ़ा दी जेसीबी, पोटली में ले जाना पड़ा शव

लसूड़िया थाना क्षेत्र में एक जेसीबी चालक की लापरवाही ने डेढ़ वर्षीय यतिन वारेला की जान ले ली। इस मामले में पुलिस ने चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार यतिन अपने घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान जेसीबी चालक ने रिवर्स लेते समय उसका ध्यान नहीं रखा और बच्चे को कुचल डाला। इसके बाद मासूम के शव को पोटली में ले जाना पड़ा।
बताया जाता है कि यह घटना लसूड़िया थाना क्षेत्र स्थित स्काय सिटी की है। कॉलोनी में सड़क निर्माण का काम चल रहा है। रविवार को जेसीबी का चालक काम कर रहा था। बागवान सुनील वारेला की झोपड़ी भी बनी हुई है। सुनील का डेढ़ वर्षीय बेटा यतिन बाहर ही खेल रहा था। सुनील स्काय सिटी में माली का काम करता है। उसने थोड़ी देर पहले ही चालक से कहा था कि बच्चा बाहर खेल रहा है। जब वह रिवर्स ले रहा था, तब भी आवाज लगाई थी, लेकिन उसने ध्यान नहीं रखा और बच्चे को कुचल दिया।

वंश के परिजनों से मिले महापौर, 1 लाख की दी सहायता
इधर, महापौर पुष्यमित्र भार्गव और क्षेत्रीय पार्षद महेश बसवाल पिछले दिनों गड्ढे में डूबने से दिवंगत वंश (5) के माता-पिता से मिले। भार्गव ने भविष्य में ऐसे हादसे की पुनरावृत्ति नहीं होने देने की बात कही। परिजन को 1 लाख की सहायता भी दी गई। उधर, महापौर ने शहर में चल रहे रेस्टोरेशन कार्यों की समीक्षा बैठक ली। महापौर ने एलएंडटी कंपनी को कार्यों में तेजी लाने, समय पर काम नहीं होने पर संबंधित कंसल्टेंट को भी नोटिस देने और सुरक्षा के व्यापक इंतजाम करने के निर्देश दिए।

डेढ़ साल के बच्चे पर चढ़ा दी जेसीबी, पोटली में ले जाना पड़ा शव Read More »

इंदौर की यामिनी सातव ने अनोखे काम से इंडिया बुक आॅफ रिकॉर्ड में स्थान पाया…….

दूसरे को देख जागा जुनून… मन ने ठानी और पाइप से कर दी बुनाई……….

हिन्दुस्तान मेल, इंदौर। जुनून हो तो 64 वर्षीय यामिनी सातव जैसा… सुनकर ताज्जुब कर सकते हैं। उन्होंने 19.9 फीट ऊंचे पाइप को स्वेटर वाली सलाई के रूप में इस्तेमाल किया और 10 किलो की रस्सी से निटिंग कर अनोखी बुनाई करके दिखाई। उनके इस कारनामे को इंडिया बुक आॅफ रिकॉर्ड में स्थान मिला है। सातव परिवार प्रयासरत है कि इस कारनामे को गिनीज बुक आॅफ रिकॉर्ड में भी स्थान मिले।

यामिनी ने समाचार-पत्रों में खबर पढ़ी कि यूके की एक लड़की एलिजाबेथ ने इसी तरह से निटिंग करके गिनीज बुक में रिकॉर्ड दर्ज कराया है। बस तभी से उन्होंने तय किया कि इस रिकॉर्ड को मुझे तोड़ना है।
मोटे पाइप की सूई बनवाई- दस किलो रस्सी के बंडल बनवा लिए। अब समस्या थी इतना बड़ा ग्राउंड कहां मिले, जहां बैठकर वह इस निटिंग को अंजाम दे सकें। भीलवाड़ा के एक स्कूल में प्राचार्य उनकी ननद नूतन गावड़े ने सुझाव दिया कि तुम सारा सामान लेकर यहां आ जाओ, स्कूल के मैदान में व्यवस्था कर सकते हैं। पति ललित सातव और अन्य सदस्यों के साथ वो भीलवाड़ा पहुंच गईं। सतत् चार दिन के प्रयास के बाद वहां यामिनी ने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति के बल पर ऐसा कीर्तिमान रच डाला, जो इससे पहले नहीं हुआ। बच्चों के लिए स्वेटर बनाना तो उनके लिए भी बहुत आसान है, लेकिन इस निटिंग के लिए सूइयों की जो साइज थी, उससे 10 किलो की रस्सी से निटिंग करना असंभव था, क्योंकि इतने भारी पाइपों को फंदे डालने के लिए बार-बार उठाना भी चुनौतीपूर्ण था। उन्होंने ईंटों के सहारे रस्सी के बंडल बनाकर निटिंग की। सोमिला इंटरनेशनल स्कूल के जिस मैदान पर ये कार्य हुआ, उसकी पूरी वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गई। इसे इंडिया बुक आॅफ रिकॉर्ड के लिए भेजा गया। उनकी टीम ने अपने स्तर पर यामिनी सातव के इस काम को सत्यापित करने के बाद रिकॉर्ड बनाए जाने की घोषणा की, सर्टिफिकेट दिया। रिकॉर्ड में जगह मिली। हमारे पूरे परिवार ही नहीं, रिश्तेदारों के लिए भी ये गौरव की बात है। इस उपलब्धि पर आई को निरंतर बधाइयां मिल रही हैं।

इंदौर की यामिनी सातव ने अनोखे काम से इंडिया बुक आॅफ रिकॉर्ड में स्थान पाया……. Read More »

नगर निगम सत्य साईं स्कूल को सवा करोड़ रुपए पेनाल्टी स्वरूप देगा

सत्य साईं स्कूल करेगा नगर निगम की कुर्की जी हां ये ताजा मामला है की अब स्कूल करेगा नगर निगम की कुर्की कहानी ये है की नगर निगम द्वारा सत्यसाई स्कूल से अतिरिक्त कर वसूला गया था जिसके विरोध मैं स्कूल प्रशासन द्वारा केस फाइल किया गया था कई सालो बाद की लंबे संघर्ष के बाद स्कूल के पक्ष मैं हाई कोर्ट द्वारा फेसला आया की निगम से अतिरिक्त राशि की वसूली की जाए जो की एक करोड़ के ऊपर की राशि है अब वसूली के लिए निगम कमिश्नर महापौर की गाड़ी और फर्नीचर वागेरहा जप्त होग…. निगम इतिहास में यह दूसरा महत्वपूर्ण फैसला हाईकोर्ट अधिवक्ता ने बताया कि सत्यसाई विद्या विहार स्कूल इंदौर के नयायालीन प्रकरण मामले में वर्ष दिनांक 17/8/2006 को दिये गये निर्णय के विरुद्ध आयुक्त नगर निगम इन्दौर दद्वारा माननीय उच्च न्यायालय में सिविल रिविजन पेश की गयी थी, जिसमें किसी प्रकार क स्टे (स्थान) आदेश न होने पर उनके दवारा विद्यालय का ओर से माननीय जिला न्यायालय में नगर निगम इंदौर मे पर बकाया अवैधानिक कर की वसूली हेतु पाद पटन किया गया जिसे रोकने के लिये आयुक्त नगर निगम द्वारा माननीय उच्च न्यायालय में स्टे के लिये आवेदन प्रस्तुत किया गया किंतु दिनांक 1/4123 को गैर कानूनी वधूल की गयी राशि वापिस किये जाने हेतु किसी प्रकार का कोई स्टे नहीं है, ऐसा माननीय उच्च न्यायालय द्वारा स्पष्ट किये जाने के बाद दिनांक 28/4/23 को माननीय सोलहवे जिला न्यायाधीश श्री राजेश अग्रवाल साहब ने आयुक्त नगर पालिक निगम इंदौर को आदेश देते हुए दिनांक 12/6/23 तक विद्यालय से गैर कानूनी वसूल की गयी कर शशि रूपये 107, 41909/- (एक करोड सात लाख इक्वाली स हजार नौ सौ नौ रूपये ) सत्यसाई विद्या विहार स्कूल को वापिस किये जाने हेतु आदेश दिया था, जिसका दीर्थाविधि 45 दिन में आयुक्त द्वारा पालन नहीं किया गया। ऐसी स्थिति में दिनांक 18/6/23 को प्रकरण की सुनवाई होने पर आयुक्त निगम इन्दौर द्वारा प्रकरण को (वसूली) करने के उद्देश्य से आवेदन प्रस्तुत किया नगरबाहुन, कर्णालीन फर्नीचर,

नगर निगम सत्य साईं स्कूल को सवा करोड़ रुपए पेनाल्टी स्वरूप देगा Read More »

 Video इंदौर की चोइथराम सब्जी मंडी में भारी आग, फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची

 प्रदेश की सबसे बड़ी सब्जी मंडी देवी अहिल्याबाई होलकर सब्जी मंडी (चोइथराम सब्जी मंडी) में बुधवार दोपहर को भयानक आग लग गई। आग लगते ही तेजी से फैल गई और देखते ही देखते कई दुकानों को इसने अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटे और काला धुआं काफी दूरी से नजर आ रहा था। हालांकि अभी तक किसी जनहानि की सूचना नहीं मिली है।

सूचना लगते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई और कुछ घंटे की मशक्कत के बाद इस पर काबू पा लिया गया, नहीं तो यह भीषण हादसा हो सकता था। वहां मौजूद लोगों ने बाल्टियों में पानी लाकर आग बुझाने का भी प्रयास किया। आग किस कारण लगी इस बात के पता अभी तक नहीं चल सका है। हालांकि आग इतनी भीषण थी कि दूर से ही काला धुंआ दिखाई दे रहा था।

छोटे-बड़े व्यापारियों का कितना नुकसान हुआ है, इस बात का अंदाजा अभी तक नहीं लगाया गया। सांसद शंकर लालवानी मौके पर पहुंच गए थे और उन्होंने जल्द आग बुझाने और आग लगने के कारणों की जांच करने के निर्देश दिए।

 Video इंदौर की चोइथराम सब्जी मंडी में भारी आग, फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची Read More »

पर्यावरण जागरूकता अभियान कार्यक्रम में बोलीं पद्मश्री जनक पलटा

नौलखा, मंगलमूर्ति नगर में रहवासी संघ एवं पर्यावरण संरक्षण अनुसंधान एवं विकास केंद्र (सीपीईआरडी) के संयुक्त तत्वावधान में पर्यावरण जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन पद्मश्री जनक पलटा के मुख्य आतिथ्य एवं समाजसेवी अनिल भंडारी, डॉ. सुषमा रावत, रमेश मंगल एवं अश्विन लखोटिया के विशेष आतिथ्य में किया गया।
जनक पलटा ने कहा कि प्रदूषण फैलाने वाली वस्तुओं का अनिवार्यत: बहिष्कार करना चाहिए। इसके बिना पर्यावरण संरक्षण संभव नहीं हो सकता। अनिल भंडारी ने पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रत्येक व्यक्ति को इस दिशा में पहल करने की बात कही। संयोजक एसएन गोयल समाधान ने बताया कि अतिथियों एवं मंगलमूर्ति धाम, शिव मोती नगर एवं वनश्री कॉलोनी सहित चारों कॉलोनियों के रहवासियों ने पौधे रोपकर उनकी देखभाल एवं पेड़ बनने तक सुरक्षा करने का संकल्प लिया।

नियमित रूप से चलेगा कार्यक्रम
संस्था सचिव प्रो. रमेश मंगल ने सीपीईआरडी की पर्यावरण से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों का ब्योरा दिया। पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम कॉलोनी की पिंकी गोयल, अंशुल अग्रवाल, नेहा अग्रवाल एवं प्रियंका गोयल द्वारा नियमित रूप से चलाया जाएगा। इस अवसर पर आयोजित चित्रकला स्पर्धा में राजकुमार सुहाने, गोपाल गोयल एवं अनिल कुमार चौधरी की ओर से विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया। पर्यावरण संरक्षण में उपयोगी वस्तुओं का उत्पादन करने वाले तीनों उद्योगपतियों की दिलचस्पी के लिए उन्हें भी सम्मानित किया। इस अवसर पर समाजसेवी बालकृष्ण छाबछरिया, रिटायर्ड न्यायाधीश नरेंद्र सतसंगी, विजय पंचायती, एनडी बंसल, रमेश बंसल आदि उपस्थित थे।

पर्यावरण जागरूकता अभियान कार्यक्रम में बोलीं पद्मश्री जनक पलटा Read More »

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights