Hindustanmailnews

पर्यावरण जागरूकता अभियान कार्यक्रम में बोलीं पद्मश्री जनक पलटा

नौलखा, मंगलमूर्ति नगर में रहवासी संघ एवं पर्यावरण संरक्षण अनुसंधान एवं विकास केंद्र (सीपीईआरडी) के संयुक्त तत्वावधान में पर्यावरण जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन पद्मश्री जनक पलटा के मुख्य आतिथ्य एवं समाजसेवी अनिल भंडारी, डॉ. सुषमा रावत, रमेश मंगल एवं अश्विन लखोटिया के विशेष आतिथ्य में किया गया।
जनक पलटा ने कहा कि प्रदूषण फैलाने वाली वस्तुओं का अनिवार्यत: बहिष्कार करना चाहिए। इसके बिना पर्यावरण संरक्षण संभव नहीं हो सकता। अनिल भंडारी ने पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रत्येक व्यक्ति को इस दिशा में पहल करने की बात कही। संयोजक एसएन गोयल समाधान ने बताया कि अतिथियों एवं मंगलमूर्ति धाम, शिव मोती नगर एवं वनश्री कॉलोनी सहित चारों कॉलोनियों के रहवासियों ने पौधे रोपकर उनकी देखभाल एवं पेड़ बनने तक सुरक्षा करने का संकल्प लिया।

नियमित रूप से चलेगा कार्यक्रम
संस्था सचिव प्रो. रमेश मंगल ने सीपीईआरडी की पर्यावरण से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों का ब्योरा दिया। पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम कॉलोनी की पिंकी गोयल, अंशुल अग्रवाल, नेहा अग्रवाल एवं प्रियंका गोयल द्वारा नियमित रूप से चलाया जाएगा। इस अवसर पर आयोजित चित्रकला स्पर्धा में राजकुमार सुहाने, गोपाल गोयल एवं अनिल कुमार चौधरी की ओर से विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया। पर्यावरण संरक्षण में उपयोगी वस्तुओं का उत्पादन करने वाले तीनों उद्योगपतियों की दिलचस्पी के लिए उन्हें भी सम्मानित किया। इस अवसर पर समाजसेवी बालकृष्ण छाबछरिया, रिटायर्ड न्यायाधीश नरेंद्र सतसंगी, विजय पंचायती, एनडी बंसल, रमेश बंसल आदि उपस्थित थे।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights