Hindustanmailnews

इंदौर

डराना चाहती थी…गलती से लग गया चाकू

इंदौर। इंदौर में मंगलवार देर रात बेच स्टूडेंट की चाकू मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने जिस एक्स गर्लफ्रेंड तान्या और उसके तीन दोस्तों को हिरासत में लिया है। उन्होंने पूछताछ में कई खुलासे किए हैं। पहले कहा गया था कि हमलावर कुल तीन ही थे। बाद में सामने आया कि युवती के चौथा शख्स भी था। युवती और दो दोस्त सरेंडर कर चुके थे, जबकि चौथे आरोपी को बुधवार देर शाम उज्जैन से हिरासत में लिया गया। यह बात सामने आई है कि बुधवार दोपहर में सरेंडर करने के बाद युवती ने ही अपने साथियों से भी सरेंडर कराया था। गिरफ्तार आरोपी तान्या ने पुलिस से बताया कि उसका मकसद किसी का मर्डर नहीं था, वह सिर्फ अपने एक्स बॉयफ्रेंड टीटू को डराना-धमकाना चाहती थी। उसके साथी युवक के कार अचानक आगे बढ़ाने के दौरान जल्दबाजी में चाकू मार दिया। युवती ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि वो टीटू से आज भी प्यार करती है। टीटू ने जब उससे रिश्ता तोड़ दिया तो वह बदला लेने की ठान ली थी। इसके लिए उसने छोटू और शोभित को अपने साथ मिलाया। इनको पता चला कि टीटू मंगलवार रात को अपने दोस्त मोनू (अब मृतक), रचित, विशाल ठाकुर और एक अन्य के साथ देर रात महाकाल का दर्शन करने जा रहा है। उन्होंने इसी दौरान टीटू पर हमला कर धमकाने की साजिश रची। इसी दौरान होटल मैरियट के सामने युवती और उसके साथियों ने वारदात को अंजाम दिया ।

पढ़ाई के लिए मां-बाप भेजते रुपए, लड़की करने लगी नशा…
पुलिस के अनुसार, धार जिले में बाग-टांडा के बरोड़ की रहने वाली तान्या को ​​​​​पिता ने इंदौर में पढ़ाई के लिए भेजा था। पढ़ाई पर ध्यान देने के बजाय युवती अपने माता-पिता के भेजे रुपए से नशा करने लगी और आवारा लड़कों से दोस्ती कर ली। एक्स बॉयफ्रेंड टीटू को मारने के लिए तीन-चार दिन से रैकी कर रही थी, लेकिन वो मिल नहीं रहा था। मंगलवार रात सभी दोस्तों के साथ मिल गया। इंदौर में तान्या लालाराम नगर के गायत्री अपार्टमेंट में अपनी सहेली के साथ किराए से रहती है। तान्या के अलावा गिरफ्तार दो अन्य आरोपियों छोटू और शोभित से पुलिस ने अलग-अलग कमरे में पूछताछ की। उन्होंने बताया कि वह तान्या को लेकर जब अपने साथ एक्टिवा पर जा रहे थे, तब टीटू ने उनकी गाड़ी के आगे कार अड़ा दी। टीटू हमारे साथ घूमने को लेकर तान्या को अपशब्द कहने लगा। इसके बाद उसका हाथ पकड़कर जबर्दस्ती कार के अंदर बैठाने लगा। इस दौरान तान्या को छुड़ाने के लिए टीटू पर चाकू से वार किया तो वह पीछे हट गया। दूसरी बार मारने में टीटू के हटने पर चाकू मोनू के सीने में जा घुसा, जिससे उसकी मौत हो गई।

डराना चाहती थी…गलती से लग गया चाकू Read More »

गैस की कालाबाजारी पर प्रशासन का कड़ा रुखअलग-अलग टीम बनाकर की गई तीन स्थानों पर बड़ी कार्रवाई, सैकड़ों सिलेंडर जब्त…

एलपीजी गैस रिफिलिंग और घरेलू गैस सिलेंडर की कालाबाजारी के मामले में जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाई है। प्रशासन के निर्देश पर खाद्य विभाग ने बड़ी छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया है। बड़ी मात्रा में सिलेंडर भी जब्त किए हैं। कार्रवाई अलग-अलग टीम बनाकर तीन स्थानों पर की गई।
शहर में गैस सिलेंडर की अवैध रिफिलिंग और घरेलू गैस की कालाबाजारी की लगातार शिकायतें सामने आ रही हैं। मामले में जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है।
कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी के निर्देश पर गैस सिलेंडर की अवैध रिफिलिंग और कालाबाजारी को लेकर खाद्य विभाग ने बुधवार को शहर में छापामार कार्रवाई की। जिला आपूर्ति नियंत्रक एमएल मारू द्वारा दो जांच दल बनाकर गैस सिलेंडर की अवैध कालाबाजारी एवं गैस अंतरण के रोकधाम हेतु कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया और दल द्वारा तीन अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई की गई। दल द्वारा गांधी नगर स्थित गणेश बर्तन भंडार पर रिहायशी इलाके में गैस रिफिलिंग की शिकायत पर टीम द्वारा गैस रिफिलिंग किए जाते हुए मौके से घरेलू सिलेंडर 14.2 केजी से छोटे 3 केजी के लोकल सिलेंडर में गैस अंतरण किए जाते हुए पकड़ा।
मौके से घरेलू गैस सिलेंडर के 29 नग, गैस अंतरण बंसी, पीतल के नॉजल, गैस रेग्यूलेटर आदि सामग्री जब्त की गई। दुकान संचालक कमल कसेरा के खिलाफ गैस रिफिलिंग का अवैधानिक व्यापार क्रय-विक्रय करने, रिहायशी इलाके में गेस अंतरण करने पर आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 के तहत के उक्त सामग्री जब्त कर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
इसी तरह दल दूसरी कार्रवाई सुदामा नगर स्थित माने बर्तन भंडार पर की गई। यहां पर श्री सांई लक्ष्मी गैस एजेंसी एचपीसीएल के हॉकर द्वारा घरेलू गैस सिलेंडर की कालाबाजारी किए जाने हेतु घरेलू सिलेंडर विक्रय कर डिलीवर करते हुए मौके पर पकड़ा गया। मौके पर माने बर्तन भंडार की संचालक रेखा माने से 4 नग घरेलू गैस सिलेंडर एवं 8 नग 5 केजी गैस सिलेंडर जब्त किए गए एवं गैस एजेंसी के हॉकर विमल शर्मा से अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेंडर की कालाबाजारी किए जाने, बिना गैस कनेक्शन गैस सिलेंडर अधिक मूल्य लेकर विक्रय करने पर वाहन एवं इसमें रखे 38 नग गैस सिलेंडर को मौके पर से जब्त किया गया। कार्रवाई के तहत जांच दल द्वारा श्री सांई लक्ष्मी गैस एजेंसी के गोडाउन की विस्तृत जांच की गई, जिसमें गंभीर अनिमियता पाई गई एवं स्टॉक में भारी अंतर होना पाया। दल द्वारा भारी मात्रा में भरे एवं खाली गैस सिलेंडर को गोडाउनकीपर राजेश से जब्त किया गया।
गैस एजेंसी संचालक शैलेन्द्रसिंग राजोरा, बर्तन भंडार संचालिका और हॉकर तीनो के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। इसी प्रकार एक अन्य कार्रवाई के अंतर्गत दल द्वारा विष्णुपुरी में अंकुर गैस एजेंसी आईओसी के हॉकर द्वारा घरेलू गैस सिलेंडर वाहन को सड़क किनारे खड़ा कर घरेलू सिलेंडर से गैस निकालकर अन्य गैस सिलेंडर में अंतरण किए जाते हुए पकड़ा गया।
मौके से खाली व भरे हुए गैस सिलेंडर के साथ ही वाहन को भी जब्त किया गया। गैस एजेंसी संचालक अभय जैन एवं हॉकर शैलेन्द्र सिंगार के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। जांच दल द्वारा की गई कार्रवाई के तहत तीनों प्रकरणों में संबंधितों के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनयम 1955 की धारा 3/7 में प्रकरण पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

गैस की कालाबाजारी पर प्रशासन का कड़ा रुखअलग-अलग टीम बनाकर की गई तीन स्थानों पर बड़ी कार्रवाई, सैकड़ों सिलेंडर जब्त… Read More »

MP BJP President: एमपी BJP में फेरबदल के कयास, कौन हो सकता है नया प्रदेश अध्यक्ष? कैलाश विजयवर्गीय का नाम आगे

MP BJP News: पिछले दिनों पीएम आवास पर बीजेपी की एक बड़ी बैठक करीब चार घंटे चली थी. इसमें आगामी विधानसभा चुनाव, लोकसभा चुनाव के अलावा संगठन और सरकार में फेरबदल को लेकर मंथन किया गया…..

बीजेपी में केंद्र और राज्य की सत्ता तथा संगठन में फेरबदल की चर्चा है. कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में संभावित विस्तार के बाद मध्य प्रदेश के कुछ मंत्रियों की छुट्टी हो सकती है. कुछ नए चेहरे मंत्रिमंडल में जा सकते हैं. इसी बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर मध्य प्रदेश में संगठन में फेरबदल होता है तो वह कौन से चेहरे होंगे जिन पर बीजेपी अगले विधानसभा और लोकसभा चुनाव का भार सौंप सकती है? फिलहाल दावेदारों में 4 नाम निकल कर सामने आ रहे हैं.केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) और प्रहलाद पटेल (Prahlad Patel) के साथ बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) और सांसद सुमेर सिंह सोलंकी (Sumer Singh Solanki) के नाम प्रदेश अध्यक्ष के लिए उपयुक्त बताए जा रहे हैं. हालांकि, लंबे समय से प्रदेश के बीजेपी नेतृत्व को बदलने की अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन वीडी शर्मा की कुर्सी संगठन में मजबूत पकड़ के कारण बची रही…

कैलाश विजयवर्गीय का नाम आगेबीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के लिए दूसरा जो बड़ा नाम हो सकता है, वह राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का है. कभी पार्टी का मध्य प्रदेश का बड़ा चेहरा होने माने जाने वाले कैलाश विजयवर्गीय संगठन की राष्ट्रीय राजनीति में जाने के बाद सूबे की राजनीति से हाशिए पर चले गए थे. उनके सांगठनिक कौशल को देखते हुए पार्टी अगले विधानसभा और लोकसभा चुनाव के लिए उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बना सकती है. कैलाश विजयवर्गीय बीबी मालवा और निमाण इलाके में बीजेपी का बड़ा चेहरा है.महाकौशल की राजनीति के दिग्गज प्रहलाद पटेल भी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के लिए राष्ट्रीय नेतृत्व की पसंद हो सकते हैं. केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल महाकौशल अंचल की कई लोकसभा सीटों से चुनाव जीतकर अपना लोहा मनवा चुके हैं.राजनीतिक जानकार कहते हैं कि यदि ओबीसी वर्ग से प्रदेश अध्यक्ष चुना जाएगा तो प्रहलाद पटेल पार्टी की पहली पसंद हो सकते

MP BJP President: एमपी BJP में फेरबदल के कयास, कौन हो सकता है नया प्रदेश अध्यक्ष? कैलाश विजयवर्गीय का नाम आगे Read More »

आरएसएस के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने कहा-शिवाजी की युद्ध नीति को कई देशों ने सराहा

‘छत्रपति शिवाजी ने परिवाद नहीं, योग्यता का सम्मान किया’……………..

हिंदवी स्वराज्य की स्थापना के संकल्प को पूरा करने के उद्देश्य से छत्रपति शिवाजी ऐसे शासक रहे, जिनके पराक्रम को अन्य राजाओं ने तो स्वीकारा ही, औरंगजेब ने भी उनके राज्याभिषेक को मान्यता दी। उन्होंने सर्वधर्म सद्भाव की स्थापना, सैनिकों को पेंशन, भूमि-कृषि सुधार की ऐसी नीतियां लागू कीं, जिसका आज भी पालन हो रहा है। शिवाजी प्रजा पालक तो थे ही, अधीन राजाओं को उन्होंने राजकाज की पूर्ण स्वतंत्रता दी। उनसे पहले और बाद में भी किसी राजा को छत्रपति नहीं माना गया, क्योंकि उनके नेतृत्व को सभी धर्मों के लोग आश्रयदाता मानते थे। राज्य की रक्षा के लिए वायुसेना की स्थापना उन्हीं की दूरदृष्टि थी। शिवाजी आत्म स्वाभिमान, धर्मरक्षक तो थे ही, 300 किलो को जीतने वाले छत्रपति ने योग्यता का सम्मान किया, कोई किलेदार उनका रिश्तेदार नहीं था।
डॉ. हेडगेवार स्मारक समिति के तत्वावधान में आयोजित व्याख्यानमाला चिंतन-यज्ञ के समापन पर डेली कॉलेज के सभागार में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह 69 वर्षीय दत्तात्रेय होसबाले ने ‘शिवराज्याभिषेक का संदेश’ विषय पर बोलते हुए छत्रपति शिवाजी के बहुआयामी-प्रभावी व्यक्तित्व को समझाते हुए कहा- भारत के इतिहास में शिवाजी महाराज हिन्दवी स्वराज्य की स्थापना के लिए अवतारी पुरुष थे।
‘पूरे समाज के लिए छत्र के समान थे’
शिवाजी महाराज के मन में सम्राट बनने की इच्छा नहीं थी, किंतु विदेशी सत्ता को समाप्त करने के लिए वे राजा हुए, उन्हें छत्रपति की उपाधि दी गई, क्योंकि वे सम्पूर्ण समाज के लिए छत्र के समान हैं। उन्होंने जल सिंचन की व्यवस्था, नौकायन, भूमि की नाप, मुद्रा, कर, मंत्रिमंडल जैसी आदर्श व्यवस्था अपने शासनकाल में प्रारंभ की।

हिंदवी स्वराज्य की स्थापना के लिए मृत्युपर्यंत लगे रहे शिवाजी महाराज
उनके राज्याभिषेक समारोह का यह 350वां वर्ष है। स्वाभिमान शून्य वाले कालखंड में 15 वर्षीय बालक ने हिंदवी स्वराज्य की स्थापना का संकल्प लिया और मृत्युपर्यंत इस संकल्प की पूर्ति के लिए लगे रहे। अन्याय, अत्याचार, निराशा के कालखंड में उन्होंने अपने साथियों के सम्मुख अपने सपने को रखा, ताकि अपना ध्येय सबका ध्येय बने। शिवाजी महाराज की ईश्वर में आस्था तो थी ही, लेकिन उनके राज्य में सभी धर्म-पंथ, स्त्री सम्मान भी था। इससे उनका व्यक्तित्व महान बना। विदेशी विद्वानों ने भी परिस्थिति के आंकलन करने, हर समस्या का सामना करके रास्ता निकालने, त्वरित निर्णय लेने की क्षमता की प्रशंसा की है। शत्रु से मैदान में लड़ने की अपेक्षा उसे अपने घेरे में लाकर गुरिल्ला आक्रमण से परास्त करने के युद्धकौशल को आज कई देश सर्वमान्य युद्ध नीति मानते हैं। वायुसेना की स्थापना के साथ उन्होंने बड़े जहाज और छोटी नाव बनाई। राजकाज में होने वाले खर्चों के लिए आय जुटाने के लिए उन्होंने इन जहाज-नावों को व्यापार में लगाया।

‘मालवा के बलिदानी’
फिल्म का प्रदर्शन
कार्यक्रम के प्रारंभ में ‘मालवा के बलिदानी’ शॉर्ट फिल्म का प्रदर्शन किया गया। इस फिल्म में देश की स्वतंत्रता के लिए बलिदान देने वाले महान स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन परिचय का चित्रण किया गया। एकल गीत की प्रस्तुति अमित आलेकर ने दी। व्याख्यान की अध्यक्षता प्रकाश केमकर ने की। विशेष अतिथि मेडीकेप्स विवि के कुलपति प्रो. दिलीप पटनायक थे। हेडगेवार स्मारक समिति के अध्यक्ष ईश्वर हिंदुजा की उपस्थिति रही। विषय प्रस्तावना विनय पिंगले ने रखी। आभार सुजीत सिंहल ने माना। संचालन अर्चना खेर ने किया। श्रुति केलकर द्वारा वंदे मातरम् के सामूहिक गान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।
‘मेरा उद्बोधन लंबा लगे तो मुझे भी स्लिप भेज देना’
करीब सवा घंटे के उद्बोधन की शुरुआत में ही होसबाले ने कह दिया था कि मेरा उद्बोधन लंबा लगे तो आप मुझे भी आप स्लिप भेज सकते हैं। यह चुटकी उन्होंने इसलिए भी ली कि उनसे पहले बोल रहे विशेष अतिथि का उद्बोधन रोचक तो था, लेकिन बेहद लंबा होने से उन्हें दो बार स्लिप भेजकर याद दिलाना पड़ी थी।

आरएसएस के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने कहा-शिवाजी की युद्ध नीति को कई देशों ने सराहा Read More »

उपचार के बजाय रोगों की रोकथाम अधिक महत्वपूर्ण – डॉ. पाटीदार

रोग जब अपना विकराल रूप धारण करके सामने आ जाता है तो रोगी और उसके परिजन सभी पीड़ित होते हैं एवं वह परिवार शारीरिक, मानसिक तथा आर्थिक सभी प्रकार से क्षीण भी होता है और परेशान भी हो जाता है, अतएव रोग को शरीर में अपना स्थान प्राप्त करने के पूर्व ही यदि उसे हम रोकने में सफल हो गए तो हम इन परेशानियों से बच सकते हैं। सुप्रसिद्ध कान-नाक-गला विशेषज्ञ डॉ. कुसुम पाटीदार ने आज भारत विकास परिषद् सेवा न्यास द्वारा आयोजित अशोक गांधी स्मृति विशाल चिकित्सा शिविर के उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अपने उद्गार व्यक्त किए।
परिषद् के रूपरामनगर स्थित फिजियोथैरेपी सेंटर पर आज एक वृहद चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया था। इस शिविर में डॉ. कुसुम पाटीदार ने 75 रोगियों की एंडोस्कोपी के माध्यम से कान-नाक-गले में कैंसर के पूर्व लक्षणों की जांच की एवं उपचार भी किया। इस जांच कार्य में विशेषज्ञ डॉ. अमेया बिहाणी ने विशेष सहयोग प्रदान किया। सुप्रसिद्ध अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रणव महाजन ने 101 रोगियों की जांच कर उनका उपचार भी किया। 180 रोगियों का आधुनिक मशीन द्वारा बोन मिनरल डेन्सिटी की जांच की गई। 134 रोगियों की अत्यधिक रियायती शुल्क पर रक्त की विभिन्न जांच की गई। इस प्रकार इस शिविर में 514 रोगियों का परीक्षण कर उपचार किया गया। अस्थि रोग जांच के पश्चात जिन रोगियों को फिजियोथैरेपी की आवश्यकता है, उन्हें तीन दिन नि:शुल्क फिजियोथैरेपी उपचार प्रदान किया जाएगा।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन किया गया। प्रकल्प अध्यक्ष प्रमोद सेठिया ने अतिथियों का शब्दों से स्वागत किया। न्यास अध्यक्ष पवन जैन (बागड़िया) ने न्यास गतिविधियों की जानकारी देते हुए यह भी बताया कि अतिशीघ्र यहां पर दंत चिकित्सा विभाग भी प्रारंभ किया जा रहा है। इस अवसर पर केंद्र की फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. सोनल तिवारी तथा उनके सहयोगी रामप्रसाद एवं सुश्री पूजा का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर प्रभा अशोक गांधी, पार्षद कंचन गिदवानी, परिषद् के नेशनल चेयरमैन प्रकाशन अरविंद बंडी, प्रांतीय अध्यक्ष वीरेंद्र जैन, प्रांतीय महासचिव विजय नामदेव तथा इंदौर स्थित समस्त शाखाओं के दायित्वधारीगण एवं सदस्य उपस्थित थे। न्यास सचिव ब्रजेश नीमा ने आभार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन परिषद् के न्यासी एवं रीजनल महासचिव (वित्त) रजनीश चौरड़िया ने किया।

उपचार के बजाय रोगों की रोकथाम अधिक महत्वपूर्ण – डॉ. पाटीदार Read More »

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights