रोग जब अपना विकराल रूप धारण करके सामने आ जाता है तो रोगी और उसके परिजन सभी पीड़ित होते हैं एवं वह परिवार शारीरिक, मानसिक तथा आर्थिक सभी प्रकार से क्षीण भी होता है और परेशान भी हो जाता है, अतएव रोग को शरीर में अपना स्थान प्राप्त करने के पूर्व ही यदि उसे हम रोकने में सफल हो गए तो हम इन परेशानियों से बच सकते हैं। सुप्रसिद्ध कान-नाक-गला विशेषज्ञ डॉ. कुसुम पाटीदार ने आज भारत विकास परिषद् सेवा न्यास द्वारा आयोजित अशोक गांधी स्मृति विशाल चिकित्सा शिविर के उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अपने उद्गार व्यक्त किए।
परिषद् के रूपरामनगर स्थित फिजियोथैरेपी सेंटर पर आज एक वृहद चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया था। इस शिविर में डॉ. कुसुम पाटीदार ने 75 रोगियों की एंडोस्कोपी के माध्यम से कान-नाक-गले में कैंसर के पूर्व लक्षणों की जांच की एवं उपचार भी किया। इस जांच कार्य में विशेषज्ञ डॉ. अमेया बिहाणी ने विशेष सहयोग प्रदान किया। सुप्रसिद्ध अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रणव महाजन ने 101 रोगियों की जांच कर उनका उपचार भी किया। 180 रोगियों का आधुनिक मशीन द्वारा बोन मिनरल डेन्सिटी की जांच की गई। 134 रोगियों की अत्यधिक रियायती शुल्क पर रक्त की विभिन्न जांच की गई। इस प्रकार इस शिविर में 514 रोगियों का परीक्षण कर उपचार किया गया। अस्थि रोग जांच के पश्चात जिन रोगियों को फिजियोथैरेपी की आवश्यकता है, उन्हें तीन दिन नि:शुल्क फिजियोथैरेपी उपचार प्रदान किया जाएगा।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन किया गया। प्रकल्प अध्यक्ष प्रमोद सेठिया ने अतिथियों का शब्दों से स्वागत किया। न्यास अध्यक्ष पवन जैन (बागड़िया) ने न्यास गतिविधियों की जानकारी देते हुए यह भी बताया कि अतिशीघ्र यहां पर दंत चिकित्सा विभाग भी प्रारंभ किया जा रहा है। इस अवसर पर केंद्र की फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. सोनल तिवारी तथा उनके सहयोगी रामप्रसाद एवं सुश्री पूजा का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर प्रभा अशोक गांधी, पार्षद कंचन गिदवानी, परिषद् के नेशनल चेयरमैन प्रकाशन अरविंद बंडी, प्रांतीय अध्यक्ष वीरेंद्र जैन, प्रांतीय महासचिव विजय नामदेव तथा इंदौर स्थित समस्त शाखाओं के दायित्वधारीगण एवं सदस्य उपस्थित थे। न्यास सचिव ब्रजेश नीमा ने आभार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन परिषद् के न्यासी एवं रीजनल महासचिव (वित्त) रजनीश चौरड़िया ने किया।