Hindustanmailnews

Author name: Hindustanmailnews

योजना के तहत मारी टक्कर, जांच उसी तरह हो : साध्वी प्रज्ञासिंह

भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञासिंह ठाकुर के वाहन को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। घटना पांच दिन पुरानी है, लेकिन पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है। पुलिस को सांसद ने कहा है कि उनके वाहन में टक्कर एक योजना के तहत मारी गई है। इससे इसकी जांच भी उसी तरह होना चाहिए। कोहेफिजा थाना पुलिस ने उनकी शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है, वहीं उनकी कार को भी जब्त कर लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है। पुलिस के मुताबिक सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर 13 अप्रैल की रात पौने दस बजे 74 बंगला बी-29 से कार से बैरागढ़ की ओर एक कार्यक्रम में भाग लेने जा रही थीं। कार ड्राइवर अनूप चला रहा था। पीएसओ मनीष, उदय, धर्मेन्द्र, विवेक, पुष्पेन्द्र भी मेरे साथ कार में थे। उनकी कार खानूगांव चौराहे से आगे लालघाटी के तरफ पहुंची, तभी एक कार ने तेजी से उनकी कार में पीछे से टक्कर मार दी और भाग गया, जिसके बाद मेरे ड्राइवर अनूप ने उस कार का पीछा कर उसे आगे जाकर रोका।

हो सकती है कोई साजिश…
सांसद ने पुलिस को बताया कि उनकी कार को योजना के तहत टक्कर मारी गई है। इसके पीछे कोई साजिश भी हो सकती है। ऐसे में पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है। पुलिस पूछताछ में युवकों ने अपने नाम गुलरेज, आदिल, पंडित व एक अन्य बताया है। मामले की जांच कर रहे उपनिरीक्षक जनार्दनप्रसाद मिश्रा ने बताया कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है। उनसे पूछताछ की जा रही है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

मिलती रही है धमकी, झेल रही हूंं आरोप
सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने बताया कि वह एक बड़े प्रकरण में आरोप झेल रही हैं। उन्हें लगातार फोन पर धमकियां भी मिलती रही हैं। कई बार मैंने ऐसे लोगों पर प्रकरण दर्ज कराया है। मेरा जीवन में हमेशा ही ऐसे लोगों से जान का खतरा बना रहता है, इसलिए मुझे वाय स्तर की सुरक्षा दी गई है। जिस तरह से मेरी कार को टक्कर मारी गई है, उससे योजना के तहत घटना को अंजाम देना प्रतीत होता है।

योजना के तहत मारी टक्कर, जांच उसी तरह हो : साध्वी प्रज्ञासिंह Read More »

अतीक मर्डर मामले में सुप्रीम कोर्ट जांच करे : कमलनाथ

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्‍या पर कमलनाथ ने बड़ा बयान दिया है। रविवार को भोपाल में मीडिया से चर्चा करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। कमलनाथ ने कहा कि इस पूरे मामले पर सुप्रीम कोर्ट संज्ञान ले। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले पर जांच के आॅर्डर होने चाहिए। इसके साथ ही कमलनाथ ने उत्तरप्रदेश की कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए हैं। कमलनाथ ने कहा कि हमें यह सोचने की जरूरत है कि उत्तरप्रदेश और देश की राजनीति में क्या हो रहा है।
मीडया से चर्चा करते हुए कमलनाथ ने कहा कि एक साथ मर्डर हो रहे हैं। एक दिन किसी का होता है तो दूसरे दिन किसी का मर्डर हो रहा है। उत्तरप्रदेश और देश किस दिशा में जा रहा है। जो यह घटना उत्तरप्रदेश में हुई है, जो देश का सबसे बड़ा राज्य है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि जो मर्डर हुआ वो क्या इशारा कर रहे हैं। हमारी कानून व्यवस्था कहां जा रही है। उत्तरप्रदेश और देश में कैसी राजनीति हो रही है। कमलनाथ ने कहा कि यह हम सबको सोचने की जरूरत है। केवल कमलनाथ को सोचने की जरूरत नहीं है, पूरे समाज को सोचने की जरूरत है कि आखिर उत्तरप्रदेश की राजनीति क्या संकेत दे रही है।

अतीक मर्डर मामले में सुप्रीम कोर्ट जांच करे : कमलनाथ Read More »

गृहमंत्री शाह के कार्यक्रम के दौरान हुए हादसे पर भड़का विपक्ष

महाराष्ट्र के नवी मुंबई के खारघर क्षेत्र में रविवार को खुले मैदान में आयोजित किए गए महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार समारोह में तेज धूप और भीषण गर्मी की चपेट में आने से 11 लोगों मौत हो गई। इस मामले में अब विपक्ष ने महाराष्ट्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। गौरतलब है कि इस कार्यक्रम में खुद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मौजूद थे। समारोह में हजारों की भीड़ जमा थी।
इस घटना की सूचना मिलने के बाद शिवसेना (उद्धव बालासाहेब) के प्रमुख उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे और राकांपा नेता अजीत पवार ने एमजीएम कमोठे अस्पताल में इलाज करा रहे लोगों से मुलाकात की। साथ ही उन्होंने अस्पताल में डॉक्टर से बातचीत की और स्थिति का जायजा लिया। पीड़ित लोगों से मुलाकात के बाद उद्धव ठाकरे ने कहा कि हम लोगों से मिले हैं, 4-5 लोगों से बातचीत की, उनमें से दो की हालत गंभीर है। कार्यक्रम की योजना ठीक से नहीं बनाई गई थी। आखिर इस घटना की जांच कौन करेगा? वहीं, अजीत पवार ने कहा कि हमने देखा कि एक मरीज वेंटिलेटर पर है और उसकी हालत गंभीर है। बाकी लोगों ने हमसे बात की… यह एक बहुत ही गंभीर घटना है… इसकी जांच होनी चाहिए।

गृहमंत्री शाह के कार्यक्रम के दौरान हुए हादसे पर भड़का विपक्ष Read More »

इतना अचूक निशाना! कनपटी पर पि‍स्‍टल और काम तमाम

नई दिल्‍ली, एजेंसी
अतीक अहमद और उसके भाई की हत्‍या करने वालों की कुंडली धीरे-धीरे खुल रही है। इनका आपराधिक बैकग्राउंड रहा है। इनके नाम लवलेश तिवारी, मोहित उर्फ सनी और अरुण मौर्य हैं। लवलेश बांदा, सनी हमीरपुर और अरुण कासगंज का रहने वाला है। जिस तरह से इन तीनों हमलावरों ने अतीक और अशरफ को चंद सेकेंड में लुढ़का दिया, उससे एक सवाल उठ रहा है।
सवाल यह है क्‍या इन अटैकर्स ने हत्‍या को अंजाम देने से पहले ट्रेनिंग ली थी? इन हमलावरों ने अतीक और अशरफ के बचने की जरा भी गुंजाइश नहीं छोड़ी थी। अतीक के सिर से बिल्‍कुल सटाकर गोली मारना दिखाता है कि ये क्राइम की दुनिया के पुराने खिलाड़ी थे। जिस आसानी से अटैकर्स ने अतीक का भेजा उड़ा दिया, वह किसी नौसीखिए के बस का नहीं था। अटैकर्स ने अतीक का भेजा उड़ाने के बाद भी उसे बख्‍शा नहीं और बाद में भी कई राउंड गोलियां चलाईं, यानि अटैकर्स पक्‍का करना चाहते थे कि किसी भी हाल में कम से कम अतीक तो नहीं बचना चाहिए। तीनों हमलावरों की क्राइम कुंडली कुछ-कुछ सामने आई है। हमीरपुर जिले के कुरारा कस्‍बे का रहने वाला सनी हिस्‍ट्रीशीटर है। कुरारा पुलिस थाने में इसकी हिस्‍ट्रीशीट नंबर 281ए है। सनी के खिलाफ तकरीबन 15 मुकदमे दर्ज हैं। गुजरे 10 साल से वह घर में नहीं रह रहा था। पिता और मां की मौत हो चुकी है। सनी का एक भाई मर चुका है। दूसरा भाई पिंटू चाय की दुकान चलाता है। सनी फालतू घूमता रहता था। कई साल पहले उसने घर छोड़ दिया था। अतीक और अशरफ पर तड़ातड़ गोलियां दागने वालों में दूसरा नाम बांदा के लवलेश तिवारी का है। घर से उसका लेनादेना नहीं था। एक मामले में वह जेल जा चुका था। उस पर चार केस दर्ज हैं। इनमें से एक केस लड़की को थप्‍पड़ मारने और शराब से जुड़ा था। तीसरा नाम कासगंज के अरुण उर्फ कालिया का है। वह छह साल से बाहर रह रहा था। अरुण के माता-पिता की मौत हो चुकी है। अरुण जीआरपी थाने में तैनात पुलिसकर्मी की हत्‍या कर चुका है। इसके बाद से वह फरार था। तीनों की ही पृष्‍ठभूमि देखें तो ये घर-परिवार से दूर थे। अभी इस तरह के सवाल बने हुए हैं कि ये तीनों साथ में कैसे मिले। जिस तरह से इन्‍होंने अचूक निशाना लगाकर अतीक और उसके भाई को एक झटके में ढेर कर दिया, उससे यह भी सवाल उठता है कि क्‍या इन तीनों ने कोई ट्रेनिंग ली थी?

इतना अचूक निशाना! कनपटी पर पि‍स्‍टल और काम तमाम Read More »

अजब इत्तेफाक! IPL में अपने पहले ओवर में ही अर्जुन तेंदुलकर ने पिता सचिन के कारनामे को दोहरा दिया

IPL 2023: महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar Son Arjun Tendulkar ) ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में रविवार को यहां पदार्पण किया. डेब्यू करते ही अर्जुन ने एक खास कमाल भी कर दिया. बता दें कि सचिन और अर्जुन (Sachin and Arjun) की पिता-पुत्र की पहली ऐसी जोड़ी बनी, जो आईपीएल में खेली है….

महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar Son Arjun Tendulkar) ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में रविवार को यहां पदार्पण किया. डेब्यू करते ही अर्जुन ने एक खास कमाल भी कर दिया. बता दें कि सचिन और अर्जुन (Sachin and Arjun) की पिता-पुत्र की पहली ऐसी जोड़ी बनी, जो आईपीएल में खेली है. अर्जुन तेंदुलकर को सबसे पहले मुंबई इंडियंस ने 2021 में अपने टीम के साथ जोड़ा था. 2021 और 2022 में अर्जुन को आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन आखिरकार 2023 के आईपीएल में अर्जुन को डेब्यू करने का मौका मिला. अर्जुन के आईपीएल डेब्यू में सबसे खास बात ये रही कि उन्हें पहला ओवर भी कराया कराया गया. …

अपने पहले ओवर में अर्जुन ने 5 रन दिए और विकेट लेते-लेते चूक गए थे. अर्जुन के पहले ओवर की पहली गेंद का सामना रहमुल्लाह गुरबाज ने किया था. ऐसा था अर्जुन का पहला ओवर

पहली गेंद पर– कोई रन नहींदूसरी गेंद पर -2 रनतीसरी गेंद पर– 1 रनचौथी गेंद पर- 1 रनपांचवीं गेंद पर – कोई रन नहींछठी गेंद पर – 1 रन 

सचिन-अर्जुन का अजब-गजब संयोग
बता दें कि मुंबई इंडियंस के लिए पहली बार आईपीएल में गेंदबाजी करते हुए सचिन तेंदुलकर ने भी अपने पहले ओवर में 5 रन दिए थे. साल 2009 में पहली बार सचिन ने मुंबई इंडियंस की ओर से अपना पहला ओवर फेंका था. सबसे हैरानी के बात ये थी कि सचिन ने आईपीएल में अपना पहला ओवर केकेआऱ के खिलाफ ही फेंका था. वहीं, अर्जुन ने भी आईपीएल में अपना पहला ओवर केकेआऱ की टीम के खिलाफ किया और 5 रन दिए. सचिन की बेटी सारा ने इंस्टा स्टोरी पर इस संयोग को शेयर भी किया है. बता दें कि सारा भी मैच देखने के लिए स्टेडियम पहुंची थीं. …

आईपीएल 2023 में अपने पहले मैच में अर्जुन का कैसा रहा परफॉर्मेंस
केकेआऱ के खिलाफ आईपीएल मे अपने पहले मैच में अर्जुन ने 2 ओवर की गेंदबाजी की और 17 रन दिए. उनकी गेंदबाजी में हालांकि स्पीड कप दिखी लेकिन लेंथ उनकी अच्छी रही थी. पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत ने अर्जुन की गेंदबाजी पर अपनी राय दी. श्रीसंत ने कहा कि, अपना पहला मैच सही आत्विश्वास के साथ अर्जुन ने खेला है. मुझे लगता है कि उन्होंने अपना पहला गेम असाधारण रूप से अच्छा खेला. वहीं, क्रिकबज से बात करते हुए सहवाग ने कहा कि, मैं अर्जुन के छक्का लगाते हुए देखना चाहता था. लेकिन उम्मीद है कि मुझे अर्जुन से आने वाले मैचों में ऐसा देखने को मिलेगा.

अजब इत्तेफाक! IPL में अपने पहले ओवर में ही अर्जुन तेंदुलकर ने पिता सचिन के कारनामे को दोहरा दिया Read More »

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights