Hindustanmailnews

ISRO 22 अप्रैल को सिंगापुर का TeLEOS-2 उपग्रह लॉन्च करेगा

पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल द्वारा किया जाने वाला प्रक्षेपण दोपहर 2.19 बजे होने वाला है।

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) 22 अप्रैल को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से सिंगापुर के TeLEOS-2 उपग्रह का प्रक्षेपण करेगा। पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (PSLV) द्वारा किया जाने वाला प्रक्षेपण दोपहर 2.19 बजे होने वाला है। यह लॉन्च PSLV का 55वां मिशन होगा और TeLEOS-2 ST इंजीनियरिंग द्वारा विकसित एक अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट है। यह इसरो द्वारा लॉन्च किया जाने वाला एसटी इंजीनियरिंग द्वारा विकसित दूसरा उपग्रह है। 2015 में, ISRO ने TeLEOS-1 लॉन्च किया, पहला सिंगापुर वाणिज्यिक अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट, जिसे रिमोट सेंसिंग अनुप्रयोगों के लिए पृथ्वी की निचली कक्षा में लॉन्च किया गया था। इसरो अब तक सिंगापुर के नौ उपग्रहों का प्रक्षेपण कर चुका है।

पीएसएलवी-सी55 इस साल इसरो का तीसरा लॉन्च है और आखिरी पीएसएलवी मिशन पिछले साल नवंबर में था। जनता श्रीहरिकोटा में लॉन्च व्यू गैलरी से लॉन्च को लिंक के माध्यम से पंजीकरण करके भी देख सकती है: https://lvg.shar.gov.in/VSCREGISTRATION/index.jsp

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights