Hindustanmailnews

‘इंशाअल्लाह, जल्द शुरू कर दूंगा हिसाब, अभी मरने वाला नहीं’… साबरमती जेल से अतीक अहमद का चैट आया सामने

Atique Ahmed Chat Viral: अतीक अहमद साबरमती जेल से अपने खौफ के साम्राज्य को चला रहा था। इसका खुलासा एक चैट के सामने आने के बाद हुआ है। इस चैट में अतीक अहमद जल्द हिसाब शुरू करने की बात कर रही है। अतीक अहमद के इस चैट में कई अहम खुलासे हुए हैं।

माफिया डॉन अतीक अहमद को लेकर बड़ा खुलासा सामने आया है। जेल से बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम को धमकी दी गई थी। मोहम्मद मुस्लिम प्रयागराज के रहने वाला है। अतीक के खौफ के कारण वह लखनऊ शिफ्ट हो गया था। अतीक ने साबरमती जेल से उसे वॉट्सएप पर मैसेज भेज कर धमकी दी थी। यह मैसेज उमेश पाल की हत्या के बाद जांच टीम के सामने आया था। दरअसल, उमेश पाल की हत्या के बाद पुलिस ने अतीक के करीबियों पर शिकंजा कसा। इस दौरान बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम से भी पूछताछ शुरू हुई। जांच टीम ने जब मोहम्मद मुस्लिम के मोबाइल फोन को खंगाला तो एक चैट उनके हाथ लगा। मोहम्मद मुस्लिम ने एमपी नाम से यह नंबर सेव रखा था। जनवरी में भेजे गए वॉट्सएप मैसेज में अतीक ने लिखा कि मैं अभी मरने वाला नहीं हूं। इंशाअल्लाह, जल्द ही हिसाब शुरू कर देंगे। अतीक अहमद के इस चैट में बेटों के वकील या डॉक्टर न बनने की बात भी कही गई है। इस वॉट्सएप चैट ने सनसनी मचा दी है।

अतीक के वॉट्सएप मैसेज में क्या?

अतीक अहमद ने बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम को भेजे गए वॉट्सएप मैसेज में लिखा था कि आपने अपनी अक्ल और किस्मत से पैसा कमाया है। लेकिन, हमारे जो पैसे हैं, उसको तुरंत दे दो। वह इस वक्त हमारे बहुत काम आएगा। शायद, आपकी तरफ से ध्यान हट जाए। कम लफ्जों में ज्यादा समझना, मैं अभी मरने वाला नहीं हूं। इंशाअल्लाह, एक्सरसाइज करता हूं। दौड़ता हूं। बेहतर है, हमसे आकर मिलो। मैं आपको आखरी बार कह रहा हूं। आप मेरे बेटे से ईडी-ईडी कर रहे हो। ईडी ने कभी आपका पैसा सीज नहीं किया। हमारे बेटे न डॉक्टर बनेंगे, न वकील। बेहतर यह है कि हमारे बेटे उमर का जो हिसाब है और असद ने जो पैसा दिया है, उसकी हमें इलेक्शन में जरूरत है। हमारी आपसे कोई दुश्मनी तो नहीं है। हमारे जो पैसे हैं, वह हमें दे दो। इस मैसेज के आखिर में अतीक अहमद, साबरमती जेल लिखा गया है।

बिल्डर ने दिए थे 80 लाख रुपए

अतीक अहमद की ओर से बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम को 5 करोड़ रुपए देने की धमकी दी गई। इस चैट ने साफ कर दिया है कि वह साबरमती जेल से सिंडिकेट चला रहा था। वह फोन पर अपना गैंग ऑपरेट कर रहा था। उसके खौफ के साम्राज्य के पत्नी शाइस्ता परवीन और बेटे ऑपरेट कर रहे थे। अवैध वसूली के लिए वह सीधे लोगों को धमकी देता था। अतीक की हत्या के बाद ये राज अब बाहर आ रहे हैं। लोग खुलकर उसका नाम ले रहे हैं, जिन्हें वह पैसों के लिए धमकी देता था। बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम पर मामला सामने आया है कि उसने अतीक अहमद को 80 लाख रुपए दिए थे।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights