Hindustanmailnews

Author name: Hindustanmailnews

INS Nistar: नौसेना को मिला पहला स्वदेशी डीप सबमर्जेंस वाहन, बेहद खास तकनीक कुछ ही देशों के पास

भारतीय नौसेना को मिला पहला स्वदेशी डीएसवी ‘आईएनएस निस्तार’, गहराई में जाने की क्षमता से लैस

विशाखापत्तनम: भारतीय नौसेना की ताकत में एक और अहम इजाफा हुआ है। रक्षा मंत्री संजय सेठ की मौजूदगी में नौसेना के बेड़े में देश का पहला स्वदेशी डाइविंग सपोर्ट वेसल (DSV), INS Nistar शामिल कर लिया गया। 118 मीटर लंबा और 10,000 टन वजनी यह युद्धपोत समुद्र में 300 मीटर की गहराई तक जाने में सक्षम है, और यह विशेष उपकरणों से लैस है जो गहरे समुद्र में राहत, मरम्मत और बचाव कार्यों में बेहद मददगार होंगे।

🌊 समुद्री सुरक्षा में नई क्रांति

INS Nistar को विशाखापत्तनम स्थित नेवल डॉकयार्ड में भारतीय नौसेना को सौंपा गया। इसका डिज़ाइन और निर्माण पूरी तरह भारत में ही हुआ है, जिसे हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड ने 8 जुलाई 2025 को तैयार किया था। यह पोत DSRV (Deep Submergence Rescue Vehicle) के लिए मदर शिप का कार्य करेगा, जिससे पनडुब्बियों में आपात स्थिति आने पर एक हजार मीटर तक गहराई में जवानों को उतारा जा सकता है।

🛡 आत्मनिर्भर भारत की बड़ी छलांग

INS Nistar का निर्माण भारतीय शिपिंग रजिस्टर के नियमों के अनुसार हुआ है और इसमें प्रयुक्त 80% उपकरण स्वदेशी हैं। इसके निर्माण में 120 से अधिक MSME कंपनियों ने भागीदारी की, जो रक्षा क्षेत्र में भारत की आत्मनिर्भरता को दर्शाता है।

🗣 नेताओं की प्रतिक्रियाएं

रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा,

“भारतीय नौसेना का इतिहास गौरवशाली रहा है और INS Nistar उस पर एक नया स्वदेशी अध्याय जोड़ता है। भारत अब हथियारों का आयातक नहीं, निर्यातक बनता जा रहा है।”

उन्होंने यह भी जानकारी दी कि भारत अब तक ₹23,622 करोड़ के हथियार निर्यात कर चुका है, और सरकार का लक्ष्य ₹50,000 करोड़ तक का निर्यात है।

नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने कहा,

“INS Nistar के आने से हमारी डाइविंग क्षमता और गहराई में संचालन की शक्ति में जबरदस्त इजाफा होगा।”

🌍 गिनी-चुनी ताकतों में भारत

विश्व के सिर्फ कुछ ही देशों के पास ऐसा अत्याधुनिक डाइविंग सपोर्ट वेसल है। INS Nistar न केवल एक तकनीकी उपलब्धि है बल्कि यह भारत के ‘हथियारों के आयातक से निर्यातक’ बनने के सफर की बड़ी मिसाल भी है।

INS Nistar: नौसेना को मिला पहला स्वदेशी डीप सबमर्जेंस वाहन, बेहद खास तकनीक कुछ ही देशों के पास Read More »

PM Modi बिहार दौरा: ऑपरेशन सिंदूर, जंगलराज, रोजगार और माओवाद पर बोले पीएम मोदी, जानिए उनके प्रमुख बयान

बिहार में आगामी चुनावों की तैयारी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर राज्य के दौरे पर पहुंचे। अपने एक दिवसीय दौरे में उन्होंने मोतिहारी से बिहारवासियों को 7217 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर, रोजगार, विकास, माओवाद और ‘इंडिया’ गठबंधन जैसे अहम मुद्दों पर अपनी बात रखी। उन्होंने राजद और कांग्रेस के कार्यकाल की भी याद दिलाई और जंगलराज का जिक्र करते हुए निशाना साधा। उनके इन बयानों को लेकर अब सियासी हलचल तेज हो गई है। आइए जानते हैं पीएम मोदी ने अपने संबोधन में क्या-क्या कहा…

PM मोदी का बिहार दौरे में बड़ा संदेश: “ये नया भारत है, दुश्मनों को सजा देना जानता है”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोतिहारी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह नया भारत है, जो अपने दुश्मनों को सज़ा देने के लिए ज़मीन-आसमान एक कर देता है। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर की घोषणा उन्होंने बिहार की इसी धरती से की थी और इसके बाद पूरी दुनिया ने भारत की ताकत को देखा। आज भारत की ताकत और सामर्थ्य की चर्चा वैश्विक मंचों पर हो रही है।

पीएम मोदी ने कहा कि अब बिहार को वैश्विक बाज़ारों से जोड़ा जाएगा और किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य जल्द ही पूरा होगा। उन्होंने जोर देकर कहा – “हम न नारों में अटकते हैं और न वादों में सिमटते हैं।” पिछड़े और अति-पिछड़े वर्गों के लिए केंद्र सरकार विशेष प्रयास कर रही है।

उन्होंने माओवाद पर भी कड़ा संदेश दिया। पीएम ने कहा कि चंपारण, औरंगाबाद, गया, जमुई जैसे जिले, जो माओवाद की चपेट में रहे, अब विकास की राह पर हैं। माओवाद अंतिम साँसे गिन रहा है, और अब वहां के नौजवान बड़े-बड़े सपने देख रहे हैं। हमारा संकल्प है – भारत को नक्सलवाद से पूरी तरह मुक्त करना।

युवाओं को लेकर भी उन्होंने बड़ी घोषणा की। पीएम मोदी बोले – “बिहार तभी आगे बढ़ेगा जब यहां का युवा आगे बढ़ेगा। हमारा संकल्प है – समृद्ध बिहार, हर युवा को रोजगार!”
बीते वर्षों में राज्य में रोज़गार के अवसरों को बढ़ाने के लिए अनेक योजनाएं लागू की गई हैं और इसमें उल्लेखनीय प्रगति हुई है।

PM मोदी का तीखा हमला: “राजद-कांग्रेस राज में गरीब को पक्का घर मिलना असंभव था”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोतिहारी में आयोजित जनसभा के दौरान विपक्ष पर करारा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस के शासनकाल में गरीबों को पक्का घर मिलना एक सपना मात्र था। उस दौर में जंगलराज इस कदर हावी था कि लोग अपने घरों की मरम्मत या रंग-रोगन तक कराने से डरते थे—कहीं मकान देखकर ही उन्हें उठा न लिया जाए।

प्रधानमंत्री ने पीएम आवास योजना की प्रगति का ज़िक्र करते हुए कहा कि पिछले 11 वर्षों में देशभर में 4 करोड़ से अधिक गरीबों के लिए पक्के घर बनाए गए हैं, जिनमें से लगभग 60 लाख घर अकेले बिहार में बने हैं। सिर्फ मोतिहारी जिले में ही तीन लाख गरीब परिवारों को आवास का लाभ मिला है और यह आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है।


“यूपीए सरकार ने बिहार से लिया बदला”

प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस और राजद की पुरानी नीतियों पर तंज कसते हुए कहा कि यूपीए के 10 वर्षों के शासन में बिहार को केवल दो लाख करोड़ रुपये की राशि ही दी गई, मानो नीतीश सरकार से बदला लिया जा रहा हो। लेकिन 2014 में जब जनता ने केंद्र में एनडीए को चुना, तबसे बिहार की तस्वीर बदलने लगी।

उन्होंने कहा,

“मैंने उस राजनीति को खत्म किया, जो बिहार से बदला लेती थी। आज केंद्र और राज्य—दोनों में बिहार के लिए काम करने वाली सरकारें हैं, इसलिए विकास तेज़ी से हो रहा है।”


“राजद-कांग्रेस परिवारवादी, दूसरों को नहीं देते सम्मान”

पीएम मोदी ने INDIA गठबंधन पर भी निशाना साधते हुए कहा कि राजद और कांग्रेस सिर्फ अपने परिवार के बाहर के लोगों को सम्मान देना नहीं जानते। ये दल हमेशा दलित, पिछड़े और गरीबों के नाम पर राजनीति करते रहे, लेकिन उनकी भलाई के लिए कुछ नहीं किया।

उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने इन्हीं दलों की बेड़ियों को तोड़कर असंभव को संभव किया है। आज यही कारण है कि गरीब कल्याण की योजनाएं सीधे ज़रूरतमंदों तक पहुंच रही हैं

प्रधानमंत्री ने याद दिलाया कि दो दशक पहले बिहार गहरे अंधकार और हताशा में डूबा हुआ था। तब शासन में बैठे लोग सिर्फ गरीबों के हक के पैसों को लूटने में लगे थे।


“नया बिहार बनाएंगे, फिर एक बार NDA सरकार”

अपने भाषण के अंत में पीएम मोदी ने स्पष्ट संदेश दिया:

“जब बिहार आगे बढ़ेगा, तभी देश आगे बढ़ेगा। अब समय है, मिलकर नया बिहार बनाने का और फिर एक बार NDA सरकार लाने का।”


PM Modi बिहार दौरा: ऑपरेशन सिंदूर, जंगलराज, रोजगार और माओवाद पर बोले पीएम मोदी, जानिए उनके प्रमुख बयान Read More »

ऑपरेशन सिंदूर: एनएसए डोभाल के बयान से तिलमिलाया पाकिस्तान, अंतरराष्ट्रीय नियमों का हवाला देकर जताई आपत्ति

NSA डोभाल का खुलासा: ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकाने बने निशाना, 23 मिनट में मिशन सफल; बौखलाया इस्लामाबाद

नई दिल्ली। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल ने शुक्रवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि भारत ने पाकिस्तान के भीतर स्थित नौ आतंकी ठिकानों को बेहद सटीकता से निशाना बनाया और इस पूरे अभियान के दौरान एक भी चूक नहीं हुई

डोभाल ने बताया कि यह पूरा ऑपरेशन महज 23 मिनट में पूरा कर लिया गया और इसकी योजना शुद्ध रूप से खुफिया इनपुट्स के आधार पर तैयार की गई थी।

डोभाल के इस बयान के बाद पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है। भारतीय एनएसए की टिप्पणी से पाकिस्तानी हुक्मरान तिलमिला उठे हैं और अब अंतरराष्ट्रीय नियमों की दुहाई देकर इस पर आपत्ति जता रहे हैं।

डोभाल के बयान से पाकिस्तान बौखलाया, भारत पर अंतरराष्ट्रीय कानूनों के उल्लंघन का आरोप

इस्लामाबाद/नई दिल्ली। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर दिए गए बयान के बाद पाकिस्तान में खलबली मच गई है। शनिवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर डोभाल की टिप्पणी को “तोड़फोड़ और झूठ से भरा हुआ” बताया और भारत पर गंभीर आरोप लगाए।

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता शफकत अली खान ने कहा, “डोभाल का बयान एक सोची-समझी झूठी प्रचार मुहिम का हिस्सा है। यह जिम्मेदार कूटनीति के सभी मापदंडों का उल्लंघन करता है। भारत जिस तरह से सैन्य कार्रवाई का दिखावा कर रहा है, वह संयुक्त राष्ट्र चार्टर का भी उल्लंघन है।”

भारत पर आम नागरिकों को निशाना बनाने का आरोप

प्रवक्ता ने यह भी दावा किया कि भारत ने जिन स्थानों को आतंकी ठिकाने बताया, वे वास्तव में आम नागरिकों के इलाके थे और वहां पर नागरिकों की मौतें हुईं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील करते हुए कहा कि “अब समय आ गया है कि दुनिया इसे गंभीरता से ले। अगर इस पर लगाम नहीं लगी, तो इसके परिणाम भयंकर हो सकते हैं।”

पृष्ठभूमि: क्या कहा था NSA डोभाल ने?

डोभाल ने शुक्रवार को पहली बार ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर खुलासा किया था कि भारत ने पाकिस्तान की सीमा के भीतर स्थित नौ आतंकी ठिकानों को 23 मिनट में बेहद सटीकता से ध्वस्त किया और अभियान के दौरान एक भी चूक नहीं हुई। इस बयान ने पाकिस्तान में राजनीतिक और कूटनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है।


ऑपरेशन सिंदूर: एनएसए डोभाल के बयान से तिलमिलाया पाकिस्तान, अंतरराष्ट्रीय नियमों का हवाला देकर जताई आपत्ति Read More »

IND vs ENG: ‘कल का कोई भरोसा नहीं… हम किसके लिए खेल रहे हैं?’, डियोगो जोटा की मौत से भावुक हुए सिराज – वीडियो वायरल

डिओगो जोटा की मौत से भावुक हुए सिराज, कहा – “कल का कोई भरोसा नहीं… हम किसके लिए खेल रहे हैं”

नई दिल्ली। पुर्तगाल के मशहूर फुटबॉलर और लिवरपूल क्लब के खिलाड़ी डिओगो जोटा की कार दुर्घटना में हुई अचानक मौत ने खेल जगत को गहरे सदमे में डाल दिया। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी इस खबर से बेहद आहत हुए। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा शनिवार को जारी किए गए एक वीडियो में सिराज ने अपनी भावनाएं साझा कीं।

सिराज ने बताया कि उन्हें जोटा की मौत की खबर उस वक्त मिली जब वे पिछले मैच के लिए जा रहे थे। वीडियो में सिराज कहते हैं, “मैं पुर्तगाल का फैन हूं क्योंकि सीआर7 (क्रिस्टियानो रोनाल्डो) उसी टीम से खेलते हैं। जब पता चला कि डिओगो जोटा की कार एक्सीडेंट में मौत हो गई, तो मैं बहुत भावुक हो गया। मैं तो चौंक गया कि ये कैसे हो गया।”

“जिंदगी का कोई भरोसा नहीं…” – सिराज

सिराज ने जोटा को श्रद्धांजलि स्वरूप इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन लिया गया एक विकेट उन्हें समर्पित किया। उन्होंने कहा, “मुझे ये पहले मैच में करना था लेकिन नहीं कर सका। जिंदगी बहुत अनिश्चित है। हमें नहीं पता हम किसके लिए लड़ रहे हैं, किसके लिए कर रहे हैं। कल का कोई भरोसा नहीं।”

लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान सिराज ने इंग्लैंड के बल्लेबाज जेमी स्मिथ को आउट कर जोटा को याद किया। उन्होंने विकेट के बाद जोटा की 20 नंबर की जर्सी का इशारा कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। स्मिथ ने 56 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 51 रन बनाए थे और ध्रुव जुरेल के हाथों कैच आउट हुए।

खेल जगत से उमड़ी संवेदनाएं

डिओगो जोटा की असमय मृत्यु ने सिर्फ प्रशंसकों को ही नहीं, बल्कि खिलाड़ियों को भी झकझोर दिया है। इससे पहले रियल मैड्रिड के स्टार फुटबॉलर किलियन एम्बाप्पे ने भी जोटा को श्रद्धांजलि दी थी, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई।

IND vs ENG: ‘कल का कोई भरोसा नहीं… हम किसके लिए खेल रहे हैं?’, डियोगो जोटा की मौत से भावुक हुए सिराज – वीडियो वायरल Read More »

Rozgar Mela: पीएम मोदी ने 51,000 युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र; बोले- बिना पर्ची, बिना खर्ची हो रही भर्ती

देशभर के 47 शहरों में रोजगार मेले, पीएम मोदी ने 51,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे

नई दिल्ली। युवाओं को सशक्त बनाने और राष्ट्र निर्माण में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शनिवार को देशभर के 47 शहरों में रोजगार मेलों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से युवाओं को संबोधित करते हुए 51,000 से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित किए।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सरकार का लक्ष्य पारदर्शी और निष्पक्ष भर्ती प्रक्रिया को बढ़ावा देना है। उन्होंने बताया कि देश के लाखों युवाओं को ऐसे रोजगार मेलों के माध्यम से नौकरियां मिली हैं और वे आज विभिन्न क्षेत्रों में देश की प्रगति में योगदान दे रहे हैं।

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, “हमारा मंत्र है— बिना पर्ची, बिना खर्ची। सरकार इस दिशा में पूरी ईमानदारी से काम कर रही है, ताकि योग्य युवाओं को उनकी प्रतिभा के अनुसार अवसर मिलें।”

रोजगार मेला: पीएम मोदी ने 51,000 युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र, बोले – अब ‘बिना पर्ची, बिना खर्ची’ मिल रही सरकारी नौकरी

नई दिल्ली (न्यूज़ डेस्क)। युवाओं को सशक्त बनाने और राष्ट्र निर्माण में उनकी भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से शनिवार को देशभर के 47 शहरों में रोजगार मेलों का आयोजन हुआ। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश के युवाओं को संबोधित किया और 51,000 से अधिक नियुक्ति पत्र सौंपे।

प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार पारदर्शी और ईमानदार भर्ती प्रक्रिया को प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि अब सरकारी नौकरियां सिर्फ काबिलियत के आधार पर मिल रही हैं — “बिना पर्ची, बिना खर्ची”

युवा बनेंगे विकास के वाहक

प्रधानमंत्री मोदी ने नियुक्त हुए युवाओं की भूमिका पर ज़ोर देते हुए कहा कि ये युवा आने वाले समय में देश की विकास यात्रा को गति देंगे। “कुछ राष्ट्र की रक्षा करेंगे, कुछ ‘सबका साथ, सबका विकास’ के वाहक बनेंगे, कुछ वित्तीय समावेशन को मजबूत करेंगे, तो कुछ औद्योगिक विकास में योगदान देंगे,” उन्होंने कहा।

राष्ट्र सेवा को बताया सर्वोच्च उद्देश्य

पीएम मोदी ने सभी नियुक्त युवाओं को राष्ट्र सेवा की भावना के साथ काम करने का आह्वान करते हुए कहा कि भले ही विभाग अलग हों, लेकिन हर युवा देश सेवा की एक ही डोर से जुड़ा है।

रोजगार मेला – पारदर्शी नियुक्तियों का मंच

गौरतलब है कि केंद्र सरकार का यह रोजगार मेला अभियान युवाओं को तेज़, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से सरकारी नौकरियां प्रदान करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। अब तक लाखों युवाओं को इस माध्यम से केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में रोजगार मिल चुका है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस पहल ने लोगों के बीच यह भरोसा पैदा किया है कि अब सरकारी नौकरी केवल योग्यता के बल पर मिल सकती है — सिफारिश या रिश्वत के बिना।

Rozgar Mela: पीएम मोदी ने 51,000 युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र; बोले- बिना पर्ची, बिना खर्ची हो रही भर्ती Read More »

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights