शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के खिलाफ बड़ा कदम, धोखाधड़ी मामले में मुंबई पुलिस ने जारी किया लुकआउट सर्कुलर
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा के खिलाफ एक अहम कार्रवाई सामने आई है। मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने ₹60 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में दोनों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (LOC) जारी किया है।
क्राइम ब्रांच की कार्रवाई
एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी कि यह सर्कुलर इसलिए जारी किया गया है क्योंकि यह दंपति अक्सर विदेश यात्रा करता है, जिससे उनके देश छोड़ने की आशंका बनी हुई थी। अधिकारी ने बताया कि 14 अगस्त को जुहू पुलिस स्टेशन में एक व्यवसायी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई थी। आरोप है कि एक निवेश और ऋण समझौते के तहत इस दंपति ने लगभग ₹60 करोड़ की धोखाधड़ी की।
क्या होता है लुकआउट सर्कुलर?
लुकआउट सर्कुलर (LOC) एक वैधानिक प्रावधान है, जिसका उपयोग किसी व्यक्ति की विदेश यात्रा पर रोक लगाने या उस पर निगरानी बनाए रखने के लिए किया जाता है। यह सर्कुलर इमीग्रेशन और सीमा चौकियों पर अलर्ट के रूप में भेजा जाता है, ताकि संबंधित व्यक्ति देश छोड़कर भाग न सके।