Hindustanmailnews

UP: कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा, डीएम-एसपी ने बरसाए फूल, श्रद्धालु बोले- ये हमारे लिए यादगार

बाराबंकी: महादेवा में कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा, शिवभक्ति का अद्भुत दृश्य

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी स्थित महाभारतकालीन शिवधाम महादेवा में सावन के तीसरे मंगलवार को भक्ति और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने स्वयं हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा की, जिसे श्रद्धालुओं ने अलौकिक क्षण बताया।

सुबह 9:24 बजे, मंदिर परिसर के ऊपर हेलीकॉप्टर ने तीन बार चक्कर लगाते हुए गेंदे और गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा की। “बोल बम” और “हर-हर महादेव” के गगनभेदी जयकारों से वातावरण शिवमय हो उठा। तेज धूप के बावजूद श्रद्धालु सुबह से ही मंदिर में मौजूद रहे और इस अविस्मरणीय पल को अपने कैमरों में कैद करते रहे।

इस अनूठे आयोजन में पूर्व विधायक शरद कुमार अवस्थी, जिला उपाध्यक्ष शेखर हयारण, एसडीएम विवेकशील यादव, सीओ गरिमा पंत, तहसीलदार विपुल सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी मौजूद रहे।

श्रद्धालुओं ने प्रशासन की इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह अनुभव जीवन भर याद रहेगा। महादेवा में शिवभक्ति, प्रशासन और जनसहभागिता का यह संगम सावन की आस्था को और भी पवित्र बना गया

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights