द केरला स्टोरी एक्ट्रेस अदा शर्मा और डायरेक्टर सुदीप्तो सेन का रविवार को रोड एक्सीडेंट हो गया। जैसे ही दुर्घटना की खबरें इंटरनेट पर वायरल होने लगीं, एक्ट्रेस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस बारे में जानकारी दी। दरअसल, अदा और सुदीप्तो 14 मई को हिंदू एकता यात्रा में शामिल होने के लिए करीमनगर जाने वाले थे, लेकिन इस बीच उनके साथ सड़क हादसा हुआ, चिसके बाद वो वहां नहीं पहुंच सके। इस पर अदा शर्मा ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- दोस्तों मैं ठीक हूं। हमारे एक्सीडेंट के बारे में खबरें आने के बाद से लोगों के बहुत सारे मैसेज मिल रहे हैं। हम और हमारी पूरी टीम ठीक है, कोई भी गंभीर नहीं है। कोई भी बड़ी बात नहीं है, आप सभी की चिंता के लिए शुक्रिया। उल्लेखनीय है कि ट्रेलर रिलीज के बाद से ही द केरला स्टोरी विवादों में है। हालांकि, विवादों के बीच फिल्म ने करीब 136 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। उधर, अदा के ट्वीट के बाद फैंस ने राहत की सांस ली है। एक फैन ने कमेंट सेक्शन में लिखा- बताने के लिए शुक्रिया। बहुत चिंता हो गई थी। खैर, आगे से डबल ध्यान रखना। बहुत लोगों की आस्था तुम से जुड़ी है। दूसरे फैन ने लिखा कि प्लीज अपना ख्याल रखो। तीसरे यूजर ने लिखा- मैं तो आपके अभिनय का कायल हो गया हूं, आप जैसे कलाकार बहुत कम हैं। अपना ख्याल रखिएगा।