Hindustanmailnews

तीन मिलियन डॉलर की मालकिन हैं मानुषी छिल्लर…..

साल 2017 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीत चुकीं मानुषी छिल्लर ने 14 मई को अपना 26वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। अब वे कान फिल्म फेस्टिवल में व्यस्त हैं। कुछ समय पहले मानुषी ने बॉलीवुड मूवी सम्राट पृथ्वीराज से डेब्यू किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मानुषी छिल्लर की करीब 3 मिलियन डॉलर की नेटवर्थ है। हर महीने मानुषी करीब 24 लाख रुपये की कमाई करती हैं। वहीं एक्ट्रेस 1 साल में 28 करोड़ रुपए कमाती हैं। एक्ट्रेस न सिर्फ फिल्मों से बल्कि विज्ञापन से भी मोटी कमाई कर लेती हैं। जानकारी के मुताबिक, मानुषी छिल्लर एक फिल्म के लिए 1 करोड़ फीस चार्ज करती हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस एक विज्ञापन के लिए भी करोड़ों रुपए वसूलती हैं। भले ही एक्ट्रेस की पहली फिल्म पृथ्वीराज फ्लॉप रही, लेकिन इससे उन्होंने अपने लुक्स और रोल के लिए खूब सुर्खियां बटोरी थीं। इसके अलावा मानुषी छिल्लर को लग्जरी गाड़ियों का भी खूब शौक हैं। एक्ट्रेस के कार कलेक्शन की बात करें तो, उनके पास वोल्वो एक्स सी-90 कार है, जिसकी कीमत 90 करोड़ रुपए है। इसके अलावा उनके पास एक लग्जरी मर्सडीज बेंज कार भी है, जिसकी कीमत लगभग 45 लाख रुपए के आसपास है। एक्ट्रेस के पास 83 लाख की लैंड रोवर और 4.48 करोड़ की रेंज रोवर भी है। मानुषी छिल्लर की कमाई ज्यादातर मॉडलिंग और ब्रांड एंडोर्समेंट से होती है। उन्होंने साल 2017 में भारत को रिप्रेजेंट करते हुए मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था। मानुषी छिल्लर छठी ऐसी भारतीय है, जिन्होंने मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम करते हुए देश का मान बढ़ाया है। अब फिल्म पृथ्वीराज के बाद मानुषी छिल्लर कई बड़ी फिल्में साइन करने वाली हैं।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights