उत्तरप्रदेश के 24 वर्षीय मोहसिन के लिए पिछला आईपीएल शानदार रहा था, लेकिन इस बार वह बाएं कंधे में चोट के कारण कई मैचों में नहीं खेल पाए। पिछले 10 महीने उनके लिए काफी मुश्किल भरे रहे हैं। मोहसिन खुद लंबे समय तक चोटिल रहे। वह इस कारण पूरे घरेलू सीजन में नहीं खेल पाए। उसके बाद आईपीएल 2023 के अधिकांश मैचों से दूर रहे। फिर पिता की बीमारी ने उनकी चिताएं बढ़ा दीं।
मोहसिन ने टीम मैनजमेंट
को शुक्रिया कहा
मोहसिन ने मैच के बाद कहा यह एक कठिन समय था, क्योंकि मैं एक साल बाद खेल रहा था। मेरे पिता को कल आईसीयू से छुट्टी मिली है। वह पिछले 10 दिनों से अस्पताल में थे। मैंने उनके लिए यह किया। वह देख रहे होंगे। टीम और सपोर्ट स्टाफ, गौतम गंभीर सर, विजय दहिया सर का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे इस मैच में मौका दिया। मैंने अपने पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था।
स्कोरबोर्ड को नहीं देख
रहा था : मोहसिन
अंतिम ओवर में अपनी योजना के बारे में बात करते हुए मोहसिन ने कहा योजना यह थी कि मैंने अभ्यास में क्या किया। यहां तक कि क्रुणाल भी मुझसे बात कर रहे थे और मैंने उन्हें वही बताया। रन-अप वही रखा। आखिरी ओवर में इसे नहीं बदला। मैं खुद को शांत करने की कोशिश कर रहा था और स्कोरबोर्ड को नहीं देख रहा था। छह गेंदों को अच्छी तरह से फेंकना चाह रहा था। विकेट पर गेंद फंस रही थी। मैंने धीमी गेंद फेंकने की कोशिश की और फिर यॉर्कर में बदल दिया। गेंद रिवर्स स्विंग भी होने लगी।
मोहसिन का रिकॉर्ड
मोहसिन ने आईपीएल में अब तक 12 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 16 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्हें अब तक एक प्रथम श्रेणी मैच खेलने का मौका मिला है और उन्होंने दो विकेट लिए हैं। लिस्ट ए में मोहसिन ने 17 मैच में 26 विकेट झटके हैं।
आईपीएल का लीग चरण अंतिम दौर में है। 70 में से 63 मैच हो चुके हैं। मंगलवार (16 मई) को 63वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने आखिरी ओवर तक चले मैच में मुंबई इंडियंस को पांच रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही लखनऊ ने प्लेआॅफ की ओर अपने कदम बढ़ा दिए। उसके 13 मैच में 15 अंक हो गए हैं। मुंबई के खिलाफ बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान ने टीम को जीत दिलाई। मोहसिन ने खुलासा किया कि उनके पिता हाल में 10 दिन तक आईसीयू में भर्ती थे।