Hindustanmailnews

इंदौर से चली पहली भारत गौरव ट्रेन, रेल राज्यमंत्री ने वर्चुअली किया शुभारंभ

पश्चिम रेलवे से चलने वाली पहली भारत गौरव ट्रेन का शुभारंभ मंगलवार को इंदौर रेलवे स्टेशन पर रेल राज्यमंत्री दर्शना जरदोश ने वर्चुअली किया। इस दौरान सांसद शंकर लालवानी, राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार मौजूद रहे। रेलवे द्वारा एक भारत श्रेष्ठ भारत और देखो अपना देश के तहत भारत गौरव पर्यटक ट्रेनों का संचालन प्रारंभ किया जा रहा है।
मध्यप्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (आइआरसीटीसी) द्वारा भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का शुभारंभ किया गया। ट्रेन में यात्रियों के लिए 3 वातानुकूलित और 8 शयनयान श्रेणी के कोच रहेंगे। इस ट्रेन द्वारा 09 रातें/10 दिनों की इस यात्रा में पुरी, गंगासागर, कोलकाता, बैद्यनाथ, वाराणसी व अयोध्या के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा।
इंदौर सहित 755 यात्री हुए सवार
जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना ने बताया, भारत गौरव ट्रेन की पहली यात्रा में इंदौर से कुल 448 यात्री सवार हुए। इसके अलावा उज्जैन से 105, रानी कमलापति से 86, इटारसी से 37, जबलपुर से 59, कटनी से 15, अनूपपुर से 5 सहित कुल 755 यात्री ट्रेन से यात्रा का लाभ लेंगे। कार्यक्रम में आइआरसीटीसी के एमडी रजनी हसीजा, डीआरएम रजनीश कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद थे।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights