सीनियर सिटीजन को विशेष सुविधा………….
पुलिस आयुक्त मकरंद देउस्कर के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त मनीषा पाठक सोनी की पहल के परिणामस्वरूप आज शंकरा आई सेंटर के डॉ. ऋतुराज शर्मा के बीच एक एमओयू साइन हुआ है। इसमें सीनियर सिटीजन को विशेष सुविधा मिलेगी और कोई सीनियर सिटीजन मोतियाबिंद का आॅपरेशन कराने की स्थिति में नहीं होंगे तो उनका आॅपरेशन नि:शुल्क किया जाएगा। इस अवसर पर सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत एवं नगर सुरक्षा समिति के जिला संयोजक रमेशचंद्र शर्मा, मनीष नायर, तरणजीतसिंह छाबड़ा, पुलिस उपायुक्त संयोजक जुगलकिशोर गुर्जर, पुलिस उपायुक्त संयोजक उपस्थित रहे।