Hindustanmailnews

उत्पात मचाने वाला बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ा

शहर में तीन थाना क्षेत्रों में उत्पात मचाने वाले मनचले को पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है। बदमाश महिलाओं और बच्चों के लिए आतंक का पर्याय बना हुआ था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले में बदमाश से पूछताछ में जुटी हुई है।
दरअसल इंदौर के लसूड़िया विजयनगर और कनाड़िया थाना क्षेत्र में बदमाश द्वारा देर रात घर में घुसकर महिलाओं और नाबालिग बच्चियों को निशाना बनाया जाता था। इस पूरे मामले में कई सीसीटीवी फुटेज और क्षेत्र की कॉलोनियों में रहने वाले लोगों में काफी भय का माहौल बना हुआ था, जिसके कारण महिलाएं देर रात तक हाथों में डंडे लेकर गलियों में संयुक्त रूप से घूमती हुई भी नजर आती थीं, ताकि बदमाश कहीं पर भी दिखे तो उसे जल्द से जल्द पकड़ा जा सके और इसके लिए पुलिस द्वारा भी एक अलग से टीम गठित कर इस बदमाश को पकड़ने के लिए विभिन्न स्थानों पर दबिश दी जा रही थी। फिलहाल पुलिस को बदमाश को पकड़ने में सफलता मिली। बदमाश को बर्फानी धाम के नजदीक से पकड़ा गया, जिसे देर रात थाने ले जाया गया, जहां बदमाश के पूर्व के रिकॉर्ड भी सामने आए हैं। बदमाश पर पूर्व में 8 अपराध दर्ज हैं, जिनमें चोरी, घरों में घुसकर छेड़छाड़ करना जैसे तमाम अपराध दर्ज हैं। बदमाश का नाम श्रीकांत चतुर्वेदी (उम्र 26 वर्षीय) मूल निवासी ग्राम खमरिया थाना सीतापुर जिला सतना है। वह वर्तमान में विजयनगर के मालवीय नगर में रहता है और रात होते ही नंगे पैर घर से निकलकर वारदातों को अंजाम दिया करता था।

बदमाश देता था प्रकरण दर्ज कराने पर धमकी
लसूड़िया थाना क्षेत्र में ही रहने वाली एक महिला द्वारा पुलिस को शिकायत दर्ज कराई गई है कि वह अपने पति और बच्चे के साथ कमरे में सोई हुई थी कि तभी कोई अज्ञात बदमाश उनके पलंग पर आकर बैठ गया। जब महिला की नींद खुली तो देखा कि कोई बदमाश उनके पलंग पर बैठा है। महिला ने चीख-पुकार की तो बदमाश वहां से भाग खड़ा हुआ और जाते हुए कहा कि यदि मेरे खिलाफ किसी ने भी प्रकरण दर्ज कराया तो उसे जान से खत्म कर दूंगा। दूसरे मामले में एक युवती ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई कि वह ऊपरी मंजिल पर रहती थी और कमरे का दरवाजा बंद करना भूल गई, तभी रात 4 बजे एक बदमाश उसके कमरे में घुसा और जब वह सो रही थी तो उसे बुरी नीयत से छूने लगा, तभी उसकी नींद खुल गई। चिल्लाने पर परिजन उसके पास पहुंचे तभी बदमाश से भाग गया।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights