Hindustanmailnews

प्लेआॅफ से एक जीत दूर चेन्नई, दिल्ली दूसरों पर निर्भर, उरङ ने ऊउ को 27 रन से हराया

धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के प्लेआॅफ की ओर एक और कदम बढ़ा दिया है। टीम अब प्लेआॅफ से महज एक जीत दूर है। सीएसके ने बुधवार को मौजूदा सीजन के 55वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स पर 27 रन की आसान जीत हासिल की। चेपॉक में मिली इस जीत से चेन्नई के 12 मैचों के बाद 15 अंक हो गए हैं। टीम को 2 मुकाबले और खेलने हैं। देखें पॉइंट्स टेबल एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई ने टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 167 रन बनाए। जवाब में दिल्ली के बल्लेबाज 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 140 रन ही बना सके। खलील के 19वें ओवर में धोनी-जडेजा ने बनाए 21 रन पहली पारी के 19वें ओवर में खलील ने 21 रन दिए। इसी ओवर में धोनी ने 2 सिक्स और एक चौका लगाया। इससे चेन्नई को अच्छा फिनिश मिला और टीम ने 167 का आकड़ा छू लिया। इससे पहले टीम ने 18 ओवर में 139 रन ही बनाए थे। वार्नर बिना खाता खोले आउट दिल्ली टीम के टॉप रनस्कोर और कप्तान डेविड वार्नर बिना खाता खोले ही आउट हो गए। पहले ही ओवर में दीपक चाहर ने उन्हें आउट किया। इससे पॉवरप्ले में ही दिल्ली को खराब शुरूआत मिली और पहली 12 बॉल में महज 13 रन आए।
रन रेट के कारण हारी दिल्ली, लगातार विकेट भी गंवाए
​​​​​​​​​​​​​​टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी चेन्नई से शिवम दुबे ने मिडिल आॅर्डर पर सबसे ज्यादा 25 रन बनाए, जबकि ओपनर ऋतुराज गायकवाड ने 24 रन की पारी खेली। रायडु ने 23 रन का योगदान दिया। वहीं, अजिंक्य रहाणे और रवींद्र जडेजा ने 21-21 रन जोड़े। आखिर में धोनी ने 9 बॉल पर दो छक्कों और एक चौके से सजी पारी खेली। दिल्ली की ओर से मिचेल मार्श ने तीन विकेट झटके, जबकि अक्षर पटेल को दो विकेट मिले। 168 रन का टारगेट चेज करने उतरी दिल्ली की शुरूआत धीमी रही। टीम ने टॉप-3 विकेट 50 रन के अंदर गंवा दिए। ऐसे में बीच में मनीष पांडेय (27 रन) और राइली रूसो (35 रन) ने अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को शुरूआती झटकों से उबारा। हालांकि इस साझेदारी ने विकेट तो रोके, लेकिन तेज से रन नहीं बना सकी। इसके बावजूद ऐसा लगा रहा था कि यह जोड़ी मैच को रोमांचक बना देगी, लेकिन मनीष के बाद रूसो भी आउट हो गए। उसके बाद दिल्ली ने लगातार विकेट गंवाए। पथिराना ने 3 विकेट झटके, जबकि दीपक चाहर को 2 विकेट मिले।

पावरप्ले में दिल्ली
को लगे 3 झटके
पावरप्ले कॉन्टेस्ट में चेन्नई ने बाजी मारी। टीम ने शुरुआती 6 ओवर में एक विकेट पर 49 रन बनाए, जबकि दिल्ली ने 47 रन बनाने में तीन विकेट गंवा दिए।
पांडेय-रूसो की अर्धशतकीय साझेदारी
25 रन पर टॉप-3 विकेट गंवाने के बाद मनीष पांडेय और राइली रूसो ने चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। दोनों ने 59 बॉल पर 59 रन जोड़े। इस साझेदारी को पथिराना ने मनीष पांडेय को आउट कर तोड़ा।
दिल्ली को लगे
तीन झटके
168 रन का टारगेट चेज करने उतरी दिल्ली को पारी की पहली ही बॉल पर झटका लगा। टीम ने 6 ओवर में 47 रन बनाने में तीन विकेट गंवा दिए। कप्तान डेविड वॉर्नर जीरो, फिल सॉल्ट 17 रन और मिचेल मार्श 5 रन पर आउट हुए। टीम को दोनों झटके दीपक चाहर ने दिए।
औसत रही चेन्नई
की शुरुआत
चेन्नई की शुरुआत औसत रही। टीम ने पावरप्ले में एक विकेट खोकर 49 रन ही बनाए।
डेवेन कॉन्वे 10 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें अक्षर पटेल ने चलता किया।
मार्श की मास्टर
क्लास गेंदबाजी
मिचेल मार्श ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 3 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट लिए। मार्श को आखिरी दो विकेट 20वें ओवर में मिले। इनमें जडेजा और धोनी शामिल रहे।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights